Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जन्मभूमि का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकतेः भूपेन्द्र सिंह★ बांदरी में गौरव दिवस का आयोजन*★प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव के आनंदमयी भजनों से सजा बांदरी, भव्य आतिशबाजी हुई

जन्मभूमि का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकतेः भूपेन्द्र सिंह★ बांदरी में गौरव दिवस का आयोजन*★प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव के आनंदमयी भजनों से सजा बांदरी, भव्य आतिशबाजी हुई बांदरी। बांदरी नगर का गौरव दिवस मेरे लिए संकल्प का दिवस है। आज मैं ये संकल्प लेता हूँ कि बांदरी में सभी गरीब परिवारों का खुद का पक्का मकान होगा, यहां के हर घर में नल की टोंटी से पानी पहुंचेगा, यहां का एक भी खेत ऐसा नहीं होगा जो सिंचाई योजना से न जुड़ा हो, यहां कोई भी भूखा नहीं...
Share:

SAGAR : दो गांवों में जातीय संघर्ष की स्थिति कलेक्टर और एसपी पहुंचे इन गांवो में★ ग्रामवासी अपने घरों में निश्चिंत होकर रहे, प्रशासन उनके साथ : कलेक्टर ★अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई होगी स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में : पुलिस अधीक्षक

 SAGAR : दो गांवों में जातीय संघर्ष की स्थिति  कलेक्टर और  एसपी पहुंचे इन गांवो में★ ग्रामवासी अपने घरों में निश्चिंत होकर रहे, प्रशासन उनके साथ : कलेक्टर ★अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई होगी स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में : पुलिस अधीक्षक  सागर । सागर जिले के बीना क्षेत्र के गांव दौलतपुर और कंजिया में लोधी और यादव समाज के बीच उपजे विवाद को निपटाने और हालातों का जायजा लेने कलेक्टर श्री दीपक...
Share:

आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट के गेस्ट RJ बनेंगें अभय रजक

आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट  के  गेस्ट RJ बनेंगें अभय रजक सागर। बीएससी नर्सिंग के छात्र अभय रजक आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट को  रविवार शाम 7.30 बजे होस्ट करेंगें। अभय रजक को आकाशवाणी पर गेस्ट RJ बनने का मौक़ा एक टैलेंट हंट के माध्यम से मिला है। आकाशवाणी द्वारा पूरे देश भर में आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत टैलेंट हंट का आयोजन करके कॉलेज और विश्वविद्यालयों से युवा प्रतिभाओं को अपनी आवाज़ बुलंद...
Share:

SAGAR : तपिस की पढाई के लिए तपस्या★ दोनो हाथ नही है ,मुह से पकड़ता है पेन ,लिखता है फटाफट★ कक्षा सातवी की परीक्षा दे रहा दिव्यांग तपिस बनना चाहता टीचर

SAGAR : तपिस की पढाई के लिए  तपस्या★ दोनो हाथ नही है ,मुह से पकड़ता है पेन ,लिखता है फटाफट★ कक्षा सातवी की परीक्षा दे रहा दिव्यांग तपिस बनना चाहता टीचर● आदेश अग्निहोत्री, रहली सागर। यदि मन मे कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो असम्भव को भी सम्भव बनाया जा सकता है।आत्मबल,चाहत और लगन के दम पर एक दिव्यांग बच्चे ने न मुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है।दोनों हाथ नही होने के वाद भी दिव्यांग छात्र मुंह से कलम पकड़ कर फटाफट लिखता है।प्रबल इच्छाशक्ति...
Share:

SAGAR : नकाबपोश बदमाशो ने घर मे घुसकर की लाखो की लूट,★ पुलिस चौकी के सामने हुई घटना, MPEB की रिटायर्ड महिला के साथ हुईघटना

SAGAR : नकाबपोश बदमाशो ने घर मे घुसकर की लाखो की लूट,★ पुलिस चौकी के सामने हुई घटना, MPEB की  रिटायर्ड महिला के साथ हुईघटना सागर।  सागर शहर में पुलिस सहायता केंद्र के सामने रात में घर मे घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशो ने लूट को अंजाम दिया। आज तड़के तीन बजे  हुई वारदात में बदमाश  एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी के घर 5 से 7 लाख रुपये के कीमती गहनों और  रुपयों  लूट ले गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैली है। खबर लगते...
Share:

खुरई विधानसभा क्षेत्र की पांच आदिवासी बस्तियों में सामुदायिक भवनों के लिए 50 लाख रूपये राशि आवंटित

खुरई विधानसभा क्षेत्र की पांच आदिवासी बस्तियों में सामुदायिक भवनों के लिए 50 लाख रूपये राशि आवंटितसागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अनुशंसा पर खुरई व मालथौन विकासखंडों की अनुसूचित जनजाति बाहुल्य वाली 5 बस्तियों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की राशि का आवंटन हुआ है। मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य आयुक्त कार्यालय द्वारा 21 अप्रैल को सागर कलेक्टर को प्रेषित किए गये पत्र के अनुसार पांच सामुदायिक भवनों में प्रत्येक की निर्माण लागत दस-दस लाख रुपए के मान से कुल 50 लाख रूपए आवंटित किए गये हैं ।23 अप्रैल को मनेगा बांदरी गौरव दिवस★...
Share:

23 अप्रैल को मनेगा बांदरी गौरव दिवस★ भव्य समारोह व साँस्कृतिक संध्या का आयोजन, गायिका आशा वैष्णव की होगी प्रस्तुति

23 अप्रैल को मनेगा बांदरी गौरव दिवस★ भव्य समारोह व साँस्कृतिक संध्या का आयोजन, गायिका आशा वैष्णव की होगी प्रस्तुति★ मंत्री भूपेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर पंचायत अंतर्गत बांदरी नगर 23 अप्रैल, 2022 की संध्या 6 बजे से अपना प्रथम गौरव दिवस भव्य समारोह के साथ मनाएगा। बांदरी नगरवासी अपने लोकप्रिय नेता मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों...
Share:

सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं एवं विस्तार के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक★ सांसद राजबहादुर सिंह ने रखे सुझाव

सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं एवं विस्तार के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक★ सांसद राजबहादुर सिंह ने रखे सुझाव सागर ।  सागर रेलवे गेस्ट हाउस में सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा की गई आवश्यक मांग एवं सुझाव के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है ।  बैठक में मुख्य रूप से सागर सांसद राजबहादुर सिंह, संजय विश्वास, डीआरएम जबलपुर, जे.पी. सिंह, सीनियर...
Share:

बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में डॉ गौर पर परिचर्चा ★ डॉ गौर विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता हुई सम्मानित

बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में डॉ गौर पर परिचर्चा ★ डॉ गौर विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता हुई सम्मानित सागर। बनारस हिन्दू विश्विद्यालय गौर परिवार और मालवीय मूल्य अनुसीलन केंद्र के तत्वावधान में डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय के संस्थापक डॉ सर् हरीसिंह गौर को नमन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता में अपने उदबोधन में कहा कि सागर और बनारस दोनों ही विश्विद्यालयो का विशालस्वरूप है। इनकी जड़ें भी उतनी...
Share:

SAGAR : पंचायतों को विगत 10 वर्षों में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें : कलेक्टर

SAGAR : पंचायतों को विगत 10 वर्षों में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें : कलेक्टरसागर 22 अपै्रल 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदाय किये गये टेंकरों के संबंध में निर्देष दिए है। उन्होंने निर्देष दिए हैं कि आपके क्षेत्रांतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायतों को विभिन्न योजनाओं के तहत टेंकर प्रदाय किये गये है जो कि छोटी-छोटी कमियों के कारण अनुपयोगी हो गये है । वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का मौसम चल रहा है जिस कारण विगत सप्ताह से सागर जिले...
Share:

नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन★ नगर पालिका में भ्रष्टाचारियो के बोलवाला: पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमितताओं  को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन★ नगर पालिका में भ्रष्टाचारियो के बोलवाला: पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी  सागर /  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया, युवा कॉंग्रेस नरयावली, मकरोनिया नगर के तत्वाधान में कांग्रेसियों मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में मकरोनिया नगर पालिका में व्याप्त...
Share:

स्मार्ट रोड फेस-2 की सडकों का निर्माण शुरू★दो नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म के पास स्थित टपरों को विस्थापित किया जाएगा

स्मार्ट रोड फेस-2 की सडकों का निर्माण शुरू★दो नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म के पास स्थित टपरों को विस्थापित किया जाएगा★ विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने अधिकारियों के साथ की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा सागर। 22 अप्रैल 2022 । शहर में स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत बनने वाली विभिन्न सडकों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पीलीकोठी से डिम्पल पेट्रोल पंप होकर अंबेडकर तिराहा तक बनने वाली सडक के दायरे में आ रहे विभिन्न अतिक्रमण हटाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन...
Share:

केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर 47 दिन से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की हडताल स्थगित

केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर 47 दिन से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की हडताल स्थगित★ मृतक आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के परिजनों को मिलेगे 50-50 हजार रूपये व परिवार के एक सदस्य को रोजगार  सागर।  गत 47 दिनों से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हडताल नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर स्थगित की गई। आज हडताल पर सासंद राजबहादुर सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य,...
Share:

दर्दनाक सड़क हादसा, एक मासूम सहित 4 की मौत★ अनियंत्रित कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, दो गम्भीर घायल

दर्दनाक सड़क हादसा, एक  मासूम सहित 4 की मौत★ अनियंत्रित कार ने  दो बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, दो गम्भीर घायल सागर । सागर जिले में बांदरी थाना अंतर्गत ग्राम पाली में  राजमार्ग पर उप्र की ओर से आ रही एक कार ने दो मोटर साईकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें दो वर्षीय मासूम बालिका, उसके माता पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में आरोपी कार चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर...
Share:

ITI मे राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित,विधायक शैलेंद्र जैन ने दिए चयनितो को लेटर

ITI  मे राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित,विधायक शैलेंद्र जैन ने दिए चयनितो को लेटर सागर।शासकीय संभागीय आई टी आई सागर में अप्रेंटिसशिप मेला माननीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी की उपस्थिति में आयोजित  किया गया। जिसमे मध्यप्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से आई विभिन्न 9 कपनियों ( बुंदेलखंड दुग्ध संघ सागर, वॉल्वो आइसर कमर्शियल व्हीकल देवास, आईसेक्ट सागर, सुजुकी मोटर्स गुजरात) में 152 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।जिसमे 9 अभ्यर्थियों...
Share:

निवाड़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार , EOW में 13 के खिलाफ मामले दर्ज, ★ दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

निवाड़ी :  प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार , EOW  में 13 के खिलाफ मामले दर्ज,  ★ दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दो सब इंजीनियर गिरफ्तारसागर । राज्य शासन द्वारा निवाड़ी जिले की नगर परिषद जैरोनखालसा में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़़बड़ियों के संबंध में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यु) को सौंपी गई । जांच के बाद 13 आरोपियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व किये गए हैं। जाँच में आए साक्ष्यों के आधार पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अपराध क्रमांक. 11/22 धारा 420, 120बी, 467, 468, 471 भादंवि एवं 7सी भ्रष्टाचार...
Share:

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★  श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★  कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड  उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार  राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश  भारद्वाज ...
Share:

चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता के निवेशक राशि वापसी के आवेदन एसडीएम कार्यालय में करें जमा : कलेक्टर

 चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता के निवेशक राशि वापसी के आवेदन एसडीएम कार्यालय में करें जमा : कलेक्टर              ★ कलेक्टर दीपक आर्यसागर । सागर चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता से संबंधित कंपनियों की निवेशक राशि वापसी हेतु अपने अपने आवेदन संबंधित विभागीय कार्यालयों मेंमें कार्यालय समय पर जमा करें उक्त अपील कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संबंधित कंपनी के निवेशकों से  की है।कलेक्टर श्री आर्य...
Share:

पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही छत्तरपुर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर जिले के बकस्वाहा तहसील के एक पटवारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेरे रँगे हाथो गिरफ्तार किया है। कृषि भूमि को तरमीम करने के एवज में रिश्वत ली गई तंगी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक:ल देवेन्द्र नामदेव उम्र  वर्ष  ग्राम कुशमाड , तह बकस्वाह जिला छतरपुर ने कार्यालय में शिकायत...
Share:

दो रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में बांदरी नगर परिषद को तृतीय स्थान मिला

दो रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में बांदरी नगर परिषद को तृतीय स्थान मिलासागर। बांदरी नगर परिषद ने सरकार की दो रोजगार मूलक योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त की ओर से भेजे गये पत्र के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर परिषद ने दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा पीएम स्वनिधि-प्रथम एवं द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में यह उपलब्धि हासिल की है। सीएमओ राजेश मेहतेले के अनुसार इस उपलब्धि के पीछे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कुशल मार्गदर्शन...
Share:

नगर निगम सागर को पी.एम. स्वनिधि में प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला

    नगर निगम सागर को पी.एम. स्वनिधि में प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला सागर । पं.दीनदयाल अन्तोदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि प्रथम एवं द्वितीय चरण जो भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में नगर निगम सागर ने पूरे प्रदेश की 16 नगर पालिक निगम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।डे.एन.यू.एल.एम. एवं पी.एम.स्वनिधि प्रथम एवं द्वितीय चरण भारत सरकार की अति महत्वाकाक्षी योजना...
Share:

किसी प्यासे पशु पक्षी को पानी पिलाना दुनिया का सबसे पवित्र कर्म है : प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता

किसी प्यासे पशु पक्षी को पानी पिलाना दुनिया का सबसे पवित्र कर्म है : प्रोफेसर  नीलिमा गुप्ता सागर।  डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  से जुड़े विद्यार्थियों ने प्रोफेसर ए डी शर्मा के संयोजन में  विश्वविद्यालय में गर्मी की तपिश से तड़प रहे पशु -पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए आवश्यक उपाय सम्बन्धी जनजागरूकता अभियान चलाया। पूरे अभियान का नेतृत्व  विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर...
Share:

www.Teenbattinews.com