Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपना जीवन देखकर सुधार सकते हैं- पं रसराजदास महाराज


भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपना जीवन देखकर सुधार सकते हैं- पं रसराजदास महाराज


सागर.  पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस  कथा व्यास श्री रसराज दास महाराज ने कहा कि भगवान की सभी कथायें मंगलमय होती हैं।  कथा एक दर्पण है और दर्पण में झूठ नहीं दिखता, जो होता है वही दिखता है। उन्होंने कहा कि भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपने जीवन को देखकर इसमें जो भी गड़बड़ है, उसे सुधार सकते हैं। शनिवार को कथा में सागर विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे और व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया। विधायक ने कहा कि संतों के कारण नई पीढ़ी संस्कृति से जुड़ रही है। यह अच्छी बात है। विधायक ने हनुमानजी मंदिर के लिए 3.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर पार्षद शिवशंकर यादव व दिनेश दुबे ने उनका स्वागत किया।
 संगीतमय कथा में महाराज ने कहा कि दो बातों को जीवन में नहीं भूलना चाहिए।  एक मौत और दूसरा भगवान को। मनुष्य तन केवल खाने पीने और सोने के लिए नहीं मिला है।  भगवान् के भजन के लिए मिला है l हम सभी को जिज्ञासु होना चाहिए,आज जिज्ञासु लोग कम हैं । कोई भी संत मिल जाए तो हमें उनसे अपने कल्याण के बारे में पूछना चाहिए।  
उन्होंने कहा कि भागवत में शुकदेव जी महाराज कहते हैं कि आज लोगों को अपने कल्याण की चिंता नहीं है। उनका ज्यादातर समय खाने और सोने में जा रहा है।  भगवान् के भजन के लिए समय नहीं निकाल पा रहे । अगर हम सभी को पता हो जाए कि हमारी मौत कुछ ही पल में होनी है तो हम भयभीत हो जायेंगे और मौत के भय से भजन करने लग जायेंगे। भय से भजन नहीं होता है।  भजन की कुछ मर्यादा है। उन्होंने कहा कि  हमारी संगति अच्छी होनी चाहिए।  हमारा भोजन और पहनावा सात्विक तथा वेशभूषा अच्छी होनी चाहिए।  अपनी इन्द्रियों को जीत लो। इन्द्रियों को भोग में न लगाकर भगवान् के भजन में लगाओ तभी जीवन की सार्थकता है।


Share:

राहुल गांधी सपने अच्छे से देख लेते है......कोई बुराई नही है लेकिन कांग्रेस की हालत एमपी में बुरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

राहुल गांधी सपने अच्छे  से देख लेते है......कोई बुराई नही है लेकिन कांग्रेस की हालत एमपी में बुरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में  कांग्रेस की एमपी में जीत का दावा किया किया है।  इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह एक बयान में कहा है कि  कि राहुल गांधी सपने अच्छे से देख लेते है। राहुल को यह पता होना चाहिए की अभी जो सर्वे हुआ है उसमे कांग्रेस को मात्र 54 सीटे मिल रही है।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने बयान में कांग्रेस की ऐसी ही बुरी हालत की ओर इशारा किया है। लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की हालत खराब है। उन्होंने कहा की  राहुल गांधी के नेतृत्व में जैसी पराजय देश भर में कांग्रेस की हुई है वैसी ही बुरी पराजय 2023 के चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की होगी।सर्वे से यह साफ पता चलता है। 




उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सपने अच्छे देख लेते हैं और सपने देखने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन एमपी में कांग्रेस की बुरी हालत होगी। 
यहा बता दे राहुल गांधी ने कहा है कि एमपी में कांग्रेस स्वीप करेगी। भाजपा कही दिख नही रही है। आप लिख लो गारंटी से कहता हूं।


_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की सागर में हेल्प डेस्क बनी,विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की सागर में हेल्प डेस्क बनी,विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ



सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय की हेल्थ सेंटर का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में किया गया है। इस हेल्प डेस्क का काम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना रहेगा जिसमें माइग्रेशन, परीक्षा फाॅर्म की लिंक ओपन करवाना, अंकसूची में किसी भी प्रकार की त्रृटि को दूर करना, खेल प्रमाण-पत्र प्राप्त करना, विथहेल्ड परिणामों को सुधरवाना एवं महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड वि.वि. से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करवाना रहेगा। यहां बता दें कि सागर जिले के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए छतरपुर जाना पड़ता था। अनेकों बार वे वहां रुककर समस्या समाधान करते थे। इस बड़ी समस्या जिससे विद्यार्थियों को धन और समय का नुकसान उठाना पड़ रहा था।
 हेल्प डेस्क के शुभारंभ अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने याद दिलाते हुए कहा किमुझे याद है उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के सागर प्रवास के दौरान विद्यार्थियों द्वारा यह मांग उठाई गई थी। मेरा भी सुझाव था कि सागर में विश्वविद्यालय का हेल्प सेंटर बनाया जाए। विभागीय मंत्री मोहन यादव ने भी घोषणा की थी इसके लिए मैनें उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति से चर्चा कर हेल्प सेंटर अविलंभ शुरू करने के लिए प्रयास किए थे। आज सुबह ही विधायक जैन  ने हेल्प सेंटर के शुभारंभ के पूर्व महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति टीआर थापक से चर्चा कर हेल्थ सेंटर में स्टाफ संबंधी समस्या पर चर्चा की,जिसके लिए उन्होंने अविलंब स्टाफ नियुक्त करने की सहमति दी और उसका निराकरण होने के बाद  हेल्प सेंटर का शुभारंभ किया गया। 
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप अतिरिक्त संचालक डॉक्टर जी एस रोहित, प्राचार्य प्रवीण शर्मा, संजीव दुबे, प्रासुख जैन, श्रीकांत जैन, अमर जैन, शालीन सिंह, भावना यादव, मनीष चौबे, रितेश तिवारी, कमल जैन, विकास केशरवानी, अमित तिवारी, पुरुषोत्तम चौरसिया, उमाकांत स्वर्णकार, राकेश लारिया, अभिषेक नामदेव, शैलेंद्र नामदेव, अमन गौतम, नीरज यादव, सुमित यादव, चंद्र प्रकाश पांडे, नितिन साहू उपस्थित रहे।



_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: नाबालिग के अंधे कत्ल और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास▪️प्रकरण में कोई चश्‍दीद साक्षी नहीं था, डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा

SAGAR: नाबालिग के अंधे कत्ल और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
▪️प्रकरण में कोई चश्‍दीद साक्षी नहीं था, डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा

सागर । अंधे कत्ल के जघन्य सनसनीखेज प्रकरण में नाबालिग की नृशंष हत्या करने वाले आरोपी अमान पिता घनश्याम पटैल थाना-सुरखी को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की घारा-376,(1), 302, भादवि एवं 5 क्यू /6 , 5 आर /6 पाक्सों एक्ट एवं अनु.जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा-3(2)(अ)  के तहत आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की । 
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी मृतिका के पिता ने थाना चौकी बिलहरा में रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी लड़की को काई व्यक्ति बहला फुसलाकर  ले गया है एवं अमान पटैल नामक व्यक्ति द्वारा उसकी लड़की को भगा ले जाने का संदेह व्यक्त किया। अपहर्ता लड़की के विस्तर के नीचे से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमे उसकी लड़की द्वारा आरोपी अमान पटैल के साथ घर जाने के संबंध में लेख किया था । आरोपी अमान पटैल को दस्तयाब कर पूछताछ पर अपहर्ता लड़की को भगा ले जाना एवं अपने साथी प्रीतम पटैल के साथ मिलकर बारी-बारी से बलात्कार करना एवं कुल्हाड़ी मारकर लड़की की हत्या करना एवं उसके शव को पहाड़ी पर छिपा देना बताया। आरोपी की निशानदेही पर मृतिका का शव बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कराया गया। थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर चौकी-बिलहरा जिला-सागर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा-452, 354, 294, 323(दो शीर्ष), 506(भाग-2), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 9(उ)/10 (दो शीर्ष) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। प्रकरण में कोई चश्मदीद साक्षी नहीं था एवं प्रकरण परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर आधारित था विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा परिस्थतियों की श्रंखला को जोड़  एवं वैज्ञानिक साक्ष्य डी.एन.ए. रिपोर्ट के आधार पर विधिवत रूप से अभियोजन मामले को संदेह से परे प्रमाणित किया । यहॉ उल्लेखनीय है कि मृतिका 05 माह से गर्भ से थी और आरोपी द्वारा मृतिका के साथ बलात्कार कर बर्बरतापूर्वक पीड़िता का चेहरा कुचलकर हत्या कारित की गई थी एवं उसके कपड़ों को जलाकर  साक्ष्य छुपाया गया था । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने अभियोजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्त अमान पटैल को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है। प्रकरण की विवेचना तत्‍कालीन थाना प्रभारी सुर्खी आर.पी.कुसमाकर एवं सी.एस.पी रवि चौहान के द्वारा की गई एवं प्रकरण के निराकरण में आरक्षक क्र. 1791 पवन पटैल एवं आर.क्र. 252 रामरमन कुर्मी द्वारा विचारण के दौरान विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

        
_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar. रेडियो को विस्फोटक बम बनाकर पार्सल के द्वारा डॉक्टर रीतेश दीक्षित की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Sagar. रेडियो को विस्फोटक बम बनाकर पार्सल के द्वारा डॉक्टर रीतेश दीक्षित की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास 

।      ▪️डा रितेश दीक्षित
    

सागर । सागर के बहुचर्चित मामले में आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू द्वारा अन्य आरोपियो के साथ मिलकर षड़यंत्रपूर्वक जिलेटिन राड डेटोनेटर पटाखा की बारूद से एफ.एम.रेडियो को विस्फोटक बनाकर उसे पार्सल के द्वारा फरियादी के घर उसे जान से मारने की नियत से भेजकर उसके पुत्र डाक्टर की हत्या एवं अन्य 02 आहतगण को गंभीर उपहति कारित करने वाले आरोपीगण को न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर श्री शिवबालक साहू की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू को 302 भा.दं.सं. के तहत आजीवन कारावास कारावास तथा 10,000/-रू. अर्थदण्ड, धारा-307 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा  10,000/-रू. अर्थदण्ड ,धारा 436 भादवि में 05 का वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5000/- रू. अर्थदण्ड एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा- 03 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10,000/-रूपये अर्थदण्ड एवं आरोपी मूलचंद, सुनील एवं राजकुमार को भादवि की धारा-302 में आजीवन कारावास तथा 5,000/- रूप्ये अर्थदण्ड तथा धारा-307 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5,000/-रू. अर्थदण्ड ,धारा 436 भादवि में 02 का वर्ष का सश्रम कारावास तथा 2000/- रू. अर्थदण्ड एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा- 06 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5,000/-रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया गया एवं एक अन्य आरोपी राजेश पटैल को संदेह का लाभ देते हुये दोषमुक्त किया गया। मामले की पैरवी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की। 

ये रहा घटनाक्रम
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 25.01.2018 को फरियादी पोस्ट आफिस सागर के अधीक्षक के.के.दीक्षित द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनॉक 24.01.2018 को मेरे सहायक अधीक्षक ने मेरे नाम का एक पार्सल प्राप्त कर ड्राइवर के माध्यम से मेरे घर भेजा था जो करीब सुबह 11ः00 बजे भेजा था पार्सल 23.01.2018 को बुक किया गया था जिसे खोलकर देखने पर उसमे एक नीले रंग का एफ.एम.रेडिया था जिसे घर पर रख दिया था और शासकीय कार्य से बाहर चला गया था 25.01.2018 को प्रातः 9ः30 बजे मै अपने मकान की तीसरी मंजिल पर था दूसरी मंजिल पर मेरा पुत्र रीतेश और रिश्तेदार विजय और देवसिंह थे पुत्र द्वारा एफ.एम.रेडियो को चालू करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से कनेक्ट किया तभी एम.एम.रेडियो में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया जिससे मेरा पुत्र रीतेश और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको मै पड़ोसियो की मदद से इलाज के लिये सागर श्री अस्पताल ले गया आवेदन पत्र पर से अस्पताल मे देहाती नालसी लेख कराई गई जिस पर से ंथाना पदमाकर द्वारा अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध धारा-307 भादिव एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम लेख अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना पदमाकर में असल अपराध 30/18 पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया । घटना स्थल से गत्ते के टुकड़े पार्सल पैकिंग का पता लिखा कपड़ा ,पार्सल पैंकिंग जिसमें पता एवं चार मिनिट सुनकर स्नेह आर्शीवाद प्रदान करे लिखा था एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । घटना स्थल से एफएसएल की टीम और फिंगर प्रिंट टीम द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित की गई । फरियादी के घर भेजा गया पार्सल सिटी पोस्ट ऑफिस नमक मंडी से भेजा था जहॉ से पोस्ट ऑफिस का रिकार्ड जब्त किया गया वहॉ लगे सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर संदेही बबलू लुहार से पूछताछ की गई तथा उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू एवं राजेश से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान हेमंत ने बताया कि उसको गबन के मामले में फसाये जाने की बुराई के कारण के.के.दीक्षित को जान से मारने की नियत से बाजार से एफ.एम.रेडियो, बारूद, छर्रे खरीद कर राजकुमार लोधी के माध्यम से सुनील साहू से डेटोनेटर एवं जिलेटिन राड प्राप्त कर रेडियों का मटीरियल अलग कर उसमेे उक्त सभी सामग्री रख उसे बम बनाकर पार्सल के द्वारा राजेश एवं बबलू के माध्यम से सिटी पोस्ट ऑफिस से बुक कराकर फरियादी के घर भेजा गया था विवेचना के दौरान सभी आरोपीगण से पूछताछ की गई । हेमंत से एफ.एम.रेडियो मोबाइल फोन और गूगल में सर्च कर बम बनाने हेतु सर्किट डायग्राम जप्त किया गया अन्य आरोपियों से मेमोरेण्डम जब्ती की कार्यवाही की गई एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर विवेचना उपरांत  थाना-पदमाकर ने धारा -302, 120बी, 201, 436, 307 भा.दं.सं. एव ंविस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा-06 व 3/4 के तहत आरोपीगण के अभियोग पत्र तैयार कर माननीय के समक्ष पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा 45 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया व करीब 125 दस्तावेजो को प्रदर्शित कराया गया एवं अन्य सामग्री व संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। बहस के दौरान महत्वपूर्ण तर्क एवं  न्यायिक दृष्टांत प्रस्तु किये गये जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर श्री शिवबालक साहू की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपीगण को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


