
SAGAR : 29 अगस्त को राजघाट से पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी
साप्ताहिक राशिफल : 29 अगस्त से 4 सितंबर 2022 तक@ पंडित अनिल पांडेयसागर । राजघाट जल आवर्धन परियोजना मैं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा 29 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने के कारण शहर की जल सप्लाई प्रभावित रहेगी मेंटेनेंस प्रभारी श्री अकील खान ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा 29 तारीख को आर्मी के नए पंप हाउस में कनेक्शन करने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है...