यूथ कनेक्ट अभियान : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बीना में भाषण प्रतियोगिता आयोजित
जैन बुजर्ग को मुस्लिम समझकर पीट पीटकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार★ गिरफ्तारी के समय पुलिस के सामने भांजी तलवार
जैन बुजर्ग को मुस्लिम समझकर पीट पीटकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार
मानसिक रूप से कमजोर थे बुजुर्ग
दूसरी ओर, इस घटना से जुड़ा वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो मृतक के परिजनों के पास पुहंचा तो उनके होश उड़ गए. इसमें उनसे उनका नाम और आधार कार्ड मांगा जा रहा है. ये सब देख परिजन पुलिस के पास पहुंच गए. उनका आरोप है कि जो पीट रहा है उसकी पिटाई से ही बुजुर्ग की मौत हुई है. भंवरलाल मानसिक रूप से कमजोर थे. परिजनों ने बताया कि वे उनके साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चित्तौड़गढ़ गए थे, लेकिन रात को अचानक लापता हो गए.
SAGAR : ओबीसी आरक्षण पर बन्द का दिखा असर
सागर. 21 मई 2022 : ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेसब्व्यापी आव्हान का असर जिले में भी दिखा। पिछड़ा वर्ग से जुड़े संगठन और कांग्रेस के लोग आज सड़को पर उतरे और शांतिपूर्वक तरीके से बाजार बन्द कराया। दोपहर तक बाजार बानर रहे।
राष्ट्रीय पिछडा़ वर्ग अधिकार संगठन के अध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा कि मप्र सरकार ने कोर्ट के सहयोग से 27% आरक्षण से घटाकर 14% करा दिया और मिठाई बॉटकर खुशियां मनाकर पिछड़े वर्ग के हितो का उपहास किया गया ।शिवराज सरकार के इस छल के विरोध में आज प्रांतव्यापी बंद का आह्वान किया गया जो पूर्णता सफल रहा। उन्होंने कहा कि अब 14% ना 27% बल्कि पिछडे़ वर्ग की जनसंख्या के अनुपात मे पूरे देश मे आरक्षण देना होगा जिसके लिए निरंतर सतत् संघर्ष जारी रहेगा । आज बंद मे मिले सहयोग से स्पष्ट है कि जनता परेशान है।
कांग्रेस पिछडा़ वर्ग प्रकोष्ठ के जि अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी द्वारा पिछड़े वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत 27% किया गया था। वर्तमान सरकार संघ फार्मूला पर आरक्षण को समाप्त करने की दिशा मे काम कर रही है । वरिष्ठ पिछडा वर्ग नेता गोवर्धन रैकवार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग जाग चुका है सरकार इसे बार-बार लोरी सुना कर सुलाने की नाकाम कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहां पिछड़ा वर्ग जब संख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग करता है तो भाजपा और आरएसएस वर्तमान में मिल रहे आरक्षण को भी छीन लेने का षड्यंत्र रचती है, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ कांग्रेस शासन काल में ही मिला है भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में कमलनाथ सरकार द्वारा जारी 27% आरक्षण वाला रोटेशन रोस्टर खारिज कर मामला कोर्ट तक पहुंचाया फिर अधूरी जानकारी पेश कर पिछड़ा वर्ग के साथ षड्यंत्र किया। नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ों को हक मिलना चाहिए इसके लिए सरकार अध्यादेश लाए। वही मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव राजू राठोर प्रवक्ता रवि सोनी ने सभी दुकानदारों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद आभार दिया।
इस अवसर पिछड़ा वर्ग साथियों ने नगर के मुख्य मार्गों से बंद मे सहयोग निवेदन करते हुए रैली मार्च किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, राहुल चौबे, राकेश राय, मुन्ना चौबे, भैयन पटेल, मोती पटेल, जतिन चौकसे, विजय साहू, जितेन्द्र चौधरी, रजियॉ खान, लीलाधर सूर्यवंशी, के.के. राय, कल्लू पटेल, बिल्ली रजक, उत्तम राव तायडे, जाहिद ठेकेदार, रामगोपाल खटीक, सुनील पाहवा, अजीत कुर्मी, श्रीदास रजक, रोहित चौधरी, राहुल खटीक, भूरे खटीक, दुष्यंत अहिरवार, गोपाल रजक, प्रदीप सेठ, अभिषेक तिवारी, गोविद सेन, अनुज सेन, हनीफ ठेकेदार, विवेक मिश्रा, नीळेश चौधरी, वसीम खान, समीम खान, राजदीप ठाकुर, योगेश अहिरवार, रोहित अहिरवार, राकेश रजक, केशव रजक आदि सभी उपस्थित थे।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श सुरेन्द्र चौधरी ने म.प्र.बन्द का किया समर्थन
ओ.बी.सी आरक्षण को लेकर ओ.बी.सी महासभा, मध्यप्रदेश के आव्हान पर मध्यप्रदेश बंद में सागर जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर मध्य प्रदेश बन्द का समर्थन करते हुये दुकानदारों व आमजनों से मध्यप्रदेश बन्द को सफल बनाने अपील की। इस दौरान श्री चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुर्मी, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी आदि कांग्रेस मौजूद थे।
डीजल , पेट्रोल के दाम कम करने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया
जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बने संतोष पांडेय , जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की उपहार सामग्री घटिया★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की जांच की मांग★ देवरी में अव्यवस्थाओं भरा हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन
टीकमगढ : नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
BHOPAL : 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची का यौन शोषण करने वाले आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास★ विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) श्रीमती पदमा जाटव ने लगातार दी 8वी सजा
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर खुरई के शासकीय माॅडल स्कूल में वृक्षारोपण किया
इंदौर में विट्ठल भाई पटेल सम्मान समारोह आयोजित होगा ★ विजयमनोहर तिवारी व हेमंत शर्मा होंगे सम्मानीत★अनूप जलोटा और सुश्री कोयल त्रिपाठी देंगे प्रस्तुती★ ★ 21 मई स्व विठ्ठल भाई की जयंती
MP : करोड़ो का आसामी निकला पटवारी, EOW का छापा
यूथ कनेक्ट अभियान:: BJYM ने सागर और देवरी विधानसभा में किया आयोजन
रायसेन : सरकारी कार्यक्रम में मंच से भाजपा की सदस्यता दिलाने वाला शिक्षक निलंबित, दो अधिकारियों को नोटिस
SAGAR : अघोषित बिजली कटौती भारी भरकम बिल वसूली के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव
उन्होंने कहा कि श्री भार्गव एवं उनके सुपुत्र श्री अभिषेक भार्गव की टीम द्वारा जो कार्य किया गया है, वह अद्भुत एवं सराहनीय है । उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन तो चलता रहता है, किंतु आज जो सामाजिक समरसता इस पंडाल में दिखाई दे रही है वह एक नया इतिहास रचने को आतुर है।उन्होंने कहा कि जब सामाजिक समरसता मजबूत होती है तो देश भी तीव्र गति से आगे बढ़ता है ।इसलिए हमें सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाना होगा।
मैं जीवित रहूं या न रहूं, गढ़ाकोटा का यह कन्यादान महाकुंभ चलता रहेगा : गोपाल भार्गव
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी करने के लिए जमीन बेचकर कर्जदार बनता था, किंतु आज बिना कर्ज के खुशी के साथ अपनी बेटी को विदा करता है। इस विवाह योजना के माध्यम से मितव्ययिता एवं सामाजिक समरसता का नया उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है।
बढ़े बढ़े पंडाल, भव्य आयोजन, 108 वेदियों पर हुए विवाह संस्कार सम्पन्न
विवाह/ निकाह कार्यक्रम में बेटे- बेटियों के विवाह संपन्न कराने के लिए श्री अभिषेक भार्गव द्वारा शादी स्थल पर 108 वेदियों को तैयार कराया गया था । जहां विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि- विधान के साथ सात फेरे लेकर नव दांपत्य जीवन की शुरुआत करवाई जा रही थी। कार्यक्रम में 787 विवाह संपन्न हुए। जिसमें 4 दिव्यांग और 4 कल्याणी के विवाह भी शामिल है।
इसी प्रकार कार्यक्रम में 19 मुस्लिम जोड़ों के निकाह काजी द्वारा रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराये गए। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया।
उवहार सामग्री के साथ निकले दूल्हा.दुल्हन
नगर निगम सागर के नवागत आयुक्त व स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला ने पदभार संभाला
नवागत आयुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारियों से सीवर प्रोजेक्ट, डोर टू डोर कचरा कलेक्सन, अग्नि शमन वाहनों और निगम राजस्व वसूली आदि कार्यो की जानकारी ली। इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नवागत आयुक्त श्री शुक्ला का पुच्छगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीओ श्री राहुल सिंह, सहायक आयुक्त श्री मनीष परते, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, दिनकर शर्मा, राजसिंह राजपूत, कार्यालय अधीक्षक श्री आरबी जोषी, लेखापाल श्री शरद बरसैया, राजस्व अधिकारी श्री वृजेष तिवारी, स्थापना प्रभारी श्रीमति जया श्रीवास्तव, पेयजल सप्लाई प्रभारी श्री अकील खान, श्री राजेन्द्र सेन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
SAGAR : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , पति-पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल★ नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर
यूथ कनेक्ट अभियान : खुरई और बंडा विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता आयोजित
सागर झील : कितनी सिल्ट निकली, कमेटी कर रही है लेवल्स से तय★ कलेक्टर के आदेश पर बनी थी कमेटी
SAGAR : कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास
सागर। कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपीगण हल्ले भाई पिता परसू कुर्मी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना सानौधा जिला सागर को को धारा 324 भादवि में 6 माह के सश्रम कारावास व एक हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा परसू पिता चंदू कुर्मी उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना सानौधा जिला सागर को धारा 324/34, 323 भादवि में न्यायालय उठने तक की सजा व एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित करने का आदेश न्यायालय श्रीमती प्रिया गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बण्डा जिला सागर की न्यायालय ने दिया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शरद सिंह यादव ने की।
जिला अभियोजन के सहायक मीडिया प्रभारी अमित जैन ने बताया कि फरियादी हरप्रसाद ने थाना में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 22 फरवरी 2008 को अभियुक्त परसू उसकी और स्वयं की जमीन के बीच के मेढ़ के नाला में कुंआ खोद रहा था जिससे उसकी तरफ की मिट्टी गिर रही थी तो उसने परसू को कंुआ खोदने से मना किया। परसू का लड़का हल्ले भाई कुल्हाड़ी लेकर आया और हल्ले भाई ने कुल्हाड़ी उसे मारी जो उसके दाहिने हाथ की कलाई में लगी जिससे खून निकल आया जब उसका लड़का रामशरण बचाने आया तो उसे परसू ने एक लाठी मारी जो उसके लड़के के दाहिने हाथ के अंगूठे में लगी, फिर परसू ने दो लाठी उसकी कमर तथा बाएं कंधे में मारी इतने में पिंटू कोटवार पड़रिया तथा भीकम गौड़ ने बीच-बचाव किया तथा घटना देखी तो अभियुक्त परसू कह रहा था कि अगर रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना बण्डा में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गइ। अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया। आहतगण का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा साक्षीगण के कथन लेखबद्ध किये गये। समस्त अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अभियोजन ने मामला युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी परसू कुर्मी को न्यायालय उठने तक की सजा तथा आरोपी हल्ले भाई को 6 माह के सश्रम कारावास की सजा से दंडित करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: गढ़ाकोटा में 1100 से अधिक नवदम्पत्ति बंधेगे परिणय सूत्र में ★ 19 मई को विशाल सामूहिक विवाह समारोह★शाही अंदाज में निकलेगी बारात, डोली में होगी बिदाई★ कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के साथ गढ़ाकोटा पहुंचकर कन्यादान योजना के अंतर्गत संपन्न होने वाले विवाह समारोह के स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री आर्य ने पंडाल, वर-वधु के ठहरने के स्थान, सामग्री वितरण स्थान, भोजन सामग्री निर्माण एवं वितरण स्थान सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
MP : प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारी, प्रेम कहानी का किया अंत★ प्रेमिका की दूसरे जगह हो गई थी सगाई
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि विवाह स्थल पर डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस सहित मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था और धूप से बचने के लिए अतिरिक्त पंडाल भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि, नगरपालिका के माध्यम से अतिरिक्त चल शौचालय एवं पानी के टैंकर रखे जाएं।
कलेक्टर श्री आर्य ने कन्या शाला गढ़ाकोटा में पहुंचकर विवाह में वितरित होने वाली सामग्री का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात वे भोजनशाला पहुंचे जहां, भोजन, मिष्ठान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरी गुणवत्ता और साफ सफाई के साथ भोजन तैयार किया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने निर्देश दिए कि विवाह स्थल पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिए। आवागमन सुनिश्चित करने के लिए मुख्य मार्ग एवं विवाह स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि विवाह स्थल पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए जिसमें 24 घंटे पुलिस अधिकारियों के साथ राजस्व अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहें। उन्होंने कहा कि माइक और स्पीकर की व्यवस्था की जाए जिससे समय-समय पर आवश्यक घोषणा की जा सके।
SAGAR: अमृत सरोवर/ पुष्कर धरोहर समय सीमा में पूर्ण करें , कार्य शुरू नही करने वाले इंजीनियर/सब इंजीनियर पर होगी कार्यवाही★ ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: गढ़ाकोटा में 1100 से अधिक नवदम्पत्ति बंधेगे परिणय सूत्र में ★ 19 मई को विशाल सामूहिक विवाह समारोह★शाही अंदाज में निकलेगी बारात, डोली में होगी बिदाई★ कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर प्रत्येक जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है, जिसके तहत सागर में 111 अमृतसरोवरों का निर्माण किया जा रहा है, ये सभी कार्य 10 जून तक पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना पुष्कर धरोहर के कार्य भी समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर का कार्य पूर्ण होने पर जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा ।
इसी प्रकार खेत तालाब के माध्यम से जिले में जल संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि अमृत सरोवर के कार्यो में जिले के समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री आपसी समन्वय स्थापित करें, जिससे समय पर अच्छा कार्य हो।
जिले में 2 हजार से अधिक खेत तालाब अपूर्ण हैं, जिस पर सख्त निर्देश दिए गए कि खेत तालाब का कार्य भी पूर्ण करें।
पुष्कर धरोहर के 137 कार्यों में विलंब पर उन्होंने कहा कि ये कार्य आगामी 3 दिवस में प्रारंभ कराएं। आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक तक कार्य प्रारंभ न होने पर संबंधित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहरों के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें ।उन्होंने कहा कि जिस विकासखंड में अमृत सरोवर का कार्य 10 जून तक पूर्ण नहीं होगा ,संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श्री सिंघल ने कहा कि इसी प्रकार पुष्कर धरोहरों कार्य भी तीव्र गति के साथ किए जाए।