Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संत श्री रावतपुरा सरकार 12 जनवरी को मालथौन के गौधाम आएंगे▪️3.36 करोड़ के झील संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का होगा लोकार्पण


संत श्री रावतपुरा सरकार 12 जनवरी को मालथौन के गौधाम आएंगे
▪️3.36 करोड़ के झील संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का होगा लोकार्पण



 मालथौन। गुरूवार को अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) मालथौन के गऊधा धाम में किए गए झील संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से गऊधा धाम में नगर परिषद मालथौन द्वारा 3.36 करोड़ की लागत से झील संरक्षण योजना अंतर्गत गौधाम झील का संरक्षण और सौन्दर्यीकरण कार्य कराया गया है, जिसका दिनांक 12 जनवरी 2023, गुरूवार को लोकार्पण होना है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से कार्यक्रम में पधारने का आव्हान किया है।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive