बुन्देलखण्ड अंचल में खनिज संपदासे रोजगार के बेहतर विकल्पों को तलाशा जाएगा : खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर
Mahashivratri 2022 :जय महाकाल हिन्दू संगठन निकालेगा शाही बारात★ उज्जैन से आ रहे सैंकड़ो डमरू वादक , होंगे आकर्षण का केंद्र
Mahashivratri 2022 :
टीकमगढ : हत्या के आरोपीगण को आजीवन कारावास
राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक : डॉ० घनश्याम भारती
MP: फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार ★ करीबन 1000 नकली खाली ऋण पुस्तिका जब्त, 20 जिलो के तहसीलदारों की कार्यालीन रबर की सील बनवा रखी थी
पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों के साथ छलकपट कर धोखाधडी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में हो रहे घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया हैं ।
SAGAR : परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका निकली कम, एक सहायक शिक्षिका निलंबित
‘लिटिल सिंघम’ : ये हैं मध्यप्रदेश पुलिस के सबसे कम उम्र के आरक्षक गजेंद्र मरकाम, ★महज पांच वर्ष की उम्र में गजेंद्र ने कटनी एसपी कार्यालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुचे
‘लिटिल सिंघम’ : ये हैं मध्यप्रदेश पुलिस के सबसे कम उम्र के आरक्षक गजेंद्र मरकाम
★महज पांच वर्ष की उम्र में गजेंद्र ने कटनी एसपी कार्यालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुचे
कटनी। कटनी में एक बालक को पुलिस की नौकरी मिली है। इस नौकरी में बकायदा उसे वेतन दिया जाएगा। इसे यह नौकरी मां के प्रयासों से पिता की मौत के बाद मिली है। खेलने की उम्र में अब ये मासूम पुलिस विभाग में बाल आरक्षक कहलाएगा। दरअसल 2017 में पुलिस में नौकरी के दौरान पिता की हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी । इसके बाद 5 साल के बच्चे को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। खास बात यह रही कि नियुक्ति पत्र देते समय जब एसपी ने बाल आरक्षक से पूछा की पुलिस की नौकरी करोगे तो बालक ने हां कहा और दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इस दौरान मां की आंखों में आंसू भी छलक आए। मां सविता मरकाम ने कहा कि अपने बेटे को पुलिस में बेहतर सेवा देने के लिए तैयार करूंगी। कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र देकर पुलिस लाइन में पदस्थापना की है। यह मप्र पुलिस का सबसे नन्हा बाल आरक्षक बन गया है।
हार्ट अटैक से हुई थी पिता की मौत :
बाल आरक्षक की मां सविता मरकाम ने बताया कि उनके पति प्रधान आरक्षक चालक श्याम सिंह मरकाम निवासी कुहिया छपारा तहसील लखनादौन जिला सिवनी की 23 फरवरी 2017 को हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पत्नी सविता मरकाम ने अपने 5 वर्षीय बेटे गजेंद्र मरकाम को पुलिस की नौकरी दिलाने की ठानी। नरसिंहपुर में पद खाली न होने पर कटनी में पदस्थाना के निर्देश प्राप्त हुए। इस पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने आवश्यक कार्रवाई कराते हुए मां की उपस्थिति में पांच वर्ष के बालक को बाल आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंपा।
*
*
रोमानिया के रास्ते भारत लौटेगा रहली काअक्षय पटेल यूक्रेन में सुरक्षित
एसपी सुनील जैन ने बताया कि बाल आरक्षक गजेंद्र की पदस्थापना पुलिस लाइन में की गई है। बाल आरक्षक कोई काम नहीं करेगा वह मां के साथ रहकर पढ़ाई करेगा। जब यह 18 वर्ष का हो जाएगा और शैक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक दक्षता प्राप्त कर लेगा। उसके बाद चरित्र प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षक के पद पर पदस्थापना होगी। बाल आरक्षक को शर्तों के आधीन 7वें वेतनमान 19 हजार 500 रुपये का आधा शासन द्वारा स्वीकृत मंहगाई भत्ता मिलेगा।
रोमानिया के रास्ते भारत लौटेगा रहली काअक्षय पटेल यूक्रेन में सुरक्षित
सागर जिले का छात्र वेदांश सुरक्षित है यूक्रेन में ,कलेक्टर ने वीडियो कॉल से की वेदांश से बात★ राज्य शासन से बात कर वेदांश के देश लौटने की कर रहे व्यवस्था बस से पहुंचेंगे पोलैंड
मौसम साफ है इसलिए दिन-रात काम करें- कलेक्टर★ कलेक्टर दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना की समीक्षा की
BJP महिला मोर्चा के सागर जिला के मंडल अध्यक्षो की घोषणा
जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताईक्वांडो प्रतिस्पर्धा में सागर की वसुन्धरा राजूपत का चयन
सागर । खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के ताईक्वांडो खेल प्रशिक्षण केन्द्र की बालिका खिलाड़ी कु. वसुन्धरा राजपूत ने अपने प्रशिक्षक श्री अर्जुन सिंह रावत (विक्रम अवार्डी) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर बी.टी.आई.आर.टी. कालेज का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता 14 से 18 मार्च तक हरियाणा के कुरूक्षेत्र में होगी।
कु. वसुन्धरा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एडवोकेट श्री वीनू राणा, एवं खेल प्रशिक्षक श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेशचंद मोर्य,श्री नफीस खान, श्री अर्जुन सिंह रावत, एवं कार्यालयीन कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री रंजीत बैन आदि ने वसुन्धरा को बधाई एवं प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है
SAGAR : सुरखी और मकरोनिया क्षेत्र में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम का CMHO ने किया निरीक्षण ★ कई नर्सिंग होम मील नियम विरुद्ध, नोटिस जारी
इसी प्रकार सतनाम मेटरनिटी अस्पताल मकरोनिया के निरीक्षण के दौरान फॉर्मेसी में योग फार्मासिस्ट के स्थान पर कर्मचारी कार्य करता हुआ पाया गया, जो कि नियम के विरूद्ध है। बॉयो मेडिकल बेस्ट मेनेजमेंट की गाईड लाईन का पालन भी होना नहीं पाया गया है। निरीक्षण दौरान हॉस्पिटल में साफ-सफाई एवं हाईजीन की कमी भी पाई गई। इस कमी हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
श्री बालाजी हॉस्पिटल राजघाट रोड सागर निरीