Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संगम गृह निर्माण सहकारी समिति सागर का निर्वाचन 5 सितंबर को

संगम गृह निर्माण सहकारी समिति सागर का निर्वाचन 5 सितंबर कोसागर, 30 जुलाई 2022।राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री एम.बी.ओझा.ने बताया कि सहकारी समिति नियम 1962 के नियम 49 - ध के प्रावधानों के अंतर्गत संगम गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या . सागर जिला सागर  संचालक मंडल के सदस्यों , पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन 5 सितंबर 2022 को किया जाएगा। श्री ओझा ने बताया कि निर्वाचन हेतु श्री राकेश जैन, सहकारी निरीक्षक, जिला सागर को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।SAGAR : पिछले दो दशकों से घूमती...
Share:

भारतीय स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण हमें सामाजिक सरोकार से संबद्ध करता हैं: संतोष सोहगौरा

भारतीय स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण हमें सामाजिक सरोकार से संबद्ध करता हैं: संतोष सोहगौरा  सागर। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के तत्वाधान में भारत स्काउट और गाइड के अन्तर्गत स्काउट मास्टर्स ,गाइड कैप्टेन,कब मास्टर,और फ्लॉक लीडर का एडवांस्ड  सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 30-07-22 से 05-08-22 तक आयोजित हो रहा है जिसमे केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर तथा भोपाल संभाग के विभिन्न केन्द्रीय...
Share:

SAGAR : सामूहिक बलात्कार के चार आरोपियों को आजीवन करावास

SAGAR :  सामूहिक बलात्कार के चार आरोपियों को आजीवन करावाससागर। न्यायालय-श्रीमती ज्योति मिश्रा, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) एवं नवम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने 4 आरोपीगण नरेन्द्र पिता अजुद्दी अहिरवार उम्र 28 वर्ष, मोतीलाल पिता स्व. मुन्नालाल सौर उम्र 25 वर्ष, प्रदीप पिता रतन सौर उम्र 33 वर्ष एवं नौनीराम पिता भीकम सौर उम्र 22 वर्ष सभी निवासी थाना अंतर्गत केंट जिला सागर को धारा 376(डी)(ए) भादवि के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रूपये तथा धारा 323/34, 341, 506(2) में 1-1 वर्ष का कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दंडित...
Share:

SAGAR : सामान्य पुलिसिंग एवं आम जन से संपर्क बढाने, पुलिस ने किया शहर एंव देहात थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण

SAGAR :  सामान्य पुलिसिंग एवं आम जन से संपर्क बढाने,  पुलिस ने किया शहर एंव देहात थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण सागर।  पुलिस महानिदेशक  द्वारा आम जन से संपर्क बढाने एवं सामान्य पुलिसिंग के उद्धेश्य  से आम जन से उनकी समस्याओं को सुनने हेतु समस्त जिलों मे पैदल भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक के निर्देशन मे सागर जिले के शहर एवं देहात थानों मे आज शाम 6 बजे से 8 बजे...
Share:

शिक्षक व्यक्ति के निर्माण का कार्य करता है सांसद राजबहादुर सिंहप्राचार्य श्री यशवंत सिंह राजपूत की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम

शिक्षक व्यक्ति के निर्माण का कार्य करता है सांसद राजबहादुर सिंहप्राचार्य श्री यशवंत सिंह राजपूत की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम सागर, 30 जुलाई 2022।शिक्षक व्यक्तियों के निर्माण का कार्य करता है उक्त उद्गार सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 के प्राचार्य श्री यशवंत सिंह राजपूत की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी खनिज विभाग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री...
Share:

बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसे बचाने के हर संभव प्रयास किए जाएं : सांसद राजबहादुर सिंह ★ उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसे बचाने के हर संभव प्रयास किए जाएं : सांसद राजबहादुर सिंह ★ उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, कार्यक्रम का हुआ आयोजन सागर।  आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविंद्र भवन, सागर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, पावर 2047 कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया । यह आयोजन नवकरणीय और नवीन ऊर्जा मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में और...
Share:

SAGAR : पिछले दो दशकों से घूमती रसूखदार तीन राजनेतिक परिवारों में पंचायत की राजनीति ★ मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह और हरवंश राठौर के बीच

SAGAR : पिछले दो दशकों से घूमती रसूखदार तीन राजनेतिक परिवारों में पंचायत की राजनीति★मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह और हरवंश राठौर के बीच @ विनोद आर्य-----------------9424437885सागर।  मध्यप्रदेश में पंचायती राज अधिनियम लागू होने के बाद की पंचायत चुनाव की तस्वीर देखे तो पिछले दो दशकों से सागर पंचायत की राजनीति तीन ताकतवर राजनीतिक परिवारों में ही घूम रही है। ये परिवार नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और...
Share:

SAGAR : 50 हजार से अधिक की राशि की 300 किलो नकली बर्फी जब्त

SAGAR : 50 हजार से अधिक की राशि की 300 किलो नकली बर्फी जब्त सागर, 29जुलाई 2022मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वे अपनी टीम के साथ बस स्टैंड परिसर निरीक्षण करने  पहुंचे । निरीक्षण में उन्हें नारायण राजू सकवार उर्फ राजू लंगड़ा के पास 3 क्विंटल बर्फी मिली। बर्फी संदेहास्पद गुणवत्ता की थी, जो ग्वालियर से बस द्वारा मंगाई गई थी। ...
Share:

SAGAR: लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

SAGAR:  लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने लूटकर भागे शातिर आरोपियो को मै कटर के गिरफ्तार किया है। पल्लीस के मुताबिकदिनांक 26.07.2022 को फरियादी छोटू उर्फ राजा दुबे पिता प्रभुदयाल दुबे उम्र 23साल नि० भूतेश्वर फाटक हरिजन कालौनी सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई की 26 जुलाई की रात्रि 03.00 बजे की बात है मै मथुरा से लौटकर रेलवे स्टेशन से अपनी मोटरसाइकिल गाडी उठाकर घर जा रहा...
Share:

निकाय /पंचायत चुनावों में जनता का विश्वास भाजपा के साथ - भूपेन्द्र सिंह

निकाय /पंचायत चुनावों में जनता का विश्वास भाजपा के साथ - भूपेन्द्र सिंह भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में प्रदेशभर में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को मिली जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय, पंचायत समेत सभी निकाय चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है और कांग्रेस की बुरी तरह पराजय हुई है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है। श्रीलंका में आम चुनाव...
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निर्माणाधीन सिटी स्टेडियम का निरीक्षण

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निर्माणाधीन सिटी स्टेडियम का निरीक्षण सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने नगर के सिटी स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया,उन्होंने कहा की सागर शहर को एक अभूतपूर्व सौगात मिलने जा रही है खेल प्रतिभाओं और खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग 11 करोड़ रु की लागत से सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है इसका निर्माण कार्य अगस्त माह के अंत में पूर्ण हो जाएगा और सागर...
Share:

श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा: समाजवादी चिंतक रघु ठाकुरनई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार पुर्नविचार करे, खाद्यान्न पर से जीएसटी हटाया जाए

श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा: समाजवादी चिंतक रघु ठाकुरनई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार पुर्नविचार करे, खाद्यान्न पर से जीएसटी हटाया जाए सागर 29 जुलाई. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा, भले ही वहाँ संसदीय बहुमत से सरकार बन गई परंतु आंतरिक हलचल रूकने वाली नहीं है और लोकतांत्रिक हल भी वही है.    श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों...
Share:

विधायक प्रदीप लारिया की माताजी का दुखद निधन

विधायक प्रदीप लारिया की माताजी का दुखद निधन सागर। नरयावली के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया की  माताजी श्रीमती प्यारी बाई,उम्र 84 साल, का आज शुक्रवार को दुखद निधन हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30/7/2022 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे मकरोनिया रजाखेड़ी निवास से निकलेगी।  अंतिम संस्कार रजाखेड़ी मुक्ति धाम पर किया जावेगा। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई।निधन पर जताया शोउनके निधन पर भाजपा के नेताओं सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया...
Share:

परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत बने सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह ( केसली ) भी बने निर्विरोध उपाध्यक्ष

परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत बने  सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह ( केसली ) भी बने निर्विरोध उपाध्यक्ष सागर। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। वही उपाध्यक्ष पद के लिए छह सदसयो ने दावेदारी जताई। फिर नाम वापसी के बाद केसली क्षेत्र से सदस्य देवेंद्र सिंह ठाकुर का एकमात्र नामांकन बचा।...
Share:

मंत्री विश्वास सारंग ने किया कथक नृत्य पर केंद्रित बेवसाईट kathakswati.com का उद्घाटन

मंत्री विश्वास सारंग ने किया कथक नृत्य पर केंद्रित बेवसाईट  kathakswati.com का उद्घाटन  भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने kathakswati.com का उद्घाटन किया, जो एक वेबसाइट है जो कथक नृत्य की प्रासंगिकता को नए युग के दर्शकों के लिए सीखने के अपने अनुभवात्मक तरीके से वापस लाने के लिए समर्पित है।यह वेबसाइट उन सभी लोगों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन साबित होगी जो न केवल कथक नृत्य सीखने में रुचि रखते हैं, बल्कि...
Share:

जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हेतु हीरासिंह राजपूत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित

जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हेतु हीरासिंह राजपूत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित सागर।  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जिला पंचायत सागर के आध्यक्ष पड़ हेतु  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से हीरासिंह राजपूत को  भाजपा का  अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह जिला पंचायत के निर्विरोध चुनाव जीते है । जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन...
Share:

SAGAR : महापौर व पार्षदों की शपथ 5अगस्त को, इसी दिन होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव

SAGAR : महापौर व पार्षदों की शपथ 5अगस्त को, इसी दिन होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव सागर। नगरनिगम सागर के महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और निगम अध्यक्ष का चुनाव 5 अगस्त को होगा। कलेक्टर और निगम के पीठासीन अधिकारी दीपक आर्य ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और 48 पार्षद इस दिन शपथ लेंगे। इसी दिन निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। इसका समय निर्धारण भी कर दिया गया है।  कलेक्टर...
Share:

SAGAR: बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह व गोविंद राजपूत ने दी बधाई

SAGAR:  बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह व गोविंद राजपूत ने दी बधाई सागर । त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होने के निर्देश होने के बाद आज 5 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  पद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए ।द्वितीय चरण के निर्वाचन में आज...
Share:

www.Teenbattinews.com