भारतीय स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण हमें सामाजिक सरोकार से संबद्ध करता हैं: संतोष सोहगौरा
सागर। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के तत्वाधान में भारत स्काउट और गाइड के अन्तर्गत स्काउट मास्टर्स ,गाइड कैप्टेन,कब मास्टर,और फ्लॉक लीडर का एडवांस्ड सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 30-07-22 से 05-08-22 तक आयोजित हो रहा है जिसमे केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर तथा भोपाल संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों में कार्यरत लगभग 80 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं | केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 सागर नें इस कार्यक्रम के सफल सञ्चालन हेतु सागर स्थित जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी परकोटा से सहयोग कर इसका आयोजन किया |आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया |
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संतोष सौहगौरा, रजिस्ट्रार डा हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर उपस्थित रहे | उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दूर के पहाड़ देखने के बजाय नज़दीक की ठोकर से बचाना चाहिए। जिस भविष्य का ज्ञान नहीं है, हम उसकी चिंता में लगे रहते हैं और जो बीत गया उसके बारे में चिंता करते रहते हैं। इस प्रकार हम अपना वर्तमान भी खराब कर लेते हैं। इसीलिए कहते है कि भविष्य की चिंता छोड़ वर्तमान में जीएं। उन्होंने आगे कहा कि शैक्षिक जगत के महान बुद्धिजीवियों ने अपने जीवन के अनुभवों से सिंचित कर जो ज्ञान की किताबें हमें दी है उससे हमारा मार्ग प्रशस्त होता है, वही भारतीय स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण हमें सामाजिक सरोकार का बोध एवम संबद्ध करता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ऋतु उपाध्याय, डी.एस.पी. एवं सह-निदेशक जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी परकोटा शामिल रहीं | कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का विद्यालय के भारत स्काउट और गाइड यूनिट की कलर पार्टी द्वारा स्वागत किया गया |कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्या की देवी सरस्वती एवं स्काउट और गाइड के जनक लार्ड बैडन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया | विद्यालय के प्राचार्य डॉ.ब्रजेश कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया | विद्यालय के विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षिका शारदा प्रजापति के दिशा-निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया |
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने प्रशिक्षण के सफल सञ्चालन हेतु श्री ओ पी साहू एलओसी स्काउट ,श्री हेमंत चन्देल एलओसी कब मास्टर ,डॉ.चित्रा चतुर्वेदी एलओसी गाइड कैप्टन, श्रीमती वर्षा मालवीय एलओसी फ्लॉक लीडर के रूप में नियुक्त किया है |उद्घाटन समारोह में के.वि.क्र.-1 प्राचार्य श्री अजित सिंह, के.वि.क्र.-3 प्राचार्य श्रीमती महालक्ष्मी पाण्डेय कैंप कमान्डेंट के रूप में उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का सञ्चालन श्री आनंद जैन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री रोहित चौरसिया ने किया |कार्यक्रम में श्री मनोज नेमा, वर्षा शर्मा, खेमराज नंदनवार,राजेश मीना ,श्रीमती रेनू शुक्ला , पुष्पेन्द्र सिंह, प्रशंशा शर्मा, फरखुन्दा बेगम , राजेश मीना , कमलेन्द्र सोलंकी , हुकुम पटेल ,अंशु ठाकुर, अशफाक , जितेन्द्र, लीला आदि उपस्थित रहे |