Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमलनाथ का रोड शो 26 जून को, कांग्रेस की जोरदार तैयारी★बूथ अभिकर्ता कांग्रेस की जीत का आधार बनेंगे :निधि जैन★ कुआं से पानी भरकर पिलाया कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने

कमलनाथ का रोड शो 26 जून को, कांग्रेस की जोरदार तैयारी★बूथ अभिकर्ता कांग्रेस की जीत का आधार बनेंगे :निधि जैन★ कुआं से पानी भरकर पिलाया कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सागर। कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि जैन ने जनसंपर्क की शुरुआत भगवान गंज वार्ड की घनी बस्ती से की। इसे पूर्व उन्होंने भगवान गंज तिराहा पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।उनके साथ जनसंपर्क में तीनों वार्ड के पार्षद उम्मीदवार भी थे। बैंडबाजों के...
Share:

सागर को महानगर बनाने के लिये हर संभव प्रयास करूंगी:- संगीता तिवारी भाजपा महापौर प्रत्याशी★ फ़िल्म कलाकार मुकेश तिवारी किया प्रचार शुरू★ भाजपा कार्यकर्ता चुनाव में कठोर परिश्रम कर पार्टी को विजयी बनाये: प्रहलाद पटैल केंद्रीय मंत्री

सागर को महानगर बनाने के लिये हर संभव प्रयास करूंगी:- संगीता तिवारी भाजपा महापौर प्रत्याशी★ फ़िल्म कलाकार मुकेश तिवारी किया प्रचार शुरू★ भाजपा कार्यकर्ता चुनाव में कठोर परिश्रम कर पार्टी को विजयी बनाये: प्रहलाद पटैल केंद्रीय मंत्री सागर। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से सागर को महानगर के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंनंे यह बात शनिवार 25 जून को तिलकगंज,...
Share:

डॉ गौर विवि के कुलसचिव संतोष सोहगौरा के पिता का निधन

डॉ गौर विवि के कुलसचिव संतोष सोहगौरा के पिता का निधन सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के प्रभारी कुलसचिव संतोष सोहगौरा के पिताजी श्री राजीवलोचन शर्माजी का स्वर्गवास दिनाँक 25 जून 2022 को सुबह 9: 00 बजे हो गया। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। विश्वविद्यालय परिवार श्री सोहगौरा के पूजनीय पिता के निधन पर शोक संतप्त है...
Share:

सागर, रहली, केसली विकासखडों में 72.16 प्रतिषत मतदान★ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार करते रहे मतदान केन्द्रों का भ्रमण

सागर, रहली, केसली विकासखडों में 72.16 प्रतिषत मतदान★ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार करते रहे मतदान केन्द्रों का भ्रमण सागर 25 जून 2022 । सागर जिले के विकासखण्ड सागर, रहली, केसली में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन पहले चरण के लिए 72.16 प्रतिषत मतदान हुआ। पुरुषों का मतदान प्रतिषत 73.07 और महिलाओं का मतदान प्रतिषत 71.15 रहा। मतदान के लिए सागर विकासखण्ड के पंचायतों के निर्वाचन में 72.89 प्रतिषत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष 74.08 प्रतिषत,...
Share:

हैंडपम्प से पानी निकला मुश्किल में, सागर में पेयजल समस्या विकराल: निधि जैन★ पूर्व विधायक पारुल साहू निकली प्रचार पर★कमलनाथ रोड शो के पहले करेंगे बालाजी के दर्शन★ कांग्रेस की मंडलम, सेक्टर कमेटी की बैठक संपन्न

हैंडपम्प से पानी निकला मुश्किल में, सागर में पेयजल समस्या विकराल: निधि जैन★ पूर्व विधायक पारुल साहू निकली प्रचार पर★कमलनाथ रोड शो के पहले करेंगे बालाजी के दर्शन★ कांग्रेस की मंडलम, सेक्टर कमेटी की बैठक संपन्न सागर। कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन वार्ड जनसंपर्क के दौरान हर समस्या को नजदीक से देख रहीं हैं। गोपालगंज वार्ड में जनसंपर्क जनसंपर्क के दौरान भीषण गर्मी में उन्हें प्यास लगी,उन्होंने बॉटल का पानी पीने के...
Share:

SAGAR : भाजपा की जीत तय, हमें बस लीड बढ़ाना है: मंत्री भूपेन्द्र सिंह ★ मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली की तैयारी बैठक संपन्न★ महापौर उम्मीदवार संगीता तिवारी का प्रचार में उतरे सांसद - विधायक★ विकास के मामले शहर के 48 से अलग होगा तिलकगंज वार्ड: शैलेन्द्र जैन

SAGAR : भाजपा की जीत तय, हमें बस लीड बढ़ाना है: मंत्री भूपेन्द्र सिंह ★ मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली की तैयारी बैठक संपन्न★ महापौर उम्मीदवार संगीता तिवारी का प्रचार में उतरे सांसद - विधायक★ विकास के मामले शहर के 48 से अलग होगा तिलकगंज वार्ड: शैलेन्द्र जैन सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सागर में महापौर सहित सभी 48 वार्डाें में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी जीत रहें हैं।...
Share:

SAGAR : पंचायत चुनाव : 25 जून को पहले चरण में सागर, केसली, रहली विकासखण्ड में होगा मतदान★ 687 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोट डालेंगे पौने चार लाख मतदाता, 3441 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

SAGAR :  पंचायत चुनाव : 25 जून को पहले चरण में सागर, केसली, रहली विकासखण्ड में होगा मतदान★ 687 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोट डालेंगे पौने चार लाख मतदाता, 3441 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता सागर 24 जून 2022 ।  सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का पहला चरण षनिवार 25 जून को सागर, केसली, रहली विकासखण्ड में होगा। इन क्षेत्रों में इसी दिन जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों...
Share:

SAGAR : महापौर से लेकर पार्षद तक है उम्मीदवार मीडिया जगत से जुड़े लोग★ एक ही मीडिया संस्थान से कांग्रेस का मेयर और दो पार्षद चुनाव मैदान में ★ एक प्रत्याशी मीडिया की दूसरी पीढ़ी का ★ ★ सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है पत्रकार की बेटी शिवानी दुबे

SAGAR : महापौर से लेकर पार्षद तक है उम्मीदवार मीडिया जगत से जुड़े लोग★ एक ही मीडिया संस्थान से कांग्रेस का मेयर और दो पार्षद चुनाव मैदान में ★ एक प्रत्याशी मीडिया की दूसरी पीढ़ी का★ सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है पत्रकार की बेटी शिवानी दुबे @विनोद आर्य------------------94244-37885सागर।  मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में मीडिया जगत से जुड़े लोग भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। ऐसी ही एक तस्वीर बुन्देलखण्ड अंचल की इकलौती नगर निगम...
Share:

प्रदेश स्तरीय डॉयबिटीज की संगोष्ठी 25-26 जून को सागर में ,जुटेंगे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ : डॉ. राजेन्द्र चउदा ,डॉ. प्रॉमिस जैन

प्रदेश स्तरीय डॉयबिटीज की संगोष्ठी 25-26 जून को सागर में ,जुटेंगे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ : डॉ. राजेन्द्र चउदा ,डॉ. प्रॉमिस जैन सागर।  सागर में डायबिटीज पर एक संगोष्ठी का आयोजन 25-26 जून को हो रहा है। यह एक आरएसएसडीआई की प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी है। भारत में आरएसएसडीआई डायविटीज के दस हजार से ज्यादा विशेषज्ञों की सबसे बड़ी संस्था है। इसकी म.प्र.शाखा सागर वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन की जिम्मेवारी सागर डॉयबिटीज फोरम को दी गयी है। इसके...
Share:

तंग गली कूचों में कांग्रेस का झंडा फहराया, यह शुभ संकेत: निधि जैन★ सागर में जीत का रिकार्ड बनेगा: रेखा चौधरी

तंग गली कूचों में कांग्रेस का झंडा     फहराया, यह शुभ संकेत: निधि जैन★ सागर में जीत का रिकार्ड बनेगा: रेखा चौधरी सागर। नगर निगम  के चुनाव में कांग्रेस की जीत का रिकॉर्ड बनेगा। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी का कहना है इस बार पूरी ताकत से पार्टी महापौर औऱ पार्षद का चुनाव लड़ रही है, इसका नतीजा मतगणना के दिन सामने आएगा। हम जीत का रिकार्ड बनेगे।युवक कांग्रेस की अहम भूमिका: राहुल चौबे जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष...
Share:

www.Teenbattinews.com