13.30 करोड़ लागत की नोठा, बरोदिया-चंद्रापुर व बीजरी-सागोनी जलाशय योजनाओं की निविदा प्रक्रिया संपन्न, निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर जलसंसाधन विभाग मप्र ने खुरई विधानसभा की तीन जलाशय परियोजनाओं को 13.30 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृती जारी की है। जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आपके विधानसभा क्षेत्र की तीन जलाशय परियोजनाओं को 13.30 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृती के साथ निविदा आमंत्रित की जाकर निर्माण एजेंसी तय कर दी गई है।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट द्वारा मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार 705.93 लाख लागत की नोठा जलाशय एवं नहर योजना, 236.97 लाख की बरोदिया चंद्रापुर जलाशय योजना और 387.11 लाख लागत की बीजरी -सागोनी जलाशय योजना की प्रशासकीय स्वीकृती, निविदा प्रक्रिया संपन्न होने के साथ निर्माण एजेंसी तय हो चुकी है, तीनों योजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।
उक्त योजनाओं के अंतर्गत नोठा जलाशय एवं नहर योजना में ग्राम अण्डेला, नोठा, गंगऊ, मांदरी व पलेथनी को, बरोदिया चंद्रापुर जलाशय योजना में बरोदिया चंद्रापुर व झीकनी ग्राम को एवं बीजरी-सागोनी जलाशय योजना में बीजरी व पड़रई ग्राम को लाभ मिलेगा।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें