Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पत्नी को जलाकर मारने वाले पति को आजीवन कारावास

पत्नी को जलाकर मारने वाले पति को आजीवन कारावास शाजापुर।  न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी  कामिल खॉ पिता मकबूल खॉ उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नांदनी थाना कालापीपल जिला शाजापुर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवंं 2000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।  सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 04/12/2020 को आयशा बी पति कामील खॉ उम्र 27 वर्ष...
Share:

सीएम शिवराज सिंह ने बिजावर में की अनेक घोषणाएं▪️सटई को तहसील बनाया जाएगा,▪️शासकीय कैलेण्डर में मौनिया महोत्सव होगा शामिल▪️पर्यटन स्थल के रूप में घोषित होगा जटाशंकर धाम▪️मुख्यमंत्री ने मौनिया नृतक दलों के साथ नृत्य भी किया

सीएम शिवराज सिंह ने बिजावर में की अनेक घोषणाएं▪️सटई को तहसील बनाया जाएगा,▪️शासकीय कैलेण्डर में मौनिया महोत्सव होगा शामिल▪️पर्यटन स्थल के रूप में घोषित होगा जटाशंकर धाम▪️मुख्यमंत्री ने मौनिया नृतक दलों के साथ नृत्य भी किया सागर 29 अक्टूबर 2022मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छतरपुर जिले की तहसील बिजावर में आयोजित मौनिया नृत्य महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मौनिया महोत्सव...
Share:

गौर जयंती पर सागर का गौरव दिवस मनेगा भव्य रूप में◾आयोजन को लेकर हुई बैठक

गौर जयंती पर सागर का गौरव दिवस मनेगा भव्य रूप में◾आयोजन को लेकर हुई बैठक       गौर जयंती पर 26 नवंबर को सागर का गौरव दिवस मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।  इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक श शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रतिनिधि डॉ. सुबोध जैन, कुलसचिव श्री संतोष सहगोरा, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी,...
Share:

Sagar: भाभी को छेड़ने के विवाद में हत्या

Sagar: भाभी को छेड़ने के विवाद में हत्या  सागर। सागर के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम मुहली में भाभी से छेड़छाड़ करने के विवाद में देवर की हत्या कर दी गई। बीचबचाव करने आई मां और पत्नी घायल हुई हैं। हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।पुलिस के अनुसार कमलेश बसंल उम्र 30 साल निवासी मुहली ने 30 अगस्त को परिवार की भाभी से छेड़छाड़ की थी। मामले में भाभी ने केसली थाने पहुंचकर छेड़छाड़ का...
Share:

कांग्रेस नेता अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का पार्टी से निष्कासन खत्म

कांग्रेस नेता अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का पार्टी से निष्कासन खत्म  सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस  कमेटी ने सागर के कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण कांग अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का निष्कासन किया समाप्त कर दिया है। इसके आदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंदप्रभाष शेखर ने किए। अखिलेश केशरवानी की नगरीय निकाय चुनाव में अपने भाई और तिलकगंज वार्ड के बीजेपी पार्षद शैलेश केशरवानी  को मदद करने की शिकायत हुई थी। जिस पर उनका निष्कासन किया...
Share:

हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद, नही होगी परेशानी : गोविंद सिंह राजपूत

हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद, नही होगी परेशानी : गोविंद सिंह राजपूत सागर,दिनांक 28अक्टूबर 2022। हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद कोई परेशानी नहीं आएगी किसानों के लिए अब खाद लेने लाइन नहीं लगानी पड़ेगी क्योंकि हर सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुका है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान कही श्री राजपूत  ने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कोई...
Share:

SAGAR; समय पर सेवा नही दी, नगर परिषद के सीएमओ पर लगा जुर्माना

SAGAR;  समय पर सेवा नही दी, नगर परिषद के सीएमओ पर लगा जुर्मानासागर 28 अक्टूबर 2022।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गंारटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत समय सीमा में सेवाएं न देने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाहपुर श्री धनंजय गुमस्ता पर 250 रू. का अर्थदंड लगाया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेष में शासन की निर्धारित सेवाएं समय सीमा में प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम लागू किया गया है। अधिनियम के तहत पदाभिहित अधिकारियों द्वारा समय सीमा के भीतर सेवाएं देना आवष्यक होता है अन्यथा दंड...
Share:

गरीबों के अनाज वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं, सख्ती से वसूली करें: मंत्री भूपेंद्र सिंह ◾ खुरई : निर्माणाधीन कार्यों में विलंब पर नाराजगी जताई

गरीबों के अनाज वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं, सख्ती से वसूली करें: मंत्री भूपेंद्र सिंह  ◾ खुरई : निर्माणाधीन कार्यों में  विलंब पर नाराजगी जताई सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई विधानसभा क्षेत्र के समस्त विभागों में चल रहे कामों और विभागीय कार्यप्रणाली की समीक्षा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री सिंह ने आम नागरिकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए...
Share:

कांग्रेस ने पगारा में लगाई ग्राम चौपाल◾भाजपा सरकार में भू- माफियाओं और सूदखोरों का बोलवाला : सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने पगारा में लगाई ग्राम चौपाल◾भाजपा सरकार में भू- माफियाओं और  सूदखोरों का बोलवाला :  सुरेन्द्र चौधरी नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पगारा में ग्राम चौपाल का आयोजन म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यर्पण के साथ ग्राम चौपाल की शुरुआत की गई। चौपाल में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र...
Share:

MP: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 MP: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने भिंड के भुजपुरा में पदस्थ पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है। टीम ने पटवारी के घर के बाहर सड़क पर ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर राशि मांगी गई थी। यह जानकारी एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव  ने दी। पाला बदलकर...
Share:

पाला बदलकर भाजपा में आए विधायकों की टिकटों पर रहेगा संशय◾सर्वे रिपोर्ट ही बनेगी टिकट का आधार, जीत की संभावना और कई कसौटी पर परखे जाएंगे प्रत्याशी

पाला बदलकर भाजपा में आए विधायकों की टिकटों पर रहेगा संशय◾सर्वे रिपोर्ट ही बनेगी टिकट का आधार, जीत की संभावना और कई कसौटी पर परखे जाएंगे प्रत्याशी @राजीव सोनी /भोपालभोपाल । मिशन 2023 को लेकर मैदानी तैयारी में जुटी भाजपा अपने सभी मंत्री-विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस करने को तो कह दिया है।  लेकिन उपचुनाव वाली सभी 32 सीटों पर इस बार टिकटों का मामला अनिश्चय के भंवर में है। बताया जाता है कि सत्ता- संगठन ने उन्हें एक बार ही...
Share:

लद्दाख में माइनस 30 डिग्री में भारत मां की रक्षा में शिवपुरी का जवान शहीद◾भारत मां के सेवा में रक्षा करते हुए हार्ट अटैक से निधन

लद्दाख में माइनस 30 डिग्री में भारत मां की रक्षा में शिवपुरी का जवान शहीद◾भारत मां के सेवा में रक्षा करते हुए हार्ट अटैक से निधन @रणजीत गुप्ता,शिवपुरीशिवपुरी। शिवपुरी जिले के एक आर्मी जवान अमर शर्मा का लद्दाख में माइनस 30 डिग्री में भारत मां के सेवा में रक्षा करते हुए हार्ट अटैक से निधन हो गया। सैनिक अमर शर्मा के देशसेवा में शहीद होने की खबर के बाद पूरे जिले में शोक की लहर छाए गई। शिवपुरी जनपद के सिरसौद के खरईभाट के रहने वाले 26 साल के...
Share:

सदगुरु कबीर कुंभ 4 से 8 नवम्बर तक,तैयारिया का लिया जायजा विधायक ने

सदगुरु कबीर कुंभ 4 से 8 नवम्बर तक,तैयारिया का लिया जायजा विधायक ने सागर।नगर में आगामी 4 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाले सदगुरु कबीर कुंभ की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन एवं सदगुरु कबीर आश्रम के आचार्य रामजीवन दास जी शास्त्री साहब ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया । उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सदगुरु कबीर कुंभ जब आयोजित किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की थी,विधायक...
Share:

स्टूडेंट लाइफ की खुली जीप से शहर में घूमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

स्टूडेंट लाइफ की खुली जीप से शहर में घूमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत सागर । बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के बाद लोगो के बीच आपस में मिलना जुलना का कार्यक्रम चलता है।  इसी प्रचलन में एमपी के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत खुली जीप से शहर में मिलने निकले। यह जीप 30 साल पुरानी छात्र जीवन की है। जिसे वे संभलकर रखे है। और जब तब उसे खुद चलाते है। अपने छात्र जीवन में  जीप से डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने जाते...
Share:

Bhopal: 3 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म करने वाले पिता को शेष जीवनकाल तक आजीवन कारावास की सजा

Bhopal: 3 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म करने वाले पिता को शेष जीवनकाल तक आजीवन कारावास की सजा  भोपाल।  न्‍यायालय श्रीमती पदमा जाटव, 18वें एडीजे, विशेष न्‍यायालय भोपाल के द्वारा थाना खजूरी सडक , भोपाल के अपराध क्रमांक 09/22 में (आरोपी) रामबाबू चन्‍द्रवंशी को धारा 376 (क,ख), 376 (2)एन, 376 (2)एफ भादवि एवं 5एम,एन,एल/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में प्रत्‍येक धारा में क्रमश: शेष प्राकृतिఀक जीवनकाल तक आजीवन कारावास एवं 50,000-50,000 रूपये कुल...
Share:

स्टेडियम, खेल परिसर की सुविधाओं से निश्चित ही सागर बड़े खेलों की मेजबानी करने में सक्षम बनेगा: मंत्री भूपेंद्र सिंह◾सागर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, डेयरी विस्थापन होगा जल्दी

स्टेडियम, खेल परिसर की सुविधाओं से निश्चित ही सागर बड़े खेलों की मेजबानी करने में सक्षम बनेगा: मंत्री भूपेंद्र सिंह◾सागर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, डेयरी विस्थापन होगा जल्दी सागर। 27 अक्टूबर 2022। राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर मैदान के निर्माण और शहर में अन्य खेल सुविधाओं के विकास से आगामी समय में निश्चित ही सागर भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों की मेजबानी कर सकेगा। यहां के खिलाड़ियों को...
Share:

गौर जयंती पर मनाया जाएगा सागर का गौरव दिवस , मुख्यमंत्री आयेंगे विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण : मंत्री भूपेंद्र सिंह◾ म्युनिसिपल स्कूल के बनेग मल्टीप्लेयर पार्किंग, कामर्शियल कांप्लेक्स

गौर जयंती पर मनाया जाएगा सागर का गौरव दिवस , मुख्यमंत्री आयेंगे विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण :  मंत्री भूपेंद्र सिंह◾ म्युनिसिपल स्कूल के बनेग मल्टीप्लेयर पार्किंग, कामर्शियल कांप्लेक्स सागर। आगामी 26 नवंबर डा हरिसिंह गौर की जयंती पर सागर का गौरव दिवस भव्यता और समारोहों के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान को भी आमंत्रित किया जा रहा है जो सागर स्मार्ट सिटी व नगरनिगम प्रशासन सहित अनेक विभागों...
Share:

SAGAR: कच्चे आंवले और बेल तोडने पर प्रतिबंध

SAGAR: कच्चे आंवले और बेल तोडने पर प्रतिबंध सागर 27 अक्टूबर 2022।वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर ने बताया कि वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र खुरई, बांदरी, मालथौन, उत्तर सागर, बण्डा, शाहगढ़ के शासकीय वनक्षेत्रों से कच्चे, अपरिपक्व आंवला एवं बेल फलों को तोड़कर अवैध संग्रहण, अवैध परिवहन एवं निष्कर्षण अथवा दोहन हेतु 26 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।उक्त फलों के परिपक्व होने के बाद संयुक्त वन प्रबंधन समितियों की...
Share:

नगर निगम में पहुंचे नगरीय विकास मंत्री , मेयर ने दी विकास कार्यों की जानकारी

नगर निगम में पहुंचे नगरीय विकास मंत्री , मेयर ने दी विकास कार्यों की जानकारी सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा सागर नगर में चल रहे स्मार्ट सिटी और नगर निगम सागर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तत्पश्चात  नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां महापौर कक्ष में महापौर श्रीमती संगीता डॉक्टर सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया...
Share:

बुंदेलखंड डायग्नोज सेंटर सागर संभाग के लिए एक नई सौगात : मंत्री भूपेंद्र सिंह

 बुंदेलखंड डायग्नोज सेंटर सागर संभाग के लिए एक नई सौगात : मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तिली रोड स्थित बुंदेलखंड डायग्नोज सेंटर का लोकापर्ण किया। इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, मप्र खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. राय अस्पताल ने हमेशा मानवीय मूल्यों...
Share:

SAGAR: चाचा ने दो सगे भतीजों की लाठियो से पीट पीटकर की हत्या

SAGAR: चाचा ने दो सगे भतीजों की लाठियो से पीट पीटकर की हत्या सागर। सागर जिले के देवरी इलाके के गौरझामर थाना क्षेत्र में चाचा ने फ़िल्मी स्टाइल में अपने सगे दो भतीजों का मर्डर कर दिया। दरअसल चाचा ने करीब दो दर्जन गुंडों के साथ अपनी भाभी और दो भतीजे को खदेड़कर बरकोटी बस स्टैंड के पास लाठियां और राडों से इस कदर पीटा की दोनों भतीजों को शरीर में गंभीर चोटें आई थी। जिनके हाथ-पैर फैक्चर हो गए थे। उन्हें देवरी के अस्पताल में भर्ती करने के बाद बीएमसी...
Share:

SAGAR: पत्रकार पर हुए प्रकरण दर्ज को लेकर, पत्रकारों ने जताई आपत्ति

SAGAR: पत्रकार पर हुए प्रकरण दर्ज को लेकर, पत्रकारों ने जताई आपत्ति सागर । सागर जिले में  पत्रकारों पर मामले दर्ज किए जाने के मामले सामने आ रहे है। आज पत्रकारों ने एक मामले एसपी को ज्ञापन दिया और पत्रकारों को झूठे फसाने की बात रखी।मामला सागर जिले का है ।जिसमें एक पत्रकार द्वारा कार्टून के माध्यम से अभिव्यक्ति की गई लेकिन पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दिया गया जबकि वास्तविकता में ऐसा कोई मामला नहीं था।पत्रकार गजेंद्र...
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव ने गाए दिवारी गीत , मोनियो का बढ़ाया उत्साह

मंत्री गोपाल भार्गव ने गाए दिवारी गीत , मोनियो का बढ़ाया उत्साह सागर। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के बाद लोकगीतों और मोनिया  नाच खूब ग्रामीण अंचलों में होता है। गोवर्धन मेला में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए मोनियों के द्वारा दीवाली  लोक गीत गाया जाता है।दीपावली के अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मेलों का आयोजन परंपरानुसार किया जाता है।  लोक निर्माण एवं कुटीर...
Share:

नायब तहसीलदार निलंबित, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते◾ सागर कमिश्नर ने दिए आदेश

नायब तहसीलदार निलंबित, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते◾ सागर कमिश्नर ने दिए आदेश सागर, 26 अक्टूबर 2022कमिश्नर सागर संभाग  श्री मुकेश शुक्ला ने  कलेक्टर  पन्ना के प्रस्ताव पर  श्री रविशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार गुनौर एवं प्रभारी तहसीलदार रैपुरा (तत्का० ना०तह० वृत्त सलेहा तहसील गुनौर) जिला पन्ना को निलंबित कर दिया है। नायब तहसीलदार  के विरूद्ध  पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन सागर  में...
Share:

मोनियो के रंग में रंगे मंत्री गोविंद राजपूत ,दिवारी लोक गीत गा कर किया नृत्य

मोनियो के रंग में रंगे मंत्री गोविंद राजपूत ,दिवारी लोक गीत गा कर किया नृत्य सागर,दिनांक 26 अक्टूबर 2022। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसी नगर में आयोजित गोवर्धन मेला में पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना की क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए मोनियों के साथ दीवाली  लोक गीत गाकर क्षेत्रवासियों का उत्साह वर्धन किया  । इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...
Share:

दमोह: तिहरा हत्याकांड: प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत मृतकों के प्रति शोक संवेदनायें व्यक्त की◾8 लाख 25 हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे

दमोह:  तिहरा हत्याकांड:  प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत मृतकों के प्रति शोक संवेदनायें व्यक्त की◾8 लाख 25 हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे सागर 26 अक्टूबर 2022। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज  दमोह जिले के ग्राम देवरान पहुंचकर घटित घटना के संबंध में मृतकों के प्रति शोक संवेदनायें व्यक्त की। मंत्री श्री राजपूत ने घटित घटना के संबंध में परिजनों से चर्चा...
Share:

गौवंश सुरक्षित करने गौ अभ्यारण होगा तैयार◾जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित

गौवंश सुरक्षित करने गौ अभ्यारण होगा तैयार◾जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित सागर 26 अक्टूबर 2022।सागर जिले में गौवंश सुरक्षित करने के लिए गौ अभ्यारण को तैयार किया जाएगा। उक्त निर्णय जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक में लिया गया। बैठक में सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सागर प्रतिनिधि श्री...
Share:

www.Teenbattinews.com