ज्ञानोत्सव - 2079: दिल्ली : भारतीय शैक्षिक मूल्य वैश्विक बोध और आत्मनिर्भरता से अनुप्राणित है : प्रो. नीलिमा गुप्ता

ज्ञानोत्सव - 2079: दिल्ली : भारतीय शैक्षिक मूल्य वैश्विक बोध और आत्मनिर्भरता से अनुप्राणित है : प्रो. नीलिमा गुप्ता 


सागर। शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत के विनिर्माण में उच्च शिक्षा की भूमिका विषयक सत्र का संयोजन एवं विषय - प्रवर्तन करते हुए प्रो नीलिमा गुप्ता ने भारत में उच्च शिक्षा की स्थिति और उसकी सम्भावनायें एवं वर्तमान चुनौतियों पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि दुनियां के दूसरा सबसे बड़ा शिक्षा विमर्श के रास्ते से ही भारत विश्वगुरु बन सकता है. राष्ट्र के समक्ष अभी सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा नीति का गुणात्मक क्रियान्वयन करते हुए उच्च शिक्षा में नामांकन की दर को 2035 तक 50 फीसदी करना है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज उन्मुख और समाज पोषित शिक्षा संरचना को बढावा देने की आवश्यकता है. पश्चिमी ज्ञान के अंधानुकरण से विमुक्त होकर ही उच्च शिक्षा अपनी स्वाभाविक दिशा पा सकती है। इसके लिए मैं भारतीय ज्ञान परम्परा को सबसे बड़े माध्यम के रूप में देखती हूँ क्योंकि भारतीय ज्ञान परम्परा के शैक्षिक मूल्य वैश्विक बोध और आत्मनिर्भरता से अनुप्राणित है। 

उक्त विचार कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17-19 नवम्बर 2022 को पूसा सभागार, नई दिल्ली में आयोजित ज्ञानोत्सव - 2079  के दूसरे दिन उच्च शिक्षा संबंधित कुलपतियों, प्रोफेसरों एवं विद्यार्थियों के सम्मेलन में व्यक्त किया. 
कार्यक्रम में देश भर से लगभग 75 विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलाधिपति, शिक्षक, विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विशेष बात यह भी थी कि इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। 

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ने लगाया स्टाल


आयोजन में लगभग 45 विश्वविद्यालयों ने "शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत" विषयक स्टाल लगाया। सागर विश्वविद्यालय ने अपने स्टाल पर विश्वविद्यालय के प्रकाशन जैसे मध्यभारती,  नाट्यम, इसुरी, सागरिका, भाषा भारती और अन्य प्रकाशनों के साथ ही कम्युनिटी कॉलेज द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया. विश्वविद्यालय के द्वारा व्यक्तित्व के समग्र विकास के प्रारूप को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें नवीन पाठ्यक्रमों के निर्माण और उनके शिक्षण अधिग़म के लिए सैद्धांतिक मार्ग सुझाया गया है. 
 साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों और आयोजनों को एलसीडी स्क्रीन पर लगातार चलाया जा रहा था। स्टाल पर बड़ी संख्या में आने वाले आगंतुकों को डाॅ. हरीसिंह गौर की जीवनी उपहार स्वरूप भेंट की गयी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मा. चेयरमैन प्रो. जगदीश कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश श्री मोहन यादव, इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित और ज्ञानोत्सव के आयोजक श्री अतुल कोठारी के साथ लगभग एक हजार लोग उपस्थित थे।

SAGAR : जुआफड़ पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

SAGAR : जुआफड़  पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

सागर। सागर जिले की केसली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जुआफ्ड पकड़ा है। इसमें तीन कार, मोबाइल फोन सहित 18 हजार से अधिक रुपए जब्त किए है। विदित हो कि थाना केसली अंतर्गत सीमा से लगे जिला नरसिंहपुर जिला रायसेन एवं जिला सागर के जुआडियान द्वारा दुर्गम जंगलों पर आये दिन जुआ खेलने संबंधी सूचनायें प्राप्त हो रही थी ।इन सूचनाओं के तहत थाना प्रभारी केसली द्वारा सरहदी थाना सिलवानी, देवरी जिला रायसेन, तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर के थाना प्रभारियों से संपर्क कर कई बार कार्यवाही की योजना तैयार की गई ।किंतु कई बार सूचना पर कार्यवाही के प्रयास किये गये किंतु घने जंगलों के कारण सफलता नहीं मिल पाई ।कल  जिला रायसेन एवं जिला नरसिंहपुर के सरहद पर थाना केसली अंतर्गत ग्राम नोनपुर के जंगल में जुआ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना के निर्देशन एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय देवरी सुश्री पूजा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल अनुविभागीय स्तर पर टीम गठित कर एवं सायबर सेल के टीम की सहयोग से ग्राम नोनपुर के जंगल पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुछ जुआड़ियान जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये ।मौके पर जुआड़ियान 1 आदर्श पिता रविशंकर राय उम्र 48 साल, 2. नूर मोहम्मद पिता सिद्दीक मोहम्मद उम्र 52 साल 3. राजेश पिता कुंजीलाल राय उम्र 52 साल, राजेश पिता रामदर्शन पटेल उम्र 40 साल सभी निवासी तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया ।फड़ एवं पास से नगदी 18500/- रूपये, 04 मोबाईल, तीन फोर व्हीलर डस्टर कार क्रं. एमपी 28 एम 8000, अल्टो कार क्रं. एमपी 15 ए 4197, रेनल्ट क्विड क्र. एमपी 49 सी 6042 कुल कीमती मशरूका 786500/- रूपये की जुआड़ियान से जप्त किया गया हैं। आरोपियान से पूछताछ पर बताया गया कि तीनों जिलों के खिलाड़ी जुआ खेलने आते हैं इसका संचालन मंझले उर्फ प्रदीप राजपूत निवासी झिरिया द्वारा किया जा रहा था प्रदीप उर्फ मझले को मामले में धारा 109 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, प्रआर 19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 1175 हुकुम सिंह, आर. 901 नीलेश, आर. 1489 पुष्पेन्द्र, आर. 508 कंछेदी तेकाम, आर 821 पवन बरकड़े नगर सैनिक मंगल सिंह, ग्राम रक्षा समिति सदस्य अजय शुक्ला, परषोत्तम यादव, राजकुमार जैन, अजय दुबे की सराहनीय भूमिका रही हैं।

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर  पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण 


सागर| मानव तस्करी आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्यवसाय है और इससे निबटने के लिए हमें हर स्तर पर तैयार रहना होगा| पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मानव दुर्व्यापार को समझें, कानूनों को समझें और हर प्रकरण दर्ज कर पीड़ित की हरसंभव मदद करें| बच्चों के साथ बच्चों जैसा ही व्यवहार करें| उक्त बात आज होटल वरदान में आवाज व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने कही|  

बाल अपराध की रोकथाम एवं जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई इस कार्य़शाला की शुरूआत में पुष्पगुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(बीना) सुश्री ज्योति ठाकुर  ने कहा कि हम सभी को बाल अधिकार सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के मौलिक अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए। अभी भी बड़ी संख्या में गुमशुदगी के मामले पेंडिंग में चल रहे हैं, इनके लिए हमें विशेष प्रयास करना होगा। सीएसपी मकरोनिया श्रीमति निकिता गुगलवार ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग व पुलिसकर्मियों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं, समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित होती रहना चाहिए।

इस अवसर पर सागर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी ने कहा कि बाल तस्करी के मामले में पुनर्वास बहुत महत्वपूर्ण है| इस मामले में बाल कल्याण समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है| उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण की दिशा में और बेहतर क्या प्रयास किये जा सकते हैं, पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आवाज संस्था संस्था बाल अपराध की रोकथाम की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। दरअसल बाल तस्करी बहुत गंभीर समस्या है। जो सीधे पर नजर तो नहीं आती पर धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही है। 

आवाज संस्था के निदेशक व प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन प्रशांत दुबे ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी प्रतिभागियों से सीधा संवाद करते हुए बाल तस्करी, बंधुआ मजदूरी, पॉक्सो एक्ट, सीएनसीपी एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों से संबंध में पुलिस की भूमिका को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला के दूसरे सत्र में सभी प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र व कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न परिस्थितियों का उदाहरण देते हुए अपने सवाल रखे। जिसका श्री दुबे ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुनकर सरल शब्दों में जवाब देकर सभी की जिज्ञासा शांत की। पोक्सो कानून पर विशेष प्रस्तुतिकरण परवाह परियोजना के राज्य समन्वयक नितेश व्यास द्वारा किया गया|

परवाह परियोजना की जिला समन्वयक मालती पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर पुलिस के सहयोग से ही हम सभी अधिकारियों की व्यस्तता के चलते इस कार्यक्रम को आयोजित कर पाए। इस आयोजन को सफल तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट



सागर 19 नवंबर 2022। सागर में 26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्य मंत्री की उपस्थिति में गौर मूर्ति, तीनबत्ती, कटरा बाजार में गौर दिवस के मुख्य कार्यक्रम में  भव्य कार्यक्रम होगा।  
कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आज गौर मूर्ति तीनबत्ती पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि तीनबत्ती से कटरा मस्जिद तक डिवाइडर की रंगाई पुताई की जावे। साथ ही विद्युत लाइन एवं केबल लाइनों को सुव्स्थित किया जावे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवंबर को शाम को 5 बजे  गौरव दिवस का कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुंबई की श्रेष्ठ कलाकारों व संगीतकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
 पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम 26 नवंबर के पूर्व ही 24 एवं 25 नवंबर को यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक वेरीकेटिंग की जावे ।
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत स्वीकृति से की जावे एवं आवश्यक रंग रोगन भी किया जाए।

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता, आज हुए मैचों के परिणाम

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता, आज हुए मैचों के परिणाम

सागर 19 नवंबर 2022 । 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता  के दूसरे दिन जुडो के हुए मैचों में
बालिका 17 वर्ष 52 किलोग्राम में.  प्रथम स्थान पलक भोपाल दूसरा स्थान शिरीन फातिमा  जबलपुर रही, बालिका 17 वर्ष 36 किलोग्राम    प्रथम स्थान अमरीन जबलपुर द्वितीय स्थान परिधि उज्जैन द बालिका 17 वर्ष 40ाह में प्रथम स्थान सारिका जबलपुर द्वितीय कोयल भोपाल प्राप्त किया।
बालिका 14 वर्ष 23 किलोग्राम प्रथम स्थान शिवानी ग्वालियर द्वितीय स्थान सुहानी उज्जैन 14 वर्ष 27 किलोग्राम वेट में. प्रथम स्थान एंजेल भोपाल द्वितीय वैष्णवी जबलपुर रही। बालिका 14 में 32 किलोग्राम प्रथम स्थान हंशिका भार्गव ग्वालियर द्वितीय मधिया इंदौर  प्राप्त किया ।


 बालक वर्ग जुडो में खेले गए मैचों के परिणाम
बालक 14 वर्ष वजन 25 किलोग्राम
प्रथम आनंद ग्वालियर
द्वितीय हर्ष कुमावत उज्जैन रहे,
बालक 14 वर्ष वजन 30 किलोग्राम
प्रथम सतीश भोपाल
द्वितीय हर्ष श्रीवास्तव जबलपुर रहे,
बालक 14 वर्ष वजन 35 किलोग्राम
प्रथम अनुराग सिंह उज्जैन
दितीय अमर यासिर जबलपुर रहे। 17 वर्ष वजन 45 किलोग्राम
प्रथम अपूर्व जबलपुर
द्वितीय अकुल सिंह भोपाल रहे।
बालक 17 वर्ष 50 किलोग्राम
प्रथम मोहित कुमार भोपाल
दितीय अमन शुक्ला रीवा रहे,
बालक 17 वर्ष वजन 55 किलोग्राम
प्रथम युवराज ग्वालियर
द्वितीय मोहित मिश्रा भोपाल रहे।


66 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मैचों में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुए मैचों में सागर ने उज्जैन को 2-0 से हराया सागर की ओर से दो गोल अरमान ने किए जबकि उज्जैन की ओर से एक गोल रियान ने किया। इंदौर नर्मदा पुरम के मैच में इंदौर ने नर्मदा पुरम को 4-0 से हराया रीवा उज्जैन का में जीरो जीरो से बराबर रहा जबलपुर ग्वालियर की मैच में जबलपुर ग्वालियर ने जबलपुर को 3-2 से हरा दिया ग्रेट मैन पब्लिक स्कूल के मैदान पर हुए मैचों में भोपाल से शहडोल को 9-0 से हराया भोपाल की ओर से शाहिनूर ने चार नवीन ने दो हनीफ एवं बिलाल ने एक-एक गोल किए ग्वालियर आदिवासी के मैच में ग्वालियर ने आदिवासी को 6-2 से हराया सागर भोपाल के मैच में भोपाल से सागर को 2-0 से हराया जबकि एक अन्य मैच में इंदौर आदिवासी के मैच में इंदौर ने आदिवासी विकास को 5 एक गोल  से हरा दिया। मैच में रेफरी श्री मुस्ताक खान शादाब महबूब रविंद्र जोशी अविनाश कुमार रविंद्र भाटीया बृजेंद्र परमार राजेश पटेल संतोष यादव आदि ने की।


रविवार के मैच
 ग्रेट मैन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में रीवा भोपाल का मैच, जबलपुर आदिवासी विकास का मैच, जबलपुर नर्मदा पुरम का मैच, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के मैदान में उज्जैन शहडोल का मैच, नर्मदा पुरम ग्वालियर का मैच, एवं रीवा शहडोल का मैच खेला जाएगा। जबकि जूडो प्रतियोगिता स्वडिश मिशन विद्यालय के सभागार में होगी।
                

हज उमराह पर जाने वालो को मिलेगी अब सागर से सुविधाएं

हज उमराह पर जाने वालो को मिलेगी अब सागर से सुविधाएं

 

सागर।   हज उमराह व बाग्दाद् ज़ियारते करने वाले लोगो को अब भोपाल इंदौर जबलपुर के  टूर्स ऑपरेटर्स के पास जाने  की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, सागर संभाग में  पहली बार महक टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से से आल इंडिया हज उमराह टूर्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से अनुबंधित सारी सुविधाओं के साथ  सागर में स्थापित  किया का रहा है ,। जो प्राइवेट हज उमराह पर जाने वालो ज़यरीनो को बेहतर से बेहतर सुविधा देगा और सफर के दरमियान को परेशानी होती है, जो धोखाधड़ी होती थी अब वहां नहीं होगी ।
इसकी फ्रेंचाइजी लेने वाले महक ट्रेवल्स के संचालक आमिर कुरेशी और अयाज खान ने आज मिडिया को यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि इसमें कई प्रकार के अलग-अलग पैकेज हैं जिसके अलग-अलग कीमत है आप कौन सी फ्लाइट से जाते हैं कौन सी क्लास में जाते हैं किस प्रकार की होटल में रुकते हैं उसी प्रकार से पैकेज की कीमत होगी, सारी परेशानी दूर करना हमारा पहला उद्देश्य होगा । हज उमराह के लिए जानें वालो को भटकना नहीं पड़ेगा। 
इसी सिलसिले में आज   राहतगढ़ बस स्टैंड महक टूर्स एंड ट्रेवल्स हज उमराह ज़ियारत का शुभारम्भ किया गया ।, इस प्रोग्राम में शहर के उलमा ,हाफिज और मुस्लिम बिरादरी के बड़ी संख्या में लोग इक्कत्तरित हुए और हज उमराह पर मिलने वाली सुविद्याओ की जानकारी दी गई। 
महक टूर्स के संचालक आमिर कुरैशी ने बताया की हज उमराह पर सागर से जाने वाले ज़ायरीनों को आसान और बेहतर सुविधा देने के लिए हमने महक हज उमराह टूर्स सागर में स्तापित किया। ताकि हमारी सागर की आवाम को अल्लाह के घर की जियारत में कोई तकलीफ और परेशानियों का सामना न करना पड़े बड़े इत्मीनान और सुकून के सात इबादत कर सके ।

तबला वादन से हुआ गौर गौरव उत्सव का आगाज़

तबला वादन से हुआ गौर गौरव उत्सव का आगाज़
सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में  शुक्रवार 18 नवंबर को तबला वादन प्रतियोगिता के साथ 9 दिवसीय गौर गौरव उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि , प्रभारी कुलपति प्रो. पी.के. कठल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ए. डी. शर्मा , प्रो. आशीष वर्मा एवं कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन की उपस्थिति में हुआ। 
सर्वप्रथम तबला वादन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा  डॉ गौर एवम सरस्वती पूजन तथा माल्यार्पण के उपरांत प्रतियोगिता आरंभ हुई। निर्णायक मंडल में डॉ. राहुल स्वर्णकार, शैलेंद्र सिंह राजपूत ,एवम पार्थो घोष थे। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी सराहनीय प्रस्तुति दी।

इसके पश्चात मूक अभिनय प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में रोहित रजक,शुभांगिनी श्रीवास, एवम बालमुकुंद अहिरवार जी उपस्थित रहे। मूकाभिनय में प्रतिभागियों द्वारा बिना किसी संवाद के विचारों की अभिव्यक्ति का शानदार प्रदर्शन किया गया। 
इसके साथ ही विवि के कणाद भवन में प्रश्नमंच प्रतियोगिता भी संपन्न हुई जिसमें बुंदेलखंड की विरासत से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में डॉ. पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके उपरांत बहुप्रतीक्षित विधा एकल गायन के प्रतिभागियों ने गौर गौरव उत्सव के अफसाने को बरकरार रखते हुए दर्शकों  और निर्णायकों को अपनी प्रस्तुति से प्रभावित किया। गायन विधा में डॉ अवधेश तोमर, पार्थो घोष एवम यश गोपाल श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन गीत चयन, प्रस्तुति शैली, स्वर, ताल , मंचीय प्रभाव एवम उपरोक्त समस्त बिंदुओं में प्रतिभागी के समन्वयन क्षमता के आधार पर किया गया। मंच पार्श्व के कलाकारों में संगीत विभाग के छात्र रहे।

गौर गौरव उत्सव के पहले दिवस की प्रतियोगिताओं एवम प्रस्तुतियों ने आयोजन को एक अलग उत्साह प्रदान किया जिसके अनुरूप प्रथम दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।  
इस आयोजन के द्वितीय दिवस में आज दिनांक 19 नवंबर शनिवार को स्वर्ण जयंती सभागार में 12 बजे से एकल एवम समूह नृत्यों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

SAGAR: सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल

SAGAR:  सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल


सागर। सागर के नरयावली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, दमोह एसपी की फोर व्हीलर पुलिया से टकराते हुए रोड के नीचे उतर गई, सूचना मिलते ही नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षकार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दमोह एसपी डीआर तेनीवार बीना से सागर की तरफ आ रहे थे जहां रास्ते में जरुआ खेड़ा के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एसपी की कार असंतुलित हो गई और पुलिया के डिवाइडर से टकराकर रोड के नीचे उतर गई इसमें बाइक भी वाहन की चपेट में आई जिसकी वजह से बाइक का मास्क और साइलेंसर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक सवार को भी इसमें चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरूआखेड़ा भेजा गया, वहीं इसके बाद डीआर टेनिवार को नरयावली थाना की पुलिस गाड़ी से सागर तक छोड़ा गया ।वही दमोह से भी तब तक उनका वाहन सागर आ गया था जिसकी मदद मदद से वह दमोह रवाना हुए ।घायल बाइक सवार हिनौता का बताया जा रहा है ।

शराबबंदी आंदोलन: सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित


शराबबंदी आंदोलन:  सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित

सागर। शराबबंदी आंदोलन की नीति नीति के अनुसार संस्थापक मंडल ने तय किया था कि सागर विधानसभा के शराबबंदी आंदोलन के शुभारंभ कार्यक्रम में संकल्प पत्र भरने वाले सभी लोगों को शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा का संस्थापक सदस्य बनाया जाएगा। शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि करीब 65 लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं जिन्हें नीति नीति के अनुसार फाउंडर मेंबर बनाया गया है जिन लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं  उनमें बृज बिहारी चौरसिया,शैलेंद्र कुमार जैन, निधि जैन, सुरेंद्र सिंह लोधी, राजकुमार धनोरा, विक्रम सोनी , अंकलेश्वर दुबे, पंकज सोनी, शिवराज सिंह ठाकुर, शिवा पुरोहित,आशिक अली, वसीम खान, रिचा सिंह, डॉक्टर डीपी चौबे, बंटी नितिन शर्मा, मोनी केशरवानी, दुर्गेश यादव , बिहारी कुशवाहा, मुंशी अवनीश जैन, मनोरथ गर्ग ,रविंद्र सिंह लोधी, दिलीप पटेल जैसीनगर, पंकज कुमार पटेल, शिवराज सिंह ठाकुर, हेमराज सिंह राठौर, देवेंद्र कश्यप , केशव सेन, के के दुबे,  शुभम सोनी, अंकित वाजपेई,  रूपेंद्र कुमार जैन, हेमंत कुमार सोनी, राहुल सोनी,  विपिन दुबे, शिवम चौरसिया, राजकुमार सिंह, शिवानी दुबे, विक्रम सिंह सागौनी, टोनू निर्मल, उमेश चौबे, स्वतंत्र जैन, पीयूष जैन, अजय छाबड़ा, रमेश बौद्ध, पुरुषोत्तम सेन , विजय नामदेव, शुभम सैनी, ज्योतिष सोनी,  शुभम कुर्मी,  घनश्याम पटेल, डॉ बीपी उपाध्याय, पवन ननौरिया, गिरधारी पटेल, महेश अहिरवार, विशेष अहिरवार, प्रभाव जैन, प्रभात जैन , विक्रम,  रितेश दुबे, एचडी श्रीवास्तव, शुभम गोस्वामी, राजन गुप्ता, सुमित यादव, कुंदन विश्वकर्मा, हल्के प्रसाद साहू, विजेंद्र रैकवार, राहुल नामदेव, सुरेंद्र कुमार रैदास, कृष्ण कुमार ,अनिल कुमार पांडे, दिनेश जैन शिल्पी, नीरज पटेल  सुरेंद्र यादव, डीके तिवारी, अनिल कुमार पांडे, गुड्डा यादव शामिल हैं।

खुरई के सभी 32 वार्डों में संजीवनी क्लीनिक बनेंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई के सभी 32 वार्डों में संजीवनी क्लीनिक बनेंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई। खुरई के सभी 32 वार्डों में जल्दी ही संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाएगा जिससे साधारण बीमारियों का उपचार खुरई वासियों को उनके वार्डों में ही उपलब्ध हो सकेगा। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने टीनशेड में आयोजित समारोह में 3 करोड़ की लागत से एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत निर्मित हुए नाला निर्माण कार्य के लोकार्पण और यहां के डा आंबेडकर वार्ड में 38 लाख रु की लागत से बनने वाली संजीवनी क्लीनिक निर्माण के भूमिपूजन समारोह में की है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने खुरई क्षेत्र के लिए विद्युतीकरण योजना अंतर्गत 65 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने  सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास के 500 हितग्राहियों के खातों में 5 करोड़ रुपए सीधे प्रेषित किए और 600 नये पीएम आवास स्वीकृत करने की घोषणा की। 
मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खुरई में राहतगढ़ रोड से आंबेडकर प्रतिमा, सागर नाका होते हुए आडिटोरियम भवन तक पक्का नाला निर्माण होने से नगर के संरचनात्मक विकास में एक और उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में पिछले महीने चलाए गए विशेष अभियान में शिविर लगाकर और घर घर पहुंच कर बड़े स्तर पर आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 300  कार्ड आज वितरित किए गए हैं। 


श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हर व्यक्ति को 5 लाख रुपए का उपचार उपलब्ध कराए जाने की लाभकारी योजना आयुष्मान भारत के कार्डों की संख्या खुरई नगरपालिका क्षेत्र में ही 20500 हो चुकी है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने। खास बात यह है कि किसी भी व्यक्ति को अपना कार्ड बनवाने में एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ है। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल कार्ड योजना के एक माह में यहां 1500 संबल कार्ड बन चुके हैं। इसी प्रकार भवन एवं कर्मकार मंडल योजना के तहत 4239 कार्ड बनाए गए हैं जिनमें से 200 कार्ड आज वितरित किए गए। इन योजनाओं में आकस्मिक स्थितियों में क्षति होने, प्रसव, निधन से लेकर छात्रवृत्ति तक का आर्थिक लाभ मिलता है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विद्युतीकरण योजना के तहत स्वीकृत 65 करोड़ की राशि से 352 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, 212 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, चार नए पावर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, 3 नए अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापना तथा 33 केव्ही व 11 केव्ही लाईनें बिछाने सहित कई कार्य होंगे। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ साथ रोजगार की भी व्यवस्था हो। इसके लिए कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में तीन माह के प्रशिक्षण की सीटों को 1100 से बढ़ाकर 5000 किया जाएगा जिनको कई विधाओं में तकनीकी प्रशिक्षण मुफ्त दिया जाएगा जिनमें सीधा रोजगार मिलता है। यहां से हाल ही में तीन माह का प्रशिक्षण लेकर जो प्रशिक्षणार्थी निकले हैं उनके प्लेसमेंट के लिए 19 नवंबर को पं.केसी शर्मा स्कूल में रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसमें कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। 
समारोह में मंत्री श्री सिंह का कई व्यक्तियों व संस्थाओं की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मूरत सिंह पिपरिया, प्रवीण जैन नगर अध्यक्ष, हरिषंकर कुषवाहा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष, श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार न.प. अध्यक्ष, राहुल चैधरी न.प.उपाध्यक्ष, जमना प्रसाद अहिरवार ज.प. अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह ठाकुर ज.प. अध्यक्ष, श्रीमती अर्चना जैन जिला भाजपा सदस्य, श्रीमती अर्चना जैन नीति आयोग सदस्य, श्रीमती माधवी कुर्मी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, पुष्पेंद्र रारौन युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमती रष्मि सोनी महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष, श्रीमती ऊषा ठाकुर महिला मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष, नेकराम आदिवासी अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष, बसंत सत्संगी किसान मोर्चा अध्यक्ष, सोनू यादव पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष, बबलू चैधरी अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष, महेष सिंह लोधी किसान मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष, मोतीलाल अहिरवार अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष, अंकित ठाकुर युवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष, अमन रंधावा, जिला सदस्य, रामसिंह बिलैया, ओमप्रकाष घोरट, जितेंद्र सिंह धनोरा, नीतिराज पटैल, माधव सिंह सिलोधा, संजय समैया बाबा, सीएमओ खुरई, एसडीएम खुरई सहित सभी पार्षद, प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद नीटू अजमानी ने किया। 



आरटीओ कार्यालय का बाबू और दो एजेंट 96 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कारवाई

आरटीओ कार्यालय का बाबू और दो एजेंट 96 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कारवाई

कटनी।  कटनी जिले में आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने परिवहन विभाग RTO में पदस्थ एक बाबू सहित दो एजेंट को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर  की टीम ने बाबू जितेंद्र सिंह बघेल और दो एजेंट सुखेंद तिवारी व रावेंद्र सिंह को फरियादी शैलेंद्र द्विवेदी के कार और ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पास करने की एवज 96,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक आवेदक  शैलेंद्र द्विवेदी निवासी कटनी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर का 46 फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके अनुसार आवेदक का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर की फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है लोकायुक्त की टीम ने आज अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जिला कटनी में जितेंद्र सिंह बघेल (पद यूडीसी 2 ) सह आरोपी- सुखेंद्र तिवारी( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति) 
 सह आरोपी -रावेंद्र सिंह ( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति) को 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस के  ट्रैप दल में डीएसपी श्री दिलीप, झरबड़े निरीक्षक श्री स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर तैयार होंगे स्टेडियम : मंत्री गोपाल भार्गव▪️66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर तैयार होंगे स्टेडियम : मंत्री गोपाल भार्गव

▪️66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ


सागर 18 नवंबर, 2022। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मध्यप्रदेष में अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर विकास खंडों में खेल स्टेडियम तैयार होंगे। श्री गोपाल भार्गव आज 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री दीपक आय,र् संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, आशुतोष गोस्वामी जिला खेल अधिकारी, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, 10 संभागों के प्रतिभागी एवं संभाग मैनेजर मौजूद थे।

श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल के अंतर्गत उक्त खेल स्टेडियम तैयार किए जाएंगे, जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। श्री भार्गव ने कहा कि क्रिकेट खेल में अधिक पैसा मिलता है, जिसके कारण हमारे परंपरागत खेल लुप्त होने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सागर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं युक्त खेल स्टेडियम खेल परिसर तैयार किया गया है जो कि शीघ्र सभी के लिए समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि साधन हम देंगे साधक आप बनेंगे। श्री भार्गव ने कहा कि खेल से स्वास्थ्य एवं स्वस्थ चिंतन का विकास होता है।
श्री भार्गव ने मध्य प्रदेश के समस्त संभागों से आए लगभग 800 खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप बेहतर खेल प्रदर्शन कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए खेल भी अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के अनेक दृष्टांतओं के बारे में विस्तार से बताया।


  श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि शासन द्वारा खेल के लिए बजट को दोगुना किया गया है, जिसके माध्यम से खिलाडियों को खेल के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए आप सभी खूब पढ़े और खूब खेलें और स्वस्थ रहें ।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बचपन की यादें ताजा हो गई, जब मैं भी इसी प्रकार से खेलने अन्य संभाग, प्रदेशों में जाया करता था। उन्होंने कहा कि जो खिलाडी सागर आए हैं वे जिले के महत्वपूर्ण स्थलों को देखें। इसके लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा निशुल्क बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
फील्ड मार्शल श्री रविंद्र खाटोल के मार्गदर्शन में मार्च पास्ट तथा दीपक मेमोरियल एवं वात्सल्य स्कूल की बैंड दल द्वारा प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपक मेमोरियल एवं आर्यकन्या विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थित किए गए।
 कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना तिवारी एवं अमित मिश्रा ने किया ।
इस अवसर पर टीएन मिश्रा प्राचार्य सहित श्री सुधीर तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, श्रीमती रेणु परस्ते, श्री आनंद गुप्ता, श्री आरके सिंह, श्री महेंद्र सिंह ठाकुर, नायक तहसीलदार श्री आदर्श जैन, श्रीमती अंजना पाठक, श्रीमती सविता मिश्रा, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे ।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर शपथ दिलाई गई तथा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई।       

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता,पहले मुकाबले में सागर ने रीवा को हराया


66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन ग्रेट मैन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुए 17 वर्षीय बालक वर्ग के मैच में सागर की टीम ने रीवा की टीम को 4-0 से हराया सागर की ओर से दो गोल अभिमन्यु ने एक-एक गोल आदित्य एवं योग ने किए। मैच के रेफरी रविंद्र भाटिया एवं मुस्ताक अहमद में की ग्रीन पब्लिक स्कूल में हुए दूसरे मैच में इंदौर ने जबलपुर को 6 गोलो से हरा दिया इंदौर की ओर से दो गोल प्रखंर ने दो गोल यासिर एक-एक गोल पृथ्वी एवं मानस ने किए।
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुए मैचों में भोपाल में उज्जैन संभाग को 3-0 से हरा दिया ,भोपाल की ओर से शिवांग तरुण एवं नवीन ने एक-एक गोल किए।

 इसी प्रकार आदिवासी विकास नमदापुरम के मैच में आदिवासी विकास ने नर्मदापुरम को 2 जिलों से हरा दिया आदिवासी विकास की ओर से विशाल एवं सागर ने एक-एक गोल किया । मैच के रेफरी श्री प्रणय एवं रविंद्र जोसेफ थे। शनिवार को होने वाले मैच सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के मैदान में सागर उज्जैन का ,इंदौर नर्मदा पुरम का, रीवा उज्जैन का, एवं जबलपुर ग्वालियर का मैच होगा।
ग्रेट मैन पब्लिक स्कूल के मैदान में भोपाल, शहडोल, ग्वालियर आदिवासी विकास ,सागर भोपाल, एवं इंदौर आदिवासी विकास की मैच खेले जाएंगे। इसी प्रकार जूडो प्रतियोगिता के सभी मैच स्वडिश मिशन स्कूल के सभागार में खेले जाएंगे।

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियां, एक दर्जन से अधिक स्कूलों में, ▪️विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियां, एक दर्जन से अधिक स्कूलों में

▪️विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस



सागर 18 नवंबर, 2022। क्वालिटी मानीटर मध्यान्ह भोजन जिला पंचायत द्वारा विकासखण्ड रहली शासकीय प्राथमिक शाला मढ़िया अग्रसेन, पिपरिया अहीर, कुढ़ई, खारोतला, सेवास, हर्रा सहुआ, हरदी, माधो, तिन्सी, ग्वारी तिन्सी, दरारिया, झिनपिनी, छपरा तथा माध्यमिक शाला में तिन्सी, दरारिया, छपरा, मढ़िया अग्रसेन, कुड़ई का 21 सितंबर, 30 सितंबर व 31 अक्टूबर को निरीक्षण किया गया। शालाओं में मध्यान्ह भोजन मैन्यू अनुसार, निर्धारित मात्रा, गुणवत्तापूर्ण नही पाया गया, सभी शालाओं में रिकार्ड संधारण, 24 घंटे टिफिन व गैस का प्रयोग नही किया जा रहा था। एकीकृत शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला छपरा में भी निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक शाला में कार्यरत दुर्गा स्व सहायता समूह व माध्यमिक शाला के गणेश स्व सहायता समूह के द्वारा जनवरी  से अक्टूबर 2022 में मध्यान्ह भोजन वितरण नियमित नहीं किया गया जबकि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना जीरो टोरलेंस योजना है“। विकासखण्ड रहली की शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण की सघन मानीटरिंग न होना एवं भोजन वितरण की गंभीर अनियमितताओं को देखते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही दुर्गा एवं गणेश स्व सहायता समूहों के द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बरतने पर आगामी माह की राशि, खाद्यान्न से समायोजन करते हुये भविष्य में यदि मध्यान्ह भोजन अनियमित पाया जाता है तो संबधित समूहों के अनुबंध निरस्त की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पत्र जारी किया गया है।      

वचन पत्र-2023 की समीक्षा को लेकर कांग्रेस शहर मुख्यालय पर बैठक हुई

वचन पत्र-2023 की समीक्षा को लेकर कांग्रेस शहर मुख्यालय पर बैठक हुई

सागर/17.11.22 । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
उसी तारतम्य में आज शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में वचन पत्र को लेकर बैठक हुई और उसमें विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये।
जैसा कि विदित है कि इस बार हर जिले स्तर पर कांग्रेस पार्टी अपना अलग अलग वचन पत्र जारी करेगी।

सागर जिले के वचनपत्र के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता जी अध्यक्षता में यह समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मछुआ संघ,पैंशर्नस यूनियन, आंगनवाड़ी महिला संघ, अधिवक्ता संघ,कांट्रेक्टर यूनियन, आर.टी.आई.यूनियनआदि ने अपने सुझाव दिये।
बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,अमित दुबे राम जी,पूर्व अध्यक्षा रेखा चौधरी, सिंटू कटारे, अंकलेश्वर दुबे,महजबीन अली, सुरेंद्र सुहाने, जितेन्द्र सिंह चावला ,गौवर्धन रैकवार,कैलाश सिंघई,राकेश राय, सुरेंद्र चौबे, प्रदीप गुप्ता,असरफ खान, दीनदयाल तिवारी,जितेन्द्र चौधरी, कल्लू पटैल, प्रीतम यादव,नितिन पचोरी, श्रीदास रैकवार,पकंज सिंघई, लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटैल,मुकेश खटीक, इम्तियाज हुसैन,आनंद बोहरे, अकबर, एड.अकील, अभिषेक तिवारी,लल्ला यादव, अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।

मकरोनिया क्षेत्र में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च,आईजी –एसपी हुए शामिल

मकरोनिया क्षेत्र में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च,आईजी –एसपी हुए शामिल

सागर। आज  शाम को सागर पुलिस द्वारा मकरोनिया क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया जिसमें पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक स्वयं सम्मिलित हुए । मार्च मकरोनिया के रजा खेड़ी चौराहे से शुरू होकर मकरोनिया चौराहा होते हुए मकरोनिया थाने तक जाकर थाने में समाप्त हुआ। उक्त मार्च मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं शहर के थाना प्रभारियों सहित थाना एवं पुलिस लाइन का बल भी सम्मिलित रहा।


 मार्च का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम एवं सामान्य जन के साथ पुलिस का मेलजोल बढ़ाना एवं क्षेत्र की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत होना है।

विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शनजमकर नारेबाजी, मांगों का ज्ञापन सागर अधीक्षण अभियंता को सौंपा

विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन जमकर नारेबाजी, मांगों का ज्ञापन सागर अधीक्षण अभियंता को सौंपा 



सागर, 17 नवंबर। विद्युत मंडल के पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर नरसिंहपुर रोड, मकरोनिया विद्युत मंडल के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर, मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सागर वृत्त के विद्युत अधीक्षणअभियंता को सौंपा । 
आयोजित प्रदर्शन धरना में बिजली पेंशनरों के समर्थन में राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के सर्वश्री 
बृज बिहारी उपाध्याय, हरिओम पांडेय,बलराम शांडिल्य, श्यामकांत  तिवारी,सुदामा रायकवार,
मुन्ना लाल सेन ने अपने सम्बोधन दिये ।


 राज्य पेंशनर्स  सम्भागीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजनीतिक दल और सरकारें बहाने बाजी टालें और पेंशनर्स की ताक़त को कम आँकने की ग़लती ना करें । 
राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिओम पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि 
हमारी जायज मांगों को नहीं मानी जायेगी तो हम सरकार का अहंकार चूर करने का संघर्ष करना जानते हैं ।
वक्ता- अशोक गोपीचंद रायकवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हाकिम बिजली पेंशनर्स से उलझने की गलती ना करें । उनके सेवांत लाभ और पेंशन भुगतान के वित्त की निश्चित व्यवस्था करें । याद रखें कि  बिजली पेंशनर्स चूड़ी टाइट करने का हुनर जानते हैं ।

राजा राम पराशर ने अपने भाषण में मंच से मांग रखी कि राज्य शासन बिजली पेंशनरों के पेंशन की ठोस वित्त व्यवस्था करे और इस सम्बंध में श्वेत पत्र जारी करे ।
वक्ता श्री आर.एस. खरे ने बिजली पेंशनरों से हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ एकजुट आंदोलन का आव्हान किया ।
अपने ओजस्वी सम्बोधन में राम लखन श्रीवास्तव ने अपने अंदाज़ में कहा कि जो तौर है दुनिया का उसी तौर से बोलो ये बहरों की दुनिया है जरा ज़ोर से बोलो । हक़ है तो चिल्ला के मांगने की आदत डालनी होगी । जो जुल्म सह के चुप रहा वो आदमी का खून नहीं कुछ और था ।

प्रदर्शन धरने में जिले भर से सर्व श्री सी.एल.स्वर्णकार, वाय.के.सिंघई, आर.एन. जोशी,अरविंद जैन, आर.आर.पराशर, डॉ.आर.पी.तिवारी, एच. जी.हरणे,व्ही. पी.उपाध्याय, के.एल.कटारिया, अशोक गोपीचंद रायकवार, वेदप्रकाश तिवारी, सी.एस. तिवारी, रमेश कुमार ब्रह्मभट्ट, आर.एन. दीक्षित, श्रीनंदन जैन,आर.एस. कटारे, महाराज सिंह राजपूत, यू.एस. पराशर,डी.पी.पटेल, आर.एस.खरे, राजकुमार यादव,वीरेश श्रीवास्तव,विजेंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह,चंद्रशेखर

कोष्ठी, अनिल गुप्ता,एस. एन.सिंह,राम लखन श्रीवास्तव, जे.पी.शर्मा (लक्खू भैया) ,अरविंद बलैया, प्रमोद जैन, के.बी.सिंह, आर.के.जैन , जयकांत सोनी,डी. एस. राजपूत , जे.के.जैन, , व्ही. के.जैन, राकेश दुबे, के.पी.तिवारी, जे.पी.शर्मा, प्रवीण सिंघई के.आर.शाक्या, श्रीमती नीलम कपूर, श्रीमती शमीम बानो, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती बेनी बाई  सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे ।

यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा यादव महासभा ने ज्ञापन सौंपा


यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा यादव महासभा ने ज्ञापन सौंपा



सागर |  बीते दिनों सोशल मीडिया पर बुंदेली दीवारी गीत गाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो जिले के गढ़ाकोटा से वायरल होना बताया गया है जिसमें बुंदेली दीवारी गीत में यादव समाज को भूत शब्द कहते हुए गीत का गायन किया गया | जिसको लेकर यादव समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है | इसी तारतम्य में अखिल भारतीयवर्षीय जिला युवा यादव महासभा द्वारा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया | जिसमें मांग की गई कि केसली निवासी लालू पचौरी के द्वारा परंपरागत देसी दिवारी को तोड़ मरोड़ कर यादव समाज को पूत की जगह भूत शब्द कहकर सार्वजनिक रूप से पब्लिक प्लेस एवं सोशल मीडिया पर जातिगत आघात पहुंचाने का कार्य किया गया है | जिसको लेकर संपूर्ण यादव समाज में भारी रोष व्याप्त है | ज्ञापन में आगे कहा गया कि लालू पचौरी के द्वारा किया गया यह कृत्य अपराधिक श्रेणी में आता है  | अतः यादव समाज लालू पचौरी पर कठोर कार्यवाही की मांग करती है |


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव , पार्षद शिवशंकर यादव, पार्षद रुपेश यादव ,डां राजेन्द्र यादव,  जितेंद्र रोहण, प्रमोद यादव सरपंच, संजय यादव जनपद सदस्य, प्रीतम यादव ,राजेन्द्र यादव पगारा, अतुल यादव, बासु यादव, मुकेश यादव ,पवन यादव,सचिन यादव  नयन यादव, हेमंत यादव, कपिल यादव, अनिमेष यादव, अनिकेत यादव ,आशीष यादव, देव यादव सहित यादव समाज के कई लोग उपस्थित थे |

"समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता" विषय पर पुलिस कादो दिवसीय सेमिनार

"समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता" विषय पर पुलिस का
दो दिवसीय सेमिनार 


सागर। समाज में कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस विभाग में निरंतर चिंता व्यक्त करते हुए उनके उत्थान एंव कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने  हेतु हर संभव प्रयास लगातार किए जाते रहे हैं इसी तारतम्य में आज से पुलिस कंट्रोल रूम सागर में दो दिवसीय 17 से 18 नवंबर  तक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है  । जिसमें सागर जोन के सागर छतरपुर, दमोह पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी कुल 6 जिलों से कुल 50 राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए ।सर्वप्रथम कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग एवं सागर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर  किया गया।



 पुलिस  अधीक्षक अ जा क श्रीमति वंदना चौहान ने दो दिवसीय कार्य शाला  की संपूर्ण विषय वस्तु से अवगत कराया । तत्पश्चात पुलिस महा निरीक्षक द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदन शीलता विषय पर सेमिनार में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियो को मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।सेमीनार का आज प्रथम दिन था कल भी उक्त सेमिनार जारी रहेगा

डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस के लिए सवा करोड़ स्वीकृत की ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय विकास विभाग की ओर से▪️आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग▪️हर साल डॉ. हरिसिंह गौर जंयती पर मनेगा सागर गौरव दिवस


डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस के लिए सवा करोड़ स्वीकृत की ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय विकास विभाग की ओर से

▪️आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग

▪️हर साल डॉ. हरिसिंह गौर जंयती पर मनेगा सागर गौरव दिवस

▪️तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों और सुझाव लेने सभी वर्गो
और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई



सागर 17 नवंबर, 2022(तीनबत्ती न्यूज)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने इस साल भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाए जा रहे डॉ. हरि सिंह गौर की जंयती और सागर गौरव दिवस के आयोजन के लिए नगरीय विकास विभाग की ओर से सवा करोड़ रू. की राषि स्वीकृत करने की घोषणा की है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागरवासियों की सहभागिता से आगामी 26 नवम्बर को  डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस  को दिवाली पर्व जैसा मनाया जाएगा। शहर के घरों में रंगोली और दीप जलाए जाएगें। घर और दुकानों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ प्रकाष की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने अपनी सहमति दी है। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे मुख्य मंत्री श्री चौहान डॉ. गौर की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण करेंगे तथा तीनबत्ती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यअर्पण करेंगे।  इसके बाद वे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री भूपेन्द्र सिंह  आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में डॉ. गौर की जंयती और सागर गौरव दिवस मनाने के तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों और सुझाव लेने को लेकर सभी वर्गो, जनप्रतिनिधियो, व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।


हरेक साल मनेगा गौर जयंती पर गौरव दिवस

श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रख्यात विधिवेत्ता और षिक्षाविद डॉ. हरिसिंह गौर की जंयती को हर साल सागर गौरव दिवस के रूप मे ंमनाया जाएगा।  इसी वर्ष से आगामी 26 नवम्बर को डॉ. गौर के जन्म दिवस को सागर गौरव दिवस मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है ताकि प्रत्येक सागरवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि सागर के इतिहास को डॉ. हरि सिंह गौर से अलग करके नहीं देखा जा सकता। श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सागर का ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो डॉ. गौर का ऋणी नहीं हो। अगर डॉ. गौर सागर में यह विष्वविद्यालय नहीं बनाते तो अनेक लोग बीडी ही बनाते होते, यही कारण है कि आज सागर जो भी है डॉ. गौर की देन है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता इसी में है कि आज हम सब एकजुट होकर डॉ. गौर के कर्ज को चुकाएं। इसी कर्ज को चुकाने के लिए गौर जंयती के साथ सागर गौरव दिवस कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए आयोजन समिति में शहर के गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया है।  
श्री भूपेन्द्र सिंह नें कहा कि डॉ. गौर की जयंती और सागर गौरव दिवस चूकिं गैर राजनैतिक आयोजन है, इसलिए इसमें सभी को आंमत्रित किया गया है।  पूर्व में गौर जंयती का आयोजन गरिमामय तरीके से होता था, जो बाद में औपचारिकता बन कर रह गया। लेकिन इस साल इसे भव्य रूप देकर अविस्मरणीय बनाया जाएगा। प्रत्येक नगारिक आयोजन से स्वयं को जोडे तभी यह भव्य बनेगा। 26 नवम्बर को तीनबत्ती से कटरा चौकी के बीच कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुति होगी। श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि डॉ. हरि सिंह गौर विष्वविद्यालय देष का एकमात्र है, जो एक ही व्यक्ति के दान से बना है। युवा पीढ़ी विषेषकर छात्र-छात्राओं को डॉ. गौर से प्रेरणा मिले, इसके लिए उनके कृतित्व एवं व्यक्त्तिव पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म के प्रदर्षन के साथ ही रंगोली, निबंध आदि प्रतियोगिताएं भी होगी। आयोजन में षिरकत करने हेतु गौर विष्वविद्यालय से षिक्षित और वर्तमान में उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों को भी आंमत्रित किया जाएगा। श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी पार्षदां से अनुरोध किया कि वे अपने वार्ड में भी आयोजन को लेकर समिति गठित करें। 20 नवम्बर को एक ही समय पर बैठक आयोजित कर घर-घर जाकर लोगों को हल्दी पीले चावल देकर आंमत्रित करे। सोषल मीडिया पर भी आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी उन्होंने कहा।

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि डॉ. गौर के प्रति सागरवासियो के मन में सदैव आत्मीय और समर्पण का भाव रहा है। श्री जैन ने सागर का नाम सागौर और विष्वविद्यालय में डॉ. गौर के नाम से पीठ स्थापित करवाने का सुझाव दिया।  श्री जैन ने अपनी ओर से आयोजन के लिए 2.51 लाख रू. देने की घोषणा की।

 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत ने  सुझाव दिया कि 1974-75 के दौरान जो कालेज विष्वविद्यालय से संबद्व थे, उन्हें भी गौर जंयती मनाने के लिए कहा जाए। श्री राजपूत ने घोषणा की कि हर पंचायत मुख्यालय पर दीपावली जैसा पर्व मनाया जाएगा। श्री राजपूत ने अपनी ओर से एक लाख रू. देने की घोषणा की। बैठक में श्री सुरेश आचार्य,  योगाचार्य विष्णु आर्य, डॉ. सुखदेव मिश्रा, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री अमर जैन, श्री कृष्णवीर सिंह अधिवक्ता, बार एसोसिएषन के अध्यक्ष एड. श्री अंकलेष्वर दुबे, श्री शैलेष केषरवानी, पत्रकार रजनीश जैन, अभिषेक यादव,  संदीप तिवारी के अलावा श्री सुरेन्द्र जैन, श्री संतोष जैन, सुश्री रानी अहिरवार पार्षद, सुश्री याकृति जडिया पार्षद, देवेन्द्र पुस्केले, धमेन्द्र खटीक आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
 
आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग


बैठक में उपस्थित अनेकजनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारिक संस्थाओं की ओर से जनसहयोग स्वरूप धनराषि देने की भी घोषणा की गई। उक्त राषि को आयुक्त नगर निगम श्री चन्द्रषेखर शुक्ला के पास जमा कराया जाएगा। सहयोग राषि देने वालों में समाज सेवी श्रीमती मीना पिंपलापुरे 3 लाख रू. ,  नेवी जैन 1.11 लाख रू. , प्रकाश चौबे 1 लाख रू , सत्येन्द्र सिंह होरा 1 लाख रू. , अषोक साहू चकिया 21 हजार रू. , अषोक दुबे 21 हजार रू. , महेष साहू 1 लाख रू. , गोलू जैन 51 हजार रू. , राधे-राधे मंडल 11 हजार रू. , रमेष चौरसिया कल्प धाम गुप्र 3 लाख रू. , संतोष जैन गडी 1 लाख रू. , नंदकिषोर 51 हजार रू. , राजेष मलैया 51 हजार रू. उमेष यादव पत्रकार 51 हजार रू., मनोज रैकवार 21 हजार रू. , राहुल साहू राजा क्रॉउन पैलेस होटल 2.21 लाख रू. , कमलेष बघेल 51 हजार रू.,  अरूण सिघंई एवं सागर प्रसूति गृह 31-31 हजार रू. प्रमुख है।



प्रारंभ में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तीन दिवसीय आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  पहले दिन स्कूल स्तर से विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। प्रत्येक वार्ड से रैली निकलकर पद्माकर सभागार में समाप्त होगी। फिल्म कलाकार श्री आषुतोष राणा व युवाओं और छात्रों के बीच संवाद का कार्यक्रम होगा। शाम को महापौर श्रीमती संगीता तिवारी की अध्यक्षता में महिलाओं को कार्यक्रम होगा। 25 नवम्बर को हर वार्ड से साईकिल रैली निकलेगी, जो पद्माकर सभागार में समाप्त होगी। सुबह 9 बजे सभी विद्यालय के बच्चे रैली के रूप में निकलकर गौर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 12 बजे फिल्म प्रदर्षन के द्वारा स्कूली बच्चों को डॉ. गौर व सागर के विकास की जानकारी दी जाएगी। दोपहर 1 बजे रक्तदान षिविर तथा 4 बजे सिने कलाकार श्री मुकेष तिवारी का संवाद कार्य्रकम होगा।  शाम 6 बजे सभी वार्डो में दीप, उत्सव होगा।
बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार,  पूर्व मंत्री  नारायण कबीर पंथी, पदमश्री रामसहाय पांडे,  महापौर के प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक , पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, राजेश श्रीवास्तव, महेंद्र भट्ट, बसंत सेन,  पार्षद विनोद तिवारी, जाहर सिंह, जगन्नाथ गुरैया,रामू ठेकेदार,  याकृति जड़िया, नईम खान, उमेश यादव, शिव शंकर यादव, हेमंत यादव, रिशांक तिवारी, सुरेन्द्र जैन मालथौन, विक्रम सोनी, प्रदीप जैन खाद,अर्पित पांडे, अंशुल परिहार, सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक का संचालन नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने किया।

डा गौर प्रतिमा को पुराने स्वरूप में लाने का मुद्दा उठा



तीनबत्ती स्थित डा हरिसिंह गौर की प्रतिमा के  साफ सफाई और रंग को लेकर भी बैठक में उठाया गया। डा गौर प्रतिमा को सुनहरे रंग किए जाने पर सुखदेव मिश्रा ने आपत्ति जताई। सुखदेव मिश्रा के अनुसार डा गौर को बैरिस्टर के रूप में देशभर काले कोट पहने वाले फोटो ही है। इसी रूप में देखा गया है। । लगभग यही पहचान बनी है।  तीनबत्ती पर पुराना स्टेचू रंग सही था। इसे वापिस किया जाए। ज्ञातव्य है तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा का रंग बदल जाने का अनेक लोगो ने विरोध दर्ज किया है। 
                             

21 फरवरी से सागर में होगा नव कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का आयोजन

21 फरवरी से सागर में होगा नव कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का आयोजन

सागर।बम्होरी रेंगुवां स्थित विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे  के फार्म हाउस पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिनांक 21फरवरी से 1मार्च के बीच नौ कुण्डीय महालक्ष्मी महा यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का नौ दिवसीय विशाल आयोजन होगा।कथा देवराहा बाबा के कृपापात्र देवदास जी बड़े महाराज श्रवण कराएंगे।इसी दौरान फार्म हाउस पर देवराहा बाबा एवं हनुमान विग्रह की स्थापना भी कराई जायेगी, गौरवतल है कि पूर्व में यहां देवराहेश्वर महादेव की स्थापना भी हो चुकी है। नौ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देश भर से ख्याति प्राप्त संतों का सानिध्य भी प्राप्त होगा।
गुरुवार को वृदावन धाम में देवराहा बाबा के आश्रम के बड़े गुरु श्री देवदास जी महाराज की सहमति प्राप्त हो चुकी है। श्री दुबे  के साथ आमंत्रण देने पहुंचे युवा  ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी,शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी, रानू जी तिवारी, शिवनारायण महाराज एवं अनेक भक्त मंडल के सदस्य शामिल थे।

Sagar: ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Sagar: ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सागर। केंट पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 14.10.22 को फरियादी स्वेता अजमानी पति स्व. संजय अजमानी निवासी 17/42 सदर बाजार केन्ट सागर ने हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पत्र ऑनलाईन धोखाधडी के संबंध में दिया गया जो शिकायत आवेदन पत्र पर से ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपियो पर थाना केन्ट जिला सागर में अपराध क्र.966/22 धारा 420 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपियो की पता तलास हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन में ऑनलाईन धोखाधडी में उपयोग किये गये खाता एवं मोबाईल नम्बरो की सायबर लोकेशन के आधार पर थाने से निरीक्षक अजय कुमार सनकत थाना प्रभारी थाना केन्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी गठित टीम द्वारा आरोपियान की तलाश पतासाजी की गई पतारसी के दौरान आरोपी 1. कौशल पिता थान सींग बरकरे उम्र 23 वर्ष निवासी ईटखेडी बरेली सुलतानपुर 2. सादिक खान पिता उसमान खान निवासी गौरिया सुल्तानपुर 3. अनीश पिता हनीफ खान निवासी हकीम खेडी जिला रायसेन 4. साकिब पिता रशीद खान निवासी ग्राम उदाका भरतपुर राजस्थान को दिनांक 15.11.22 को मण्डीदीप रायसेन म. प्र. से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। टीम में निरीक्षक अजय कुमार सनकत, उप निरी. लखन राज, प्र. आर. वीरेन्द्र, आरक्षक अभिषेक गौतम, आरक्षक दिनेश अहिरवार एवं सायबर सेल से आरक्षक अमित शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

थाना केन्ट पुलिस के द्वारा इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

फरियादी आदित्य पिता विनोद अहिरवार निवासी ग्राम भैसा थाना केन्ट ने आरोपी 1.योगेश ठाकुर पिता ज्ञानचंद ठाकुर निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर 2. आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर 3. अभिषेक पिता संजय उर्फ सुमित खटीक निवासी गांधी चौक बडा बाजार सागर के द्वारा पुरानी बुरी पर जान से मारने की नियत से चाकू से मारपीट की गई थी आरोपियो पर थाना केन्ट जिला सागर में अपराध क्र.785/22 धारा 323,294,307,506, 34 ताहि 3(1)द, 3(1)ध,3 (2) (5) क एस. सी. एस. टी. एक्ट के तहत का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान आरोपी योगेश ठाकुर पिता ज्ञानचंद ठाकुर निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर एवं अभिषेक पिता संजय उर्फ सुमित खटीक निवासी गांधी चौक बडा बाजार सागर को दिनांक 30.08.2022 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर घटना दिनांक से फरार हो गया जिसकी तलाश की गई जो नही मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोतय सागर के द्वारा आरोपी पर 3000/-रूपया का इनाफ उद्घोषित किया था जो आरोपी की पता तलास हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, नगर पुलिस अधीक्षक  सागर के मार्गदर्शन में आरोपी आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर को दिनांक 15.11.2022 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। टीम में श्री प्रवीण अष्ठाना नगर पुलिस अधीक्षक सागर, निरीक्षक अजय कुमार सनकत, सहा. उप निरी. राजपाल राजपूत, प्र. आर. दिनेश रोहित,प्र. आर. अनुराग का सराहनीय योगदान रहा।

SAGAR: छह चोरों से 15 विद्युत पानी सिचाई मोटरे बरामद

SAGAR: छह चोरों से 15 विद्युत पानी सिचाई मोटरे बरामद


सागर।  सागर जिले में सिंचाई की मशीनों की चोरी की तेजी से बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक एवं  एस.डी.ओ.पी रहली के निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी सुरखी उपनिरी. मीनेश भदौरिया के नेतृत्व मे चौकी ढाना अंतर्गत हो रही चोरी की बारदातो पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही कर चोरियो की बारदातो पर रोकथाम लगाने के तारतम्य मे चौकी ढाना क्षेत्र मे प्रभावी गस्त एवं सूचना तंत्र सक्रिय की गई।  चौकी ढाना थाना सुरखी गई विद्युत पानी सिंचाई की 15 मोटरे कुल कीमती करीब 2 लाख 25 हाजर रू. की आरोपी 01, कोमल गौड नि० रेखझा, 02, बिट्ठल गौड नि० रेक्झां 03, चंदू गौड नि० रेखझां 04, हीरालाल अहिरवार नि० घाटमपुर 05, अनिकेत ठाकुर नि० रेखझां 06, रामेश्वर गौड नि० रेंवझां से बरामद की गई है। आरोपीयो को गिरफतार कर  न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त चोरियां का खुलाशा करनें में चौकी प्रभारी दाना उपनिरी. सत्यव्रत धाकड, कार्य. प्रआर. 569 राजबब्बर, आर. 1596 देवेन्द्र, आर. 1800 बृजेन्द्रसिंह, आर. 1834 कामेश एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

SAGAR: कुएं में डूबने से दो बच्चो की मौत

SAGAR: कुएं में डूबने से दो बच्चो की मौत


सागर। सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में खेलते समय दो बच्चे नहाने के लिए कुए में उतर गए जहां डूबने की वजह से उनकी जान चली गई । घटना थाना क्षेत्र के जालमपुर गांव की है जहां खेत में बने कुएं के पास 13 साल का देवी विश्वकर्मा और 12 साल का ओम रावत खेल रहे थे कुछ देर बाद वह दिखाई नहीं दिए परिजन ने आसपास देखा और फिर कुए के पास पहुंचे जहां उनके कपड़े बाहर रखे हुए थे इसके बाद उन्हें कुएं में तलाश किया दोनों को निकालकर बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका तत्काल ही इसकी सूचना बंडा थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाया है और मामले को जांच में लिया है ।
मामले की विवेचना करने वाले सब इंस्पेक्टर आरआर धुर्वे ने बताया कि बच्चे वहां पर खेल रहे थे और वह नहाने के लिए कुएं में उतरे होंगे ऐसा बताया जा रहा है मामले की जांच की जा रही

भारत जोड़ो उपयात्रा पहुंची सुरखी क्षेत्र में▪️डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंध▪️अशरफ खान जिला समन्वयक नियुक्त

भारत जोड़ो उपयात्रा पहुंची सुरखी क्षेत्र में

▪️डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंध

▪️अशरफ खान जिला समन्वयक नियुक्त


सागर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत शहडोल से उज्जैन तक जाने वाली भारत जोड़ो उपयात्रा सुरखी विधानसभा में दूसरे दिन सेमाढाना से गाजे बाजे,डीजे के साथ शुरू हुई। जो कि ग्राम सरखडी में नुक्कड़ सभा में तब्दील हुई। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में जिस तरीके से लोगों के बीच में दूरियां पैदा करने की कोशिश की जा रही है, लोगों की रोजी-रोटी छीनीं जा रही है, संवैधानिक व्यवस्थाओं को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है, उसी के खिलाफ में यह यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस ने हमेशा से लोगों को जोड़ने का काम किया है और भाजपा ने लोगों को तोड़ने का काम किया है लेकिन उनकी मंशा कांग्रेश कभी पूरी नहीं होने देगी।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पदयात्रा समन्वयक बुंदेल सिंह बुंदेला ने कहा कि आज किसान खाद के लिए सोसाइटियों के चक्कर लगा रहा है, किसान परेशान हैं, मजदूर परेशान हैं, समाज का हर वर्ग इस भाजपा सरकार से परेशान हैं। पदयात्रायात्रा के सुरखी प्रभारी विनोद यादव ने कहा कि जिस तरीके से देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं को खत्म किया जा किया जा रहा है उससे स्पष्ट है कि 1947 के पहले का दौर में भाजपा भारत को ले जाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी, मजदूर, नौकरी पेशा, किसान हर वर्ग आज परेशान हैं। लोगों में लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी छीनीं जा रही है। किसान अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने कहा कि आगर मालवा में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेश राहुल जी की यात्रा का स्वागत करेगी और किसानों के हित के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगी। राहुल जी से मध्य प्रदेश में किसानों के हालातों पर चर्चा भी करेगी। बाबू सिंह लोधी ने कहा कि हिंदू मुस्लिमो को लड़ाया जा रहा है। उन्हें दबाया जा रहा है आज गौ माता दर-दर की ठोकरें खा रही है। व्लाक अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज सुर्खी विधानसभा में दमन और अत्याचार चल रहा है। आज सड़कों पर गौमाता आवारा घूम रही है,इसका श्राप शिवराज सरकार को जरूर लगेगा और 2023 में चौ-खाने चित्त होगी। कमलनाथ जी की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हर पंचायत में 1-1 गौशाला का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही एक गौशालाओं पर विराम लगा दिया। नुक्कड़ सभा के बाद यात्रा फिर से शुरू हुई और सरखड़ी से पड़रई पहुंची। रास्ते में ग्रामीणों ने महिलाओं ने फूल माला से यात्रा का स्वागत किया, घरों से महिलाएं निकलकर यात्रा में शामिल हुई। यात्रा का स्वागत किया गया पडरई के बाद ओरिया ग्राम यात्रा पहुंची।ओरिया में किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज जी के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया।इसके बाद ओरिया से यात्रा अगरिया पहुंची और अगरिया के बाद जैसीनगर पहुंची।जहां पर रात्रि विश्राम के लिए यात्रा को विराम दिया गया। आज के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर,बुंदेल सिंह बुंदेला, मुकुल पुरोहित, जगदीश यादव,विनोद यादव, प्रमिला सिंह, अनिल सोनी,विजय सिंह लोधी, बाबूसिंह लोधी, प्रहलाद पटेल,राहुल चौबे, मनोज पवार, राकेश सरवैया,ठाकुरदास कोरी,अशोक भारद्वाज,नंदकिशोर भारती, अंसार खान, नारायण पटेल,नेता पटेल,पूजा पटेल,प्रभु मिश्रा, राहुल गर्ग, अनिमेष यादव,भैरव आठिया,तुलसीराम घोसी, बल्लू सोनी,मुकेश राजपूत, करोड़ी लाल अहिरवार,सलीम चच्चा,उमराव पटेल, पुष्पेंद्र अहिरवार,गोविंद लोधी समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

अशरफ खान जिला समन्वयक नियुक्त


 कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश में 52 जिला समन्वयक नियुक्त किये गये हैं। जिसमें सागर जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान को भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश शोसल मीडिया सागर जिला समन्वयक नियुक्त किया गया हैं। 

 डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंध

 

मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ताआंे और संभागीय प्रवक्ताओं को भारत जोड़ों यात्रा की सुव्यवस्थित कवरेज सुनिश्चित कराने के लिए यात्रा मार्ग के विभिन्न जिलों का आवंटन किया गया है। इसके तहत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक को खरगोन जिले में मीडिया कवरेज एवं प्रबंध की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पूर्व में जिन प्रवक्ताआंे को संगठनात्मक दृष्टि से जिले आवंटित किये जा चुके हैं, वे यथावत रहेंगे।