
कमलनाथ का रोड शो 26 जून को, कांग्रेस की जोरदार तैयारी★बूथ अभिकर्ता कांग्रेस की जीत का आधार बनेंगे :निधि जैन★ कुआं से पानी भरकर पिलाया कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने
सागर। कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि जैन ने जनसंपर्क की शुरुआत भगवान गंज वार्ड की घनी बस्ती से की। इसे पूर्व उन्होंने भगवान गंज तिराहा पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।उनके साथ जनसंपर्क में तीनों वार्ड के पार्षद उम्मीदवार भी थे। बैंडबाजों के...