        

Share:

सागर के आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित

सागर के  आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित


सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बाघराज वार्ड निवासी आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सिल्वर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
विगत 2 वर्षों से पंडापुरा बाघराज वार्ड सागर निवासी सीताराम (कक्का) पटेल के छोटे पुत्र आनंद पटेल जो आई.टी. वी. पी. में सैनिक के पद पर पदस्य है।

 इनकी पदस्थापना उत्तराखंड में स्पोर्ट कोटा 1 इन्हें हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्वर मेडल से सम्मानित किया । 


आनंद पटैल सिल्वर मेडल प्रदान किये जाने पर मा. विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल,अमन चौरसिया पुरव्याऊ, विशाल खटीक पार्षद,शिवराज शुक्ला, गोलू रिहारिया, गोलू कोरी पार्षद,लक्ष्मण पटेल ,गोकल पटेल,मुन्नी पटेल, राकेश पटेल,संतोष (कलू) पटेल,गब्बर पटेल,रामचरण पटेल,मोनू पटेल,जित्तू सभी वार्डवासियों सहित परिवार के सभी लोगों ने आनंद पटेल के घर पहुँच कर सीताराम पटेल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : राशन दुकान के विक्रेता व सहायक विक्रेता पर FIR दर्ज

SAGAR : राशन दुकान के विक्रेता व सहायक विक्रेता पर FIR दर्ज


सागर 31 दिसंबर 2022।सार्वजानिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर  श्री दीपक आर्य के आदेश पर अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविन्द दुबे के निर्देशन में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की लगातार सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रहली चारू जैन के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान चांदपुर की जांच 26 दिसंबर को की गई, जिसमें पाया गया कि विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में हितग्राहियों के आधार सत्यापन कराकर उन्हें राशन नहीं दिया गया। दुकान के भौतिक सत्यापन में गेहूं 138.08 क्विंटल कम, चावल 24.01 क्विंटल कम, शक्कर 27.80 किलो अधिक, नमक 13.38 क्विंटल कम व मोटा अनाज (ज्वार) 0.75 क्विंटल अधिक पाया गया। जिसका बाजार मूल्य कुल 526831 रूपये है उनकी इन अनियमितताओं के कारण कलेक्टर श्री आर्य की अनुशंसा पर शासकीय उचित मूल्य दुकान चांदपुर के विक्रेता रमेश तिवारी व सहायक विक्रेता विवके नारायण तिवारी के विरूद्ध थाना रहली में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406, 409, 420, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह का हुआ समापन


कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह का हुआ समापन


सागर।31.12.2022। कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह जो कि 25 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था आज उसका साल के अंतिम दिन समापन हुआ जिसमें सुभाषनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर सभी सेवादल के परिजनों ने वृद्धों के बीच पहुंच कर मिष्ठान खिलाकर और कंबल वितरित करके उन सबका आर्शीवाद लिया।
तत्पश्चात नागेश्वर मंदिर और ढूंढा बली मंदिर के करीब बैठे निसहाय और बेसहारा वृद्धजनों को कंबल वितरण कर उनका इस कड़ाके की ठंड में कष्ट दूर करने का छोटा सा प्रयास किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का प्रमुख मोर्चा संगठन है सही मायने मे यह कांग्रेस की रीढ़ है,ऐसे निस्वार्थ कार्यों से,जो राजनीति से परे है, उससे गर्व और आत्मसंतुष्टि का अहसास होता है।



