Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में 11000 श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन 10 जनवरी को

श्री पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में 11000 श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन 10 जनवरी को 

सागर। श्री पीपलेश्वर हनुमान मंदिर होटल वरदान में चल रहे 11000 (ग्यारह हजार) श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन हवन प्रसादी सहित मंगलवार 10 जनवरी 2023 को 12बजे होगा। 
 


 उल्लेखनीय है कि बागेश्वर पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रेरणा से 31 दिसम्बर 2022 को वरदान होटल स्थित श्री पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में यह अनुष्ठान प्रारंभ हुआ था। पं. नीरज वैद्य ने जानकरी देते हुए कहा कि भक्तवृंदों ने ग्यारह दिनों में प्रभु सेवा में बारह हजार से अधिक चालीसा पाठ समर्पित कर कार्यक्रम सफल बनाया। अनुष्ठान संकल्पकर्त्ता सबलोक परिवार ने हवन-पूजन में शामिल होने व प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित करने का निवेदन किया है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive