साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह ,11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2022★ पण्डित अनिल पांडेय
राज्यमंत्री श्री राम खेलावन पटेल पहुचे बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय
जमकर हुई आतिशबाजी, धूमधाम से मनाया गया मालथौन का गौरव दिवस
अनाथ एवं दिव्यांग बच्चो के बीच मनाया गया एनएसयूआई का 52वां स्थापना दिवस
सागर के वीरेन्द्र अहिरवार को उत्कृष्टकार्य निष्पादन के लिए ट्रांसको ने किया पुरूस्कृत
आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक नकलची छात्र पकड़े गए
पदार्थों में मिलावट, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है... इन पर सख्त कार्रवाई : मुख्य मंत्री ★ कलेक्टर्स कमिश्नर्स कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
पदार्थों में मिलावट, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है... इन पर सख्त कार्रवाई : मुख्य मंत्री
★ कलेक्टर्स कमिश्नर्स कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
सागर । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के संबंध में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि, खाद्य पदार्थों में मिलावट लोगों की जिंदगी से सीधा खिलवाड़ करना है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी के साथ वर्चुअली जुड़कर एजेंडा बार बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी प्रकार के माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दुष्टों पर दंड का प्रयोग भी जारी रहेगा। उन्होंने सर्व प्रथम कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने प्रदेश के जिलों में भू-माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमियों के उपयोग की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस प्रकार मुक्त कराई गई भूमि गरीब लोगों को भी दी जाएगी।
उन्होंने कृषि के विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के विषय में रणनीति पर चर्चा की और जलाभिषेक कार्यक्रम, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण एवं संधारण कार्य की प्रगति और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।
एक जिला-एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि, इस योजना के तहत प्रत्येक जिले को वहां पाए जाने वाले विशेष उत्पाद, उपकरण आदि के आधार पर चुना गया है। प्रत्येक जिला इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विशेष मेहनत कर संबंधित उत्पाद को प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के सार्थक प्रयास करे।
उन्होंने वार्षिक साख सीमा 2022-23, ऋण वसूली, जिले के साख-जमा, अनुपात की समीक्षा तथा सरफेसी अधिनियम 2002 के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त बेस्ट प्रेक्टिसेस के तहत 'सुशासन की पहल : समझौता समाधान योजना' पर प्रेजेंटेशन दिया गया। और 20 जनवरी, 2022 को हुई विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई।
इस दौरान सागर एनआईसी कक्ष से संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आई जी श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
श्री राम नवमी : स्थापित करें राम यंत्र, होगी सुख-समृद्धि★ 10 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा
मुस्कान अभियान : सागर प्रदेश मे पांचवें स्थान पर★ मुख्यमंत्री ने की सागर पुलिस की सराहना
मुस्कान अभियान : सागर प्रदेश मे पांचवें स्थान पर
★ मुख्यमंत्री ने की सागर पुलिस की सराहना
सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कमिश्नर -कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुस्कान अभियान के तहत सागर पुलिस की सराहना करते हुए बधाई दी है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत विगत 16 फरवरी से 31 मार्च तक सागर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पांचवें स्थान पर अपना नाम अंकित किया है, जिसकी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सराहना की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है ,वह सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके कारण मध्यप्रदेश में सागर पांचवें स्थान पर है । उन्होंने बताया कि डेढ़ माह में 81 गुम हुए बच्चों को खोजा गया है । जिले में अपराधों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । सागर पुलिस के मध्य प्रदेश में पांचवें स्थान आने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बधाई दी है।