पूर्व पार्षद महेश जाटव ने कहा कि सेवादल का यह दिवस बुजुर्ग सम्मानित लोगों की सेवा कर जो कांग्रेस की परिपाटी रही है उसको आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के आयोजक और शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता,बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय, लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटेल,दीपांश बिल्थरे,मुकुल शर्मा,दानिश तिवारी,अंकुर यादव,शौर्य जडिया,लल्ला यादव,अमित लडिया आदि उपस्थित रहे।



_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस ने जगदीश यादव हत्याकांड के विरोध में निकाला विशाल मशाल जुलूस


कांग्रेस ने  जगदीश यादव हत्याकांड के विरोध में निकाला विशाल मशाल जुलूस




विगत दिवस भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा कोरेगांव मकरोनिया निवासी स्व. जगदीश उर्फ जग्गू यादव की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या के विरोध में तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ ही पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन, जांच कमेटी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने,जिला कांग्रेस के महामंत्री राम कुमार पचौरी, ननि.नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव आदि कांग्रेसजनों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में स्थानीय रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटैल की प्रतिमा से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया जो मुख्य मार्गों से होता हुआ मकरोनिया चौराहे स्थित वीरांगना रानी अवन्ति बाई की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।

इस दौरान जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार की कलई उस वक्त खुल गई जब सागर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा की कोरेगांव निवासी स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव की निर्मम हत्या पर चुप्पी साधे रखना अपराधियों को उनका मौन संरक्षण देना प्रतीत होता हैं। उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटनाओं को कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी और दोषियों पर कार्यवाही और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये लगातार संघर्षरत रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया आभार मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी ने माना।मशाल जुलूस में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे,पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, दुलारे यादव, रेखा चौधरी,राकेश राय,दीपक दुबे, प्रदीप गुप्ता, जितेन्द्र रोहण, मुकुल पुरोहित, सुरेन्द्र सिंह, रामाकांत यादव,जिपं. सदस्य शारदा खटीक,आर.आर पारासर, शरद राजा सेन,एड.धन सिंह अहिरवार, सिंटू कटारे,शरद पुरोहित,राहुल चौबे, फिरदोष कुरेशी,कमल रैकवार,भैय्यन पटैल,हेमराज रजक,अमोल सिंह, सुधीर तिवारी, जितेन्द्र यादव, महेन्द्र साहू, रोशन अनुरागी,अजय अहिरवार,आनंद यादव, अजित लोधी,चमन अंसारी,मनोज पवार, ठाकुर दास कोरी, बलराम साहू,कमल चौधरी,महेश जाटव, अभिषेक पाठक,महेश सेन,जैद खान, चक्रेश रोहित,सुनील सिंह,अबरार सौदागर, लल्ला यादव, सुदीप पटैरिया,आनंद हेला, हीरालाल चौधरी, गोपाल खटीक, एड.वीरेन्द्र राजे,दीपक कुर्मी, कल्याण सिंह, राजेन्द्र साहनी,वीरेन्द्र राजे,संजय रोहिदास, देवराज तिवारी, दुर्गेश अहिरवार,देवेन्द्र चौधरी, अक्षत कोठारी, अं उहकुर यादव,अजय बमदेले, सलमान खान, हर्षित तिवारी,मजहर हासमी,राहुल     अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

_____________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मकरोनिया हत्याकांड:: जगदीश यादव के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह, ▪️दो लाख की व्यक्तिगत सहायता राशि सौंपी, कहा- आरोपी माफिया हैं, उनकी अवैध संपत्ति नष्ट होगी

मकरोनिया हत्याकांड::  जगदीश यादव के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह, 
▪️दो लाख की व्यक्तिगत सहायता राशि सौंपी, कहा- आरोपी माफिया हैं, उनकी अवैध संपत्ति नष्ट होगी


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मकरोनिया में विगत दिनों हुई हत्या की वारदात में मृतक जगदीश यादव के निवास पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और दो लाख रुपए की व्यक्तिगत सहायता राशि सौंपी। 

मंत्री श्री सिंह ने मृतक जगदीश यादव के मकरोनिया कोरेगांव स्थित निवास पर पहुंच कर उनके पिता पूरनलाल यादव और मां विश्वैबाई यादव से मुलाकात की। मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आपके दुख में हम सब आपके साथ हैं। उल्लेखनीय है कि कल ही यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए की सहायता की घोषणा की थी जिसे आज क्रियान्वित कर दिया। 

मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और अवैध गतिविधियों को देखते हुए उन्हें माफिया की श्रेणी में रखा गया है और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप आरोपियों की अवैध संपत्ति को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।
शासन से मंजूर हुए 3 लाख : प्रदीप लारिया

नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने  कहा कि काग्रेंस इस दुख की घड़ी में भ्रामक राजनीति न करे। श्री लारिया ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने का काम नहीं करते। मेरे द्वारा पीड़ित परिवार को शासन स्तर से 03 लाख की राहत राशि स्वीकृत कराई। काग्रेंस सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करती है।पीड़ित पक्षकार को कुछ सहानुभूति प्रदान करने का कोई प्रयास काग्रेंस के नेताओं द्वारा नहीं किया गया। 
मृतक के निवास पर सांत्वना देने मंत्री श्री सिंह के साथ विधायक प्रदीप लारिया, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, संतोष रोहित भी पहुंचे।



_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर में पत्रकारों पर दर्ज किये गए झूठे मामलों में गृह मंत्री ने दिए पुनःजांच के आदेश

सागर में पत्रकारों पर दर्ज किये गए झूठे मामलों में गृह मंत्री ने दिए पुनःजांच के आदेश 


सागर। सागर में लगातार पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है, जिससे पत्रकारों में शासन प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। शुक्रवार को प्रवेश संवाद के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को झूठे प्रकरणों के सम्बन्ध ज्ञापन सौपा। श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सागर में पत्रकारों के खिलाफ लगातार झूठे मामले दर्ज करने का षड्यंत्र चल रहा है। हाल ही मेरे खिलाफ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में निश्चेतना विभाग के प्रोफेसर डॉ. सर्वेश जैन द्वारा गोपालगंज थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस ने बगैर जांच और प्रमाण के एक तरफा प्रकरण दर्ज कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले मेरा बयान तक लेना उचित नहीं समझा। गृहमंत्री से मांग की है कि मामले में फिर से जांच की जाए और झूठा प्रकरण दर्ज कराने वाले पर मामला दर्ज हो। इस प्रकार के कई और मामले सामने आ चुके हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस मामले में सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि पत्रकारों पर दर्ज मामलों की पुन:विवेचना की जाए और झूठे प्रकरण दर्ज कराने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो।
Share:

कथा सुनने से वासनाएं मिट जाती हैं- रसराजदास महाराज


कथा सुनने से वासनाएं मिट जाती हैं- रसराजदास महाराज



 सागर. पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदासजी महाराज के शिष्य कथा व्यास रसराजदास महाराज ने कहा कि जिस मनुष्य का मन भगवान् की कथा में लग जाए उसे मोक्ष मिलना निश्चित है, कथा सुनने से सभी वासनाएं मिट जाती हैं। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण ही भगवान् की प्राप्ति करा सकती है। भागवत जी में वर्णन है कि जो सुबह शाम भगवान् के 24 अवतारों के नाम लेता है उसके सारे दुःख मिट जाते हैं।
उन्होंने कहा की कलयुग में थोड़ा सा भी भजन करने से भगवान के दर्शन संभव हैं। संत श्री नामदेव जी महाराज को 72 वार भगवान के दर्शन हुए। सभी युगों में कलयुग ही एक ऐसा युग है जिसमें थोड़ा सा भजन करने से ही भगवान की कृपा बरसने लगती है।  
महाराज ने कहा कि वेदव्यास जी ने सभी वेद लिख दिए लेकिन फिर भी उनको शांति नहीं मिली, क्योंकि उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के गुण नहीं लिखे थे।  जब उन्होंने भागवत जी की रचना की तब जाकर उनको शांति मिली। उन्होंने कहा कि वेदव्यास जी ने सभी वेदों के सार को भागवत जी में समाहित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह भ्रान्ति है कि घर में महाभारत नहीं रखना चाहिए बल्कि हर घर में महाभारत ग्रन्थ रखना चाहिए। इससे घर में झगड़े झंझट समाप्त हो जाते हैं। सभी को महाभारत का अध्ययन भी करना चाहिए l उन्हाेंने कहा कि जिसके जीवन में संतो की कृपा हो जाए, उसके सभी दोष मिट जाते हैं, उसका जीवन हीरे की तरह चमक जाता है।  संत सेवा से ही मनुष्य का कल्याण होता है और साधु की संगति से कभी हानि नहीं होती। जिसके जीवन में संत आ जायें तो उसका मंगल ही मंगल है।


Share:

सरकार की योजनाओं को नीचे तक ले जाने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों की : विष्णुदत्त शर्मा▪️सागर में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर

 सरकार की योजनाओं को नीचे तक ले जाने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों की : विष्णुदत्त शर्मा

▪️सागर में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर


सागर। 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 17 करोड़ वोट मिले थे। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 23 करोड़ वोट मिले। 5 वर्षों में हमारे 6 करोड़ वोट बढे। इसका मुख्य कारण हमारी सरकार की गरीब कल्याण की योजनाएं, जिन्होंने गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं नीचे तक पहुंचे, इसकी सबसे अधिक जिम्मेदारी अगर किसी की है तो वह हमारे नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को सागर के भाजपा कार्यालय में आयोजित नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कही। सत्र को प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोपाल भार्गव,  भूपेन्द्र सिंह,  गोविन्दसिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दिवंगत माता जी श्रीमती हीरा बा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रशिक्षण वर्ग के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने जिला कोर ग्रूप की बैठक में पदाधिकारियों से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।


जनता ने आपको चुना, आप भाजपा की ताकत

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रशिक्षण वर्ग में कहा कि सरकार और जनता के बीच हमारे जनप्रतिनिधि सेतु है। जनता ने उन्हें समर्थन दिया, उनके व्यवहार और सक्रियता पर विश्वास व्यक्त किया। आप भारतीय जनता पार्टी की ताकत है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि की पहली जिम्मेदारी है कि वह जनता के प्रति उनके अनुरूप कार्य और व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा दल बना है, तो वह हमारी नीतियों और विचारधारा के कारण। पार्टी कार्यकर्ता के नाते आपके व्यवहार से संगठन की छवि बनती है। उन्होंने कहा कि आप चुने हुए जनप्रतिनिधि है। सैद्धांतिक तौर पर जनता और संगठन के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है ? यह प्रशिक्षण वर्ग में सीखने को मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश भर में हो रहे प्रशिक्षण वर्ग की सराहना करते हुए कहा कि अलग अलग श्रेणी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का मंडल, जिला स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हो रहे है। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। 



बूथ पर 51 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन तंत्र जिस तरह उपर से लेकर बूथ स्तर तक सक्रिय रहता है। ठीक उसी तरह केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार और नगर सरकार की इस श्रृंखला को मजबूत बनाते हुए हमें विकास कार्याे और योजनाओं को नीचे तक क्रियान्वित करना है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा ने प्रत्येक मंडल में खिलते कमल के आयोजन कर नौजवानों को जोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी खेलों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने की बात कही है। श्री शर्मा ने प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट बढाने की बात करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ ही हम पार्टी के कार्यकर्ता है। हमें सरकार की योजनाएं क्रियान्वयन के साथ ही अपना बूथ मजबूत करके चलना है। एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते हमें अपने प्रत्येक बूथ पर 10 नए कार्यकर्ताओं जोड़कर 51 प्रतिशत वोट शेयर के लक्ष्य को प्राप्त करना है। 


विधानसभा और लोकसभा में भाजपा इतिहास बनायेगी

श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और राज्य में सरकार है। हमारे कामों से विरोधी दल घबराए हुए है। हमारी विचारधारा की बढती यात्रा से देश विरोधी ताकतें झूठ बोलकर भ्रम फैलाने में लगी है। इन ताकतों को हमें जवाब देना है। झूठ बोलने वाली इन ताकतों को प्रत्येक बूथ और वार्ड में विकास कार्यों और हमारी योजनाओं के बल पर जवाब दें। वार्ड स्तर पर सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी से जोड़े। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग के 99 पार्टी कार्यकर्ता पार्षद का चुनाव जीते है। यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी को हर वर्ग का विश्वास प्राप्त हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह नगरीय निकाय और ग्रामीण निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का इतिहास रचा। ठीक उसी तरह 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत का इतिहास बनायेगी। 

प्रशिक्षण वर्ग की विषय प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुये जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी जिलो में नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है। प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य उद्देश्य आपको संगठन की रीति-नीति एवं विचार के साथ आपके अंदर की सामाजिक, राजनैतिक क्षमताओं का प्रसार करना है सदैव ही भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर कार्यकर्ताओं का निर्माण करती है।  



मध्यप्रदेश केंद्र की सभी योजनाओं को लागू करने में सबसे आगे रहने वाला राज्य : भूपेंद्र सिंह

प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सत्र में बढ़ता भारत, बढता मध्यप्रदेश विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश केंद्र की सभी योजनाओं को लागू करने में सबसे आगे रहने वाला राज्य है। स्ट्रीट वेंडर योजना, स्वच्छता मिशन, शहरी प्रधानमंत्री आवास निर्माण, कृषि उत्पादकता वृद्धि, सिंचाई और सड़कों की उपलब्धता, जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर टोंटी से पानी की उपलब्धता सभी में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है। हर जिले में मेडीकल कालेज खोल कर डाक्टरों की कमी दूर करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। आयुष्मान भारत कार्ड से हर नागरिक को 5 लाख के मुफ्त उपचार योजना से करोड़ों गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। 

सरकार और संगठन और जनमानस में बेहतरीन समन्वय बनाकर कार्य करें - गोपाल भार्गव

प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय सत्र में केबीनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भाजपा सरकारों की कल्याणकारी योजनायें अन्त्योदय से नगरोदय विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में किसी भी पार्टी की सरकार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाने का काम नहीं किया लेकिन वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपनी रीति नीति एवं विचारधारा पर चलकर और सर्व कल्याण के ध्येय वाक्य को पूरा करते हुए लोगों को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सरकार और संगठन और जनमानस में बेहतरीन समन्वय बनाकर कार्य करें।


पार्षद का चुनाव कठिन : मंत्री गोविंद राजपूत

कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पार्षद का चुनाव सबसे कठिन चुनाव होता हैं इस प्रशिक्षण वर्ग में कुछ जन प्रतिनिधि ऐसे होंगे जो पहली बार जीत कर आए होंगे मैंें उन सभी से आग्रह करता हूं आपके पास अधिकार सीमित हैं परंतु इन सीमित अधिकारों में हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर उनकी अपेक्षाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है हमें पूरा भरोसा है आप सभी इस प्रशिक्षण वर्ग से मिले सारगर्भित ज्ञान को आत्मसात कर जनमानस के बीच एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी छवि स्थापित करेंगे।


अलग अलग सत्रों को पार्टी नेताओं ने किया संबोधित

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने विचार, कार्यपद्धति एवं हमारा समन्वय विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सतत प्रतिपल और प्रतिक्षण प्रशिक्षण की पद्धति में बना रहता है। कार्यकर्ता प्रशिक्षण के माध्यम से पार्टी की रीति नीति विचारधारा कार्यपद्धति और अपनी कार्यकुशलता के साथ-साथ समूचे समाज से समरसता एवं समन्वय बनाकर कार्य करता है। 


नरियावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने लोक व्यवहार विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए सत्ता सेवा का माध्यम है। पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव के साथ जनसेवा में लगे रहे। यही हमारी विचारधारा और अंत्योदय का लक्ष्य है। सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सह संयोजक श्री शिशिर बड़कुल ने सोशल मीडिया एवं मीडिया की भूमिका पर संबोधित करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्माे पर निरंतर सक्रिय रहते हुये संगठन और सरकार की बात प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

प्रशिक्षण वर्ग के समारोप सत्र मे विधायक शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुये कहा कि पार्षद प्रजातांत्रिक व्यवस्था की हमारी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है और इनके प्रशिक्षण का कार्य प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में आयोजित किये जा रहे है। हम सभी गौरवशाली है यह हमारे इस प्रशिक्षण वर्ग में हम सभी को मान. प्रदेश अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।


कार्यकर्ताओं के लिये प्रशिक्षण अति आवश्यक है क्योंकि प्रशिक्षण के अभाव में कभी-कभी कार्यकर्ता अपने उद्देश्य एवं संगठन की रीति-नीति से भटक जाते है। इसलिये भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है।

प्रशिक्षण वर्ग का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार श्री प्रशिक्षण वर्ग संभाग प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र पाठक ने व्यक्त किया।
उद्घाटन सत्र में सागर जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र पाठक, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, डॉ. प्रभुदयाल पटेल, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, जिला प्रशिक्षण प्रभारी श्री श्याम तिवारी, महामंत्री श्री मोनू चौहान एवं नगरीय निकायों के समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive