
SAGAR : बड़ी माँ निकली लापता बच्ची की कातिल, पारिवारिक कलह के चलते की ह्त्या
सागर। मानवीय सम्वेदनाओं को तोडने का एक मामला एमपी के सागर जिले में सामने आया है। इसमें पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपनी चार साल की मासूम भतीजी की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश की जमीन में दफन कर दिया। सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के टिकीटोरिया में कल शुक्रवार की सुबह मनोज भदौरियाकी 4 साल की बेटी ईश्वरी लापता हो गई। वह घर के...