
बड़ा बाजार छात्र संघ ने वाहन रैली निकालकर डॉ गौर को किया नमन
सागर ।महान विधि वेता शिक्षाविद एवं दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्र संघ ने प्रतिवर्ष अनुसार डॉ गौर की जयंती पर सुबह वाहन रैली मोती नगर चौराहे से सागर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन रैली के साथ बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारियों ने तीन बत्ती पहुंचकर डॉक्टर गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
...