Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बड़ा बाजार छात्र संघ ने वाहन रैली निकालकर डॉ गौर को किया नमन

बड़ा बाजार छात्र संघ ने वाहन रैली निकालकर डॉ गौर को किया नमन सागर ।महान  विधि वेता शिक्षाविद एवं दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्र संघ ने प्रतिवर्ष अनुसार डॉ गौर की जयंती पर  सुबह वाहन रैली मोती नगर चौराहे से सागर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन रैली के साथ  बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारियों ने तीन बत्ती पहुंचकर डॉक्टर गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ...
Share:

परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन लोकार्पित किया मुख्यमंत्री ने▪️29 करोड़ 50 लाख की लागत ले बना है भवन

परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन लोकार्पित किया मुख्यमंत्री ने▪️29 करोड़ 50 लाख की लागत ले बना है भवन सागर 26 नवम्बर 2022प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में डॉ गौर जयंती के अवसर पर 29 करोड़ 50 लाख की लागत से बने परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन का लोकार्पण किया।डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने की पहल होगी▪️मुख्यमंत्री द्वारा सागर की विभूतियां...
Share:

सहयोग, समर्पण और कर्म से डॉ. गौर के सपनों में रंग भरें-कुलपति▪️तीनबत्ती पर गौर प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

सहयोग, समर्पण और कर्म से डॉ. गौर के सपनों में रंग भरें-कुलपति▪️तीनबत्ती पर  गौर प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए  सागर. महान दानवीर, विधिवेत्ता एवं डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर डॉ हरीसिंह गौर की 153 वीं जयन्ती के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सागर शहर के तीनबत्ती पहुँचकर डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय मेधा के प्रखर स्तम्भ और बुन्देली पुरुषार्थ...
Share:

सेवादल कार्यकर्ता गिरफ्तार, थाने में मनाई गौर जयंती

सेवादल कार्यकर्ता गिरफ्तार, थाने में मनाई गौर जयंती   सागर ।गौर जयंती के शुभ अवसर पर शहर कांग्रेस सेवादल ने मोती नगर थाने में डॉ. गौर के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके गौर साहब को स्मरण किया। इससे पूर्व मोतीनगर पुलिस ने कांग्रेस सेवादल सदस्यों को मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व गिरफ्तार कर थाने मे बिठा लिया।                    वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा...
Share:

डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने की पहल होगी▪️मुख्यमंत्री द्वारा सागर की विभूतियां ’सागर रत्न’ से सम्मानित▪️प्रसिघ्द गायक श्री उदित नारायण की स्वर लहरियों से गूंजा सागर

डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने की पहल होगी▪️मुख्यमंत्री द्वारा सागर की विभूतियां  ’सागर रत्न’ से सम्मानित▪️प्रसिघ्द गायक श्री उदित नारायण की स्वर लहरियों से गूंजा सागर ▪️योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला सागर रत्न का सम्मान सागरः 26 नवंबर, 2022। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रख्यात षिक्षाविद और विधिवेत्ता डॉ. हरिसिंह गौर ने सागर को ज्ञान का सागर बनाया है। जन भावनाओं के अनुरूप डॉ. गौर...
Share:
डॉ हरिसिंह गौर का शिक्षा व सामाजिक सुधार में योगदान अतुलनीय - डॉ राधावल्लभ त्रिपाठी---------------------------------ग्वालियर, 26 नवंबर/ डॉ हरिसिंह गौर  विधिवेत्ता के रूप में ऐसे अनेक कानूनी सुधारों के जनक हैं जिनसे भारत के वंचित समुदाय को न केवल राहत मिली बल्कि उन्हें बराबरी का दर्जा व सम्मान मिला। शिक्षा व सामाजिक सुधार में उनका योगदान अतुलनीय है ।  उन जैसी विभूतियों के स्मरण से सभी को प्रेरणा मिलती है। लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय संस्थान नई दिल्ली के पूर्व कुलपति डा. राधावल्लभ त्रिपाठी ने यह विचार...
Share:

तीनबत्ती पर जलाए दीप, गौर जयंती– सागर गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर

तीनबत्ती पर जलाए दीप, गौर जयंती– सागर गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर  सागर।  गौर जयंती और सागर गौर गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर तीन बत्ती पर  गौर प्रतिमा पर दीप जलाए और घर घर रोशनी का आव्हान किया गया। इस मौके पर  कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता, सांसद राजबहादुर सिंह,  विधायक शैलेंद्र जैन ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी , जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया,  फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी , निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,...
Share:

www.Teenbattinews.com