
पेयजल योजना: टाटा कम्पनी के कामकाज से नाराज विधायक शेलेन्द्र जैन★ जांच हेतु भोपाल से आई टीम ने किया निरीक्षण
सागर।एमपीयूडीसी के ई एन सी दीपक रत्नावत और उनकी टीम ने सागर आकर टाटा कंपनी द्वारा शहर में पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन ने विगत भोपाल प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह से मुलाकात कर टाटा कंपनी के द्वारा किए जा...