Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ज्ञानोत्सव - 2079: दिल्ली : भारतीय शैक्षिक मूल्य वैश्विक बोध और आत्मनिर्भरता से अनुप्राणित है : प्रो. नीलिमा गुप्ता

ज्ञानोत्सव - 2079: दिल्ली : भारतीय शैक्षिक मूल्य वैश्विक बोध और आत्मनिर्भरता से अनुप्राणित है : प्रो. नीलिमा गुप्ता  सागर। शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत के विनिर्माण में उच्च शिक्षा की भूमिका विषयक सत्र का संयोजन एवं विषय - प्रवर्तन करते हुए प्रो नीलिमा गुप्ता ने भारत में उच्च शिक्षा की स्थिति और उसकी सम्भावनायें एवं वर्तमान चुनौतियों पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि दुनियां के दूसरा सबसे बड़ा शिक्षा विमर्श के रास्ते से ही भारत विश्वगुरु...
Share:

SAGAR : जुआफड़ पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

SAGAR : जुआफड़  पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त सागर। सागर जिले की केसली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जुआफ्ड पकड़ा है। इसमें तीन कार, मोबाइल फोन सहित 18 हजार से अधिक रुपए जब्त किए है। विदित हो कि थाना केसली अंतर्गत सीमा से लगे जिला नरसिंहपुर जिला रायसेन एवं जिला सागर के जुआडियान द्वारा दुर्गम जंगलों पर आये दिन जुआ खेलने संबंधी सूचनायें प्राप्त हो रही थी ।इन सूचनाओं के तहत थाना प्रभारी केसली द्वारा सरहदी थाना सिलवानी, देवरी...
Share:

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर  पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण  सागर| मानव तस्करी आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्यवसाय है और इससे निबटने के लिए हमें हर स्तर पर तैयार रहना होगा| पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मानव दुर्व्यापार को समझें, कानूनों को समझें और हर प्रकरण दर्ज कर पीड़ित की हरसंभव मदद करें| बच्चों के साथ बच्चों जैसा ही व्यवहार करें| उक्त बात आज होटल वरदान में आवाज व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल संरक्षण...
Share:

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट सागर 19 नवंबर 2022। सागर में 26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्य मंत्री की उपस्थिति में गौर मूर्ति, तीनबत्ती, कटरा बाजार में गौर दिवस के मुख्य कार्यक्रम में  भव्य कार्यक्रम होगा।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर...
Share:

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता, आज हुए मैचों के परिणाम

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता, आज हुए मैचों के परिणाम सागर 19 नवंबर 2022 । 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता  के दूसरे दिन जुडो के हुए मैचों मेंबालिका 17 वर्ष 52 किलोग्राम में.  प्रथम स्थान पलक भोपाल दूसरा स्थान शिरीन फातिमा  जबलपुर रही, बालिका 17 वर्ष 36 किलोग्राम    प्रथम स्थान अमरीन जबलपुर द्वितीय स्थान परिधि उज्जैन द बालिका 17 वर्ष 40ाह में प्रथम स्थान सारिका जबलपुर द्वितीय...
Share:

हज उमराह पर जाने वालो को मिलेगी अब सागर से सुविधाएं

हज उमराह पर जाने वालो को मिलेगी अब सागर से सुविधाएं  सागर।   हज उमराह व बाग्दाद् ज़ियारते करने वाले लोगो को अब भोपाल इंदौर जबलपुर के  टूर्स ऑपरेटर्स के पास जाने  की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, सागर संभाग में  पहली बार महक टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से से आल इंडिया हज उमराह टूर्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से अनुबंधित सारी सुविधाओं के साथ  सागर में स्थापित  किया का रहा है ,। जो प्राइवेट हज उमराह पर जाने वालो ज़यरीनो...
Share:

तबला वादन से हुआ गौर गौरव उत्सव का आगाज़

तबला वादन से हुआ गौर गौरव उत्सव का आगाज़ सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में  शुक्रवार 18 नवंबर को तबला वादन प्रतियोगिता के साथ 9 दिवसीय गौर गौरव उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि , प्रभारी कुलपति प्रो. पी.के. कठल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ए. डी. शर्मा , प्रो. आशीष वर्मा एवं कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन की उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम तबला वादन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा  डॉ गौर एवम सरस्वती...
Share:

SAGAR: सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल

SAGAR:  सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल सागर। सागर के नरयावली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, दमोह एसपी की फोर व्हीलर पुलिया से टकराते हुए रोड के नीचे उतर गई, सूचना मिलते ही नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षकार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचीपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दमोह एसपी डीआर तेनीवार बीना से सागर की तरफ आ रहे थे जहां रास्ते में जरुआ खेड़ा के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एसपी की कार असंतुलित हो गई और...
Share:

शराबबंदी आंदोलन: सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित

शराबबंदी आंदोलन:  सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित सागर। शराबबंदी आंदोलन की नीति नीति के अनुसार संस्थापक मंडल ने तय किया था कि सागर विधानसभा के शराबबंदी आंदोलन के शुभारंभ कार्यक्रम में संकल्प पत्र भरने वाले सभी लोगों को शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा का संस्थापक सदस्य बनाया जाएगा। शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि करीब 65 लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं जिन्हें नीति नीति के अनुसार फाउंडर मेंबर बनाया गया...
Share:

खुरई के सभी 32 वार्डों में संजीवनी क्लीनिक बनेंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई के सभी 32 वार्डों में संजीवनी क्लीनिक बनेंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह खुरई। खुरई के सभी 32 वार्डों में जल्दी ही संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाएगा जिससे साधारण बीमारियों का उपचार खुरई वासियों को उनके वार्डों में ही उपलब्ध हो सकेगा। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने टीनशेड में आयोजित समारोह में 3 करोड़ की लागत से एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत निर्मित हुए नाला निर्माण कार्य के लोकार्पण और यहां के डा आंबेडकर वार्ड...
Share:

आरटीओ कार्यालय का बाबू और दो एजेंट 96 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कारवाई

आरटीओ कार्यालय का बाबू और दो एजेंट 96 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कारवाई कटनी।  कटनी जिले में आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने परिवहन विभाग RTO में पदस्थ एक बाबू सहित दो एजेंट को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर  की टीम ने बाबू जितेंद्र सिंह बघेल और दो एजेंट सुखेंद तिवारी व रावेंद्र सिंह को फरियादी शैलेंद्र द्विवेदी के कार और ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पास करने की एवज 96,000 रुपये रिश्वत...
Share:

अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर तैयार होंगे स्टेडियम : मंत्री गोपाल भार्गव▪️66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर तैयार होंगे स्टेडियम : मंत्री गोपाल भार्गव▪️66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ सागर 18 नवंबर, 2022। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मध्यप्रदेष में अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर विकास खंडों में खेल स्टेडियम तैयार होंगे। श्री गोपाल भार्गव आज 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन...
Share:

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियां, एक दर्जन से अधिक स्कूलों में, ▪️विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियां, एक दर्जन से अधिक स्कूलों में▪️विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस सागर 18 नवंबर, 2022। क्वालिटी मानीटर मध्यान्ह भोजन जिला पंचायत द्वारा विकासखण्ड रहली शासकीय प्राथमिक शाला मढ़िया अग्रसेन, पिपरिया अहीर, कुढ़ई, खारोतला, सेवास, हर्रा सहुआ, हरदी, माधो, तिन्सी, ग्वारी तिन्सी, दरारिया, झिनपिनी, छपरा तथा माध्यमिक शाला में तिन्सी, दरारिया, छपरा, मढ़िया अग्रसेन, कुड़ई का...
Share:

वचन पत्र-2023 की समीक्षा को लेकर कांग्रेस शहर मुख्यालय पर बैठक हुई

वचन पत्र-2023 की समीक्षा को लेकर कांग्रेस शहर मुख्यालय पर बैठक हुई सागर/17.11.22 । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।उसी तारतम्य में आज शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में वचन पत्र को लेकर बैठक हुई और उसमें विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये।जैसा कि विदित है कि इस बार हर जिले स्तर पर कांग्रेस पार्टी अपना अलग अलग वचन पत्र जारी करेगी। सागर जिले के वचनपत्र...
Share:

मकरोनिया क्षेत्र में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च,आईजी –एसपी हुए शामिल

मकरोनिया क्षेत्र में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च,आईजी –एसपी हुए शामिल सागर। आज  शाम को सागर पुलिस द्वारा मकरोनिया क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया जिसमें पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक स्वयं सम्मिलित हुए । मार्च मकरोनिया के रजा खेड़ी चौराहे से शुरू होकर मकरोनिया चौराहा होते हुए मकरोनिया थाने तक जाकर थाने में समाप्त हुआ। उक्त मार्च मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं शहर के थाना प्रभारियों...
Share:

विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शनजमकर नारेबाजी, मांगों का ज्ञापन सागर अधीक्षण अभियंता को सौंपा

विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन जमकर नारेबाजी, मांगों का ज्ञापन सागर अधीक्षण अभियंता को सौंपा  सागर, 17 नवंबर। विद्युत मंडल के पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर नरसिंहपुर रोड, मकरोनिया विद्युत मंडल के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर, मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सागर वृत्त के विद्युत अधीक्षणअभियंता को सौंपा । आयोजित प्रदर्शन धरना में बिजली पेंशनरों के समर्थन में राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के सर्वश्री बृज...
Share:

यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा यादव महासभा ने ज्ञापन सौंपा

यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा यादव महासभा ने ज्ञापन सौंपा सागर |  बीते दिनों सोशल मीडिया पर बुंदेली दीवारी गीत गाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो जिले के गढ़ाकोटा से वायरल होना बताया गया है जिसमें बुंदेली दीवारी गीत में यादव समाज को भूत शब्द कहते हुए गीत का गायन किया गया | जिसको लेकर यादव समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है | इसी तारतम्य में अखिल भारतीयवर्षीय जिला...
Share:

"समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता" विषय पर पुलिस कादो दिवसीय सेमिनार

"समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता" विषय पर पुलिस कादो दिवसीय सेमिनार  सागर। समाज में कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस विभाग में निरंतर चिंता व्यक्त करते हुए उनके उत्थान एंव कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने  हेतु हर संभव प्रयास लगातार किए जाते रहे हैं इसी तारतम्य में आज से पुलिस कंट्रोल रूम सागर में दो दिवसीय 17 से 18 नवंबर  तक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है  । जिसमें सागर जोन के सागर छतरपुर, दमोह पन्ना...
Share:

डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस के लिए सवा करोड़ स्वीकृत की ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय विकास विभाग की ओर से▪️आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग▪️हर साल डॉ. हरिसिंह गौर जंयती पर मनेगा सागर गौरव दिवस

डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस के लिए सवा करोड़ स्वीकृत की ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय विकास विभाग की ओर से▪️आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग▪️हर साल डॉ. हरिसिंह गौर जंयती पर मनेगा सागर गौरव दिवस▪️तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों और सुझाव लेने सभी वर्गोऔर जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई सागर 17 नवंबर, 2022(तीनबत्ती न्यूज)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने इस साल भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाए जा रहे डॉ. हरि...
Share:

21 फरवरी से सागर में होगा नव कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का आयोजन

21 फरवरी से सागर में होगा नव कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का आयोजन सागर।बम्होरी रेंगुवां स्थित विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे  के फार्म हाउस पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिनांक 21फरवरी से 1मार्च के बीच नौ कुण्डीय महालक्ष्मी महा यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का नौ दिवसीय विशाल आयोजन होगा।कथा देवराहा बाबा के कृपापात्र देवदास जी बड़े महाराज श्रवण कराएंगे।इसी दौरान फार्म हाउस पर देवराहा बाबा एवं हनुमान विग्रह की स्थापना भी...
Share:

Sagar: ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Sagar: ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार सागर। केंट पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 14.10.22 को फरियादी स्वेता अजमानी पति स्व. संजय अजमानी निवासी 17/42 सदर बाजार केन्ट सागर ने हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पत्र ऑनलाईन धोखाधडी के संबंध में दिया गया जो शिकायत आवेदन पत्र पर से ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपियो पर थाना केन्ट जिला सागर में अपराध क्र.966/22 धारा 420 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया...
Share:

SAGAR: छह चोरों से 15 विद्युत पानी सिचाई मोटरे बरामद

SAGAR: छह चोरों से 15 विद्युत पानी सिचाई मोटरे बरामद सागर।  सागर जिले में सिंचाई की मशीनों की चोरी की तेजी से बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक एवं  एस.डी.ओ.पी रहली के निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी सुरखी उपनिरी. मीनेश भदौरिया के नेतृत्व मे चौकी ढाना अंतर्गत हो रही चोरी की बारदातो पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही कर चोरियो की बारदातो पर रोकथाम लगाने के तारतम्य मे चौकी ढाना क्षेत्र मे प्रभावी गस्त एवं सूचना तंत्र सक्रिय की गई। ...
Share:

SAGAR: कुएं में डूबने से दो बच्चो की मौत

SAGAR: कुएं में डूबने से दो बच्चो की मौत सागर। सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में खेलते समय दो बच्चे नहाने के लिए कुए में उतर गए जहां डूबने की वजह से उनकी जान चली गई । घटना थाना क्षेत्र के जालमपुर गांव की है जहां खेत में बने कुएं के पास 13 साल का देवी विश्वकर्मा और 12 साल का ओम रावत खेल रहे थे कुछ देर बाद वह दिखाई नहीं दिए परिजन ने आसपास देखा और फिर कुए के पास पहुंचे जहां उनके कपड़े बाहर रखे हुए थे इसके बाद उन्हें कुएं में तलाश किया दोनों...
Share:

भारत जोड़ो उपयात्रा पहुंची सुरखी क्षेत्र में▪️डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंध▪️अशरफ खान जिला समन्वयक नियुक्त

भारत जोड़ो उपयात्रा पहुंची सुरखी क्षेत्र में▪️डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंध▪️अशरफ खान जिला समन्वयक नियुक्त सागर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत शहडोल से उज्जैन तक जाने वाली भारत जोड़ो उपयात्रा सुरखी विधानसभा में दूसरे दिन सेमाढाना से गाजे बाजे,डीजे के साथ शुरू हुई। जो कि ग्राम सरखडी में नुक्कड़ सभा में तब्दील हुई। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री...
Share:

www.Teenbattinews.com