
लोक उत्सव में बिखरे बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों के रंग
सागर / संभावना समग्र विकास समिति सागर द्वारा 12 नवंबर शनिवार की शाम स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित लोक उत्सव में राजस्थान गुजरात एवं बुंदेलखंड आदि के लोकनृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां दी गईं | संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस लोकोत्सव में बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों की धूम रही | कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश...