
SAGAR : आरक्षक का बेटा बना लेफ्टिनेंट, 9 पंजाब रेजीमेंट में हुए पदस्थ
सागर। पुलिस लाइन सागर में आरक्षक चालक के रूप में पदस्थ राकेश पाटीदार के पुत्र अजय पाटीदार अपना प्रशिक्षण पूरा कर आज लेफ्टिनेंट बन गए हैं अजय 12वीं करने के बाद 2018 में एनडीए में चयनित होकर इंडियन आर्मी के 3 वर्ष पुणे 1वर्ष आईएमए देहरादून से कठिन प्रशिक्षण से गुजर कर आज प्रशिक्षण पूरा कर लेफ्टिनेंट के पद पर पंजाब रेजीमेंट में पदस्थ हुए हैं। परिवार एवं मित्रों में बेटे...