Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मतगणना की पूर्व पर मतगणना अभिकर्ता की बैठक भाजपा सांसद विधायक की उपस्थिति में संपन्न

मतगणना की पूर्व पर मतगणना अभिकर्ता की बैठक  भाजपा सांसद विधायक की उपस्थिति में संपन्न सागर। नगरी निकाय चुनाव की मतगणना के पूर्व रामसरोज पैलेस होटल में भारतीय जनता पार्टी के सभी मतगणना भी कर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से सांसद राजबहादुर सिंह विधायक शैलेंद्र जैन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल कुशवाहा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी एवं शैलेश केशरवानी उपस्थित रहे।बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ वीरेंद्र...
Share:

मतगणना में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो हेलीकाप्टर से तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ★ पीसीसी पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मुकेश नायक सागर पहुंचे

मतगणना में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो हेलीकाप्टर से तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ★ पीसीसी पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मुकेश नायक सागर पहुंचे 16 जुलाई 2022।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ कल 17 जुलाई को प्रदेश के 11 नगर निगमों में होने वाली मतगणना के लिए विशेष व्यवस्था की है। मतगणना के दिन कमलनाथ भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख...
Share:

SAGAR : 24 घण्टे के अंदर 5 लाख रूपये नगदी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार

SAGAR : 24 घण्टे के अंदर 5 लाख रूपये नगदी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार  सागर। बीना पुलिस ने दुकान में से पांच लाख रुपयों से भरा बैग चुराने वाले दो युवकों को  गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक फरियादी मो. हनीफ पिता मो. सलीम राईन उम्र 38 साल नि. पाठक वार्ड बीना ने रिपोर्ट लेख कराई कि, मै कच्चा रोड एस के इंडस्ट्रीज के बाजू से पाठक वार्ड मे रहता हूं। नई सब्जी मंडी मे चबूतरा नंबर एक नगर पालिका बीना से महिना के किराये...
Share:

डाॅ. हरीसिंह गौर विवि के मानव विज्ञान विभाग का रूस से अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर समझौता

डाॅ. हरीसिंह गौर विवि  के मानव विज्ञान विभाग का रूस से अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर समझौता  सागर। डाॅ. हरीसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के मानव विज्ञान विभाग के 66 स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय तथा रूस के मास्को स्थित पैलियाइथोनोलाॅजी रिसर्च सेंटर के मध्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक एवं शोध कार्यो के लिए समझौता किया गया। एम.ओ.यू. के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने आॅनलाइन जुड़कर तथा प्रशासनिक...
Share:

नगर निगम महापौर / वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा 17 जुलाई को★ रहली नगर पालिका को छोड़ नगर निगम और मकरोनिया, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगरीय निकायों की गिनती सागर में★ मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

नगर निगम महापौर / वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा 17 जुलाई को★ रहली नगर पालिका को छोड़ नगर निगम और मकरोनिया, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगरीय निकायों की गिनती सागर में★ मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न सागर 16 जुलाई 2022। सागर जिले में विगत 6 जुलाई को हुए पहले चरण के नगरीय निकाय के चुनाव के बाद ईवीएम से वोटों की गिनती 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी।...
Share:

उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी★ जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को

उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी★ जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को सागर 16 जुलाई 2022राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए 24 जुलाई, द्वितीय चरण के लिए 25 जुलाई और तृतीय चरण के लिए 26...
Share:

आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन ( AIRCACU ) की आम सभा 17 जुलाई को दिल्ली में

आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन ( AIRCACU ) की आम सभा 17 जुलाई को दिल्ली मेंसागर। आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन नई दिल्ली(रजिस्टर्ड)की आम सभा 17 जुलाई 2022 को नेहरू युवा केन्द्र,नई दिल्ली में अध्यक्ष श्रीहरिकृष्ण शर्मा, शिमला की अध्यक्षता में आयोजित होगी।यूनियन महासचिव डाॅ. शबनम खा़नम ने बताया कि आम सभा में देशभर के 50 से अधिक आकाशवाणी केन्द्रों के सैकड़ों कैजुअल अनाऊंसर और कम्पीयर्स भाग लेंगे।17 जुलाई को आमसभा में विधि अनुसार नई कार्यकारिणी का गठन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। चुनाव सम्पन्न करवाने के...
Share:

सिर्फ जैन नहीं सबके संत है : पूज्य विरंजन सागर जी महाराज

सिर्फ जैन नहीं सबके संत है : पूज्य विरंजन सागर जी महाराज सागर। पूज्य जनसंत विरंजन सागर जी महराज का मंगल चातुर्मास कटरा गौराबाई दिगंबर मन्दिर में चल रहा है, जिसकी मंगल कलश स्थापना 17 जुलाई को है। चातुर्मास में पूरे चार महीने दिगम्बर संत किसी स्थान विशेष पर ठहरकर साधना करने का संकल्प लेते हैं, एवं उसी स्थान से धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं । आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुनि श्री ने कहा कि सड़क सूर्य सरिता और संत किसी व्यक्ति विशेष के...
Share:

SAGAR: निर्माणाधीन भवन का स्लैब गिरने से मजदूर दबे, एक की मौत, दो घायल

SAGAR: निर्माणाधीन भवन का स्लैब गिरने से मजदूर दबे, एक की मौत, दो घायल सागर।  सागर मोतीनगर थाना क्षेत्र के खुरई रोड नई गल्ला मंडी के पास निर्माणाधीन एक कामर्शियल भवन की स्लैब ढलाई के दौरान भरभराकर अचानक गिर गई। यहां 30 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे में तीन लोग इसके नीचे दब गए।  जिनको रेस्क्यू के निकाला गया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक...
Share:

प्रोजेक्ट इंजीनियर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने

प्रोजेक्ट इंजीनियर  को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर। उप जेल लखनादौन में ठेकेदार द्वारा किये गये बैरक निर्माण कार्य की पीडबलूडी में जमा एफडीआर को रिलीज करने के नाम पर सिवनी में पदस्थ परियोजना (प्रोजेक्ट) इंजीनियर आनंद गोल्हानी ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त में की गई थी.जबलपुर लोकायुक्त ने आज शुक्रवार को सिवनी के प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू पीडब्ल्यूडी...
Share:

सार्वजनिक तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा, महिलाओं ने की नाकाबंदी

सार्वजनिक तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा, महिलाओं ने की नाकाबंदी सागर। सार्वजनिक तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा के उपलक्ष में महिलाओं द्वारा 11 जुलाई से जल चढ़ाकर की जा रही नाकेबंदी के अंतिम दिन शीतला माता मंदिर भीतर बाजार में जल छोड़कर शहर के सभी नाके बांधे। विकास केसरवानी, शिवलाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा 22 जुलाई दिन शुक्रवार को निकाली जा रही है रथयात्रा के पहले महिलाओं द्वारा शहर के विभिन्न देवी...
Share:

दिल्ली से पधारे पंडित वर्मा ने सिखाई नवीन बंदिशे ★ संगीत विभाग की कार्यशाला

दिल्ली से पधारे पंडित वर्मा ने सिखाई नवीन बंदिशे ★ संगीत विभाग की कार्यशाला सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में संगीत विभाग द्वारा आयोजित 'गुरु नमन' कार्यशाला का तृतीय दिवस रहा कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. ललित मोहन जी ने की माँ सरस्वती जी की वंदना से कार्यशाला का प्रथम सत्र प्रारम्भ हुआ । गौरांगी, पल्लवी, उमा, वंशिका , आशी, साक्षी , ने माँ सरस्वती की वंदना सस्वर की तबले पर तेजस पटैल एवं हारमोनियम पर संगत अंशुल आठिया ने की कार्यशाला...
Share:

मीडिया कर्मी मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा मीडिया सेंटर तक जा सकेंगे, मतगणना हाल में नहीं- कलेक्टर ★ कलेक्टर -एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

मीडिया कर्मी  मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा मीडिया सेंटर तक जा सकेंगे, मतगणना हाल में नहीं- कलेक्टर ★ कलेक्टर -एसपी  ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण सागर 15 जुलाई 2022मीडिया कर्मी अपने मोबाइल फोन  मीडिया सेंटर तक ले जा सकेंगे । उक्त जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी...
Share:

नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की हो रिकॉर्डिंग एवं प्रत्येक राउंड की गणना के बाद प्रमाण पत्र हो जारी : आम आदमी पार्टी

नगरीय निकाय  चुनाव की मतगणना की हो रिकॉर्डिंग एवं प्रत्येक राउंड की गणना के बाद प्रमाण पत्र हो जारी : आम आदमी पार्टी सागर ।आम आदमी पार्टी ने  मध्यप्रदेश चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि नगर पालिक निगम एवं अन्य नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान समस्त मतगणना एवं संबंधित अन्य गतिविधियीं की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाबे तथा प्रत्येक  राउंड की मतगणना के बाद तुरंत संबंधित पार्टी के एजेंट को उक्त राउंड में किस किस पार्टी...
Share:

बोलने में लय के साथ शब्दों का संयोजन महत्वपूर्ण : दीपक निषाद,कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी

बोलने में लय के साथ शब्दों का संयोजन महत्वपूर्ण : दीपक निषाद,कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी  सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आकाशवाणी सागर द्वारा टैलेन्ट हन्ट के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन किया गया। इन विद्यार्थियों को विशेष कार्यक्रम हैशटैग ए.आई.आर नेक्स्ट प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। महाविद्यालय के विद्यार्थी शिवा तिवारी, पूनम चौरसिया, सुरेन्द्र प्रजापति, आकाश दुबे,...
Share:

SAGAR : जिला पंचायत के 26 सदस्य निर्वाचित घोषित

SAGAR : जिला पंचायत  के  26 सदस्य निर्वाचित घोषित सागर 15 जुलाई 2022 सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत के 26 सदस्यों के निर्वाचित होने की अधिकृत घोषणा जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा की गई। श्री दीपक आर्य ने कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए। SAGAR। विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों...
Share:

SAGAR : नगरीय निकाय- पंचायत चुनाव 2022 शांतिपूर्ण संपन्न कराए कलेक्टर- एसपी ने, मतगणना व्यवस्था की दी जानकारी

SAGAR : नगरीय निकाय-  पंचायत चुनाव 2022 शांतिपूर्ण संपन्न कराए कलेक्टर- एसपी ने, मतगणना व्यवस्था की दी जानकारी सागर। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2022 वर्तमान परिस्थितियों मे संपन्नन कराना एक चुनौती पूर्ण कार्य बन गया था, जिसको उपलब्ध बल एवं साधन से ही शांतिपूर्ण संपन्नं कराना था, जिसे एक चुनौती के रूप मे लेते हुये सागर पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा चुनाव पूर्व एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई,  SAGAR। विकासखण्ड मुख्यालयों...
Share:

www.Teenbattinews.com