SAGAR : लगभग 50 लाख रूपयो के IPL सट्टा के हिसाब किताब के साथ दो आरोपी मय अवैध हथियारों के पुलिस के हत्थे चढ़े
जप्त की गई सामग्री: 01.सतीश केशरवानी के कब्जे से 04 मोबाईल फोन नगद 75800 रूपये व अवैध हथियार 02. सागर साह के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर,तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर, 04 मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रूपये व अवैध हथियार व 40 लाख करीबन का सट्टा रिकार्ड कुल कीमती लगभग 50,00000रू लगभग।
सराहनीय कार्य - निरी.मानस द्विवेदी थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन सागर सउनि.गोविन्द साह प्र.आर.543 जानकीरमण मिश्रा आर.1120 पवन आर.86 रवि राय आर.1272 दीपक,आर.1395 मनजीत,आर.998 सिकंदर, सायवर सेल से आर.प्रदीप का योगदान रहा।
संचालन वाणी, विचार और कौशल का संयोजन है- डॉ ललित मोहन
संचालन वाणी, विचार और
कौशल का संयोजन है- डॉ ललित मोहन
सागर. 8 अप्रैल. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के हिन्दी विभाग में ‘मंच संचालन की कला’ विषय पर विशेष एकल व्याख्यान आयोजित हुआ. मुख्य वक्ता डॉ.ललित मोहन ने मंच सञ्चालन कि बारीकियों पर विस्तार चर्चा करते हुए कहा कि मंच संचालन एक वाचिक कला है. जिसमें वाणी, भाषा, गति, विराम, उच्चारण, मानसिक दशा और विषय ज्ञान आदि सभी अनिवार्य घटकों का एक निश्चित संयोजन किया जाता है. एक संचालक किसी कार्यक्रम को अच्छा भी बना सकता है और ख़राब भी कर सकता है. संचालक के भीतर वाणी, भाषा और प्रत्युपन्नमति का सुन्दर संतुलन होना चाहिए. संचालक को वक्ता का स्थान नहीं लेना चाहिए, उसे हर समय मंच पर अपनी सीमा का ध्यान रखना होता है. मंच संचालन के लिए संचालन को पांच तत्वों का अनिवार्य ध्यान रखना चाहिए, वे इस प्रकार है, पिच, प्रेशर, पंक्चुएशन, पॉज, प्रोनन्शियेशन. उन्होंने आकाशवाणी की सेवा के दौरान वाक् कला से जुड़े अपने अनुभवों को विस्तार से साझा किया और उद्घोषक के रूप में बरती जाने वाली सावधानियों और तकनीकी पक्षों की भी जानकारी प्रदान की. व्याख्यान के अंत में उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का भी जवाब दिया.
राहतगढ़ वाटरफॉल : 30 जून तक पूरे करे समस्त कार्य : मंत्री गोविंद राजपूत
सागर स्मार्ट सिटी को सूरत में मिलेगा आईसैक अवार्ड
कार्यो में लापरवाही , केसली जनपद पंचायत की CEO पूजा जैन को कमिश्नर ने किया निलंबित
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते
हुए विभागाध्यक्ष प्रो चन्दा बेन ने इस व्याख्यान श्रृंखला को विद्यार्थियों के
लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह के व्याख्यान विद्यार्थियों के
व्यक्तित्व एवं कौशल विकास में महत्त्वपूर्ण साबित होंगे. कार्यक्रम का संचालन शोध
छात्र विकास पाठक ने किया. इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ राजेन्द्र यादव, डॉ.
आशुतोष, डॉ. हिमांशु, डॉ आशीष द्विवेदी, पी एल प्रजापति, डॉ. अफरोज, डॉ. अरविन्द,
डॉ शशि सिंह, डॉ संजय यादव, डॉ. नौनिहाल गौतम, सुजाता मिश्र, डॉ अवधेश, प्रदीप सौर
सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
राहतगढ़ वाटरफॉल : 30 जून तक पूरे करे समस्त कार्य : मंत्री गोविंद राजपूत
SAGAR :; पुलिस ने पकडे आईपीएल सटोरिया
सागर स्मार्ट सिटी को सूरत में मिलेगा आईसैक अवार्ड
कार्यो में लापरवाही , केसली जनपद पंचायत की CEO पूजा जैन को कमिश्नर ने किया निलंबित
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी जबलपुर , बड़े पैमाने पर हुए तबादले
उल्लेखनीय है कि केसली जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा जैन द्वारा अपने पदीय दायत्वों के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अपहेलना की जा रही थी। श्रीमती जैन द्वारा शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की भी नियमितसमीक्षा नहीं की जा रही थी। जनपद पंचायत केसली की प्रगति संतोषप्रद नहीं है, जिसके जारी होने वाली मासिक ग्रेडिंग प्रभावित होती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा समय वैक्शीनेशन, आयुष्मान कार्ड आदि में भी केसली द्वारा अपेक्षित प्रगति अर्जित नहीं की जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत जनपद पंचायत केसली में वित्तीय वर्ष 2021-22 के पूर्व के कुल स्वीकृत 12370 आवासों के विरुद्ध आज दिनांक तक की स्थिति में 1247 आवास अपूर्ण है, इनमें से 591 आवासों में तृतीय किस्त भी प्राप्त है । इसी वित्तीय वर्ष में 2021-22 के लक्ष्य के विरुद्ध आज दिनांक तक 25 हितग्राहियों के खाते फ्रीज नहीं किये गये है। जिससे हितग्राहियों को आवास स्वीकृति उपरान्त भी अभी तक प्रथम किश्त प्राप्त नहीं हो सकी है ।
आवास प्लस में राज्य शासन से समय-सीमा में सभी पात्र हितग्राहियों की आधार सीडिंग, मनरेगा जॉबकार्ड मैपिंग व पात्रता परीक्षण एवं पुर्नसत्यापन उपरान्त अपात्रों को पोर्टल से पृथक करते हुये प्राथमिकता सूची निर्धारण के निर्देशों के उपरान्त भी आज दिनांक की स्थिति में आवास प्लस डेटा वाली 54 ग्राम पंचायतों के विरूद्ध मात्र 39 ग्राम पंचायतों में आधार सीडिंग , 03 ग्राम पंचायतों में जॉबकार्ड मैपिंग एवं 41 ग्राम पंचायतों में डेटा क्लीनिंग का कार्य शेष है ।
माह फरवरी में वैक्शीनेशन 17 फरवरी के निर्धारित दैनिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रथम डोज के मात्र 02. दूसरे एवं प्रीकॉषन डोज में निरक प्रगति अर्जित की गई। इसके साथ ही उक्त दिनांक को वैक्सीनेशन के संबंध में कलेक्टर द्वारा आयोजित व्हीसी में भी बिना सूचना / अनुमति के अनुपस्थित रहीं। इसके
खुरई रोड पर रेल्वे ब्रिज के नीचे रखे अवैध टपरों एवं टीनशेड को हटाया
पूर्व में इन अतिक्रमण कारियों को समझाईस दी गई थी कि वह ब्रिज के नीचे अवैध रूप से रखे टपरों और टीनषेड को हटा लिया जाये क्योंकि इन टपरों के कारण गंदगी फैलती है और यातायात में भी व्यवधान उत्पन्न होता है जबकि यहॉ पर नगर निगम द्वारा हाकर्स जोन द्वारा बनाया जाना प्रस्तावित है। इसलिये इन अतिक्रमणकारियों को समय समय पर अतिक्रमण हटाने की समझाईस दी गई लेकिन इनके द्वारा अतिक्रमण ना हटाये जाने पर निगम द्वारा जेसीबी मषीन से इनका अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी षिवनारायण रैकवार एवं अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी उपस्थित थे।
SAGAR : चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न की चौड़ाई इतनी रहे कि बड़े वाहन भी आसानी से गुजर सकें : कलेक्टर
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल 32 वाँ दिन , 6 परियोजना अधिकारी व 7 सुपरवाइजर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
डॉ गौर विवि के प्रो बी.के. श्रीवास्तव की पुस्तक "डॉ. हरीसिंह गौर : एक प्रेरक व्यक्तित्व का विमोचन
शासकीय महाविद्यालय बांदरी का नाम बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर होगाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी जबलपुर , बड़े पैमाने पर हुए तबादले
SAGAR : अटल पार्क में बनी-दुकानो को मिला क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा
सागर । नगर निगम सागर द्वारा तिली रोड में विकसित किए गए सर्वसुविधायुक्त सुन्दर अटल पार्क में 13-दुकान फूड जोन बनाया गया हैं। जिसे हाल ही में फूड सेफ्टी एंड स्टेण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) द्वारा क्लीन स्ट्रीट फूड हब का सर्टिफिकेट दिया गया है। यहां के सभी दुकानदारों द्वारा स्वच्छता सम्बंधित सभी आयामों के निर्धारित बेंचमार्क अनुसार सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ ही स्वच्छता रखने पर इसे क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा मिला हैं।
स्ट्रीट फूड एक ऐसी चीज है जिसे हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन जिस एक चीज को लेकर हम सभी सोचते हैं वह है गुणवत्ता और स्वच्छता. स्ट्रीट-स्टाइल स्टालों पर परोसा जाने वाला खाना किस तरह से तैयार, स्टोर और परोसा जाता है, इस बारे में हम सभी को चिंता रहती है सागर के निवासियों के लिए एक खुशी की वजह है क्योंकि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफ.एस.एस.ए.आई.) ने शहर के अटल पार्क को ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब‘ टैग से सम्मानित किया है. सागर में अटल पार्क की 13 दुकान जो ग्राहकों को हैल्दी, हाइजीन और खुश कर देने वाला स्ट्रीट फूड परोसते हैं इसलिए इसे सम्मानित किया गया है।
‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब‘ टैग दो साल के लिए वैध है और यह उन भोजनालयों को दिया जाता है जो खाना पकाने और गैर-खाना पकाने के क्षेत्रों, साफ-सफाई और कीट नियंत्रण सहित कई मामलों के मानकों पर खरे उतरते हैं. स्ट्रीट फूड स्टॉल पर वर्कर्स को सैनिटाइजेशन और हाइजीन बनाए रखनी चाहिए. इसके लिए ऑडिट एक थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा किया जाता है. थ्ैै।प् का कहना है कि टैग से पुरस्कृत होने के लिए स्ट्रीट फूड जॉइंट को निर्दिष्ट मानदंडों के कम से कम 80 प्रतिषत को पूरा करना होता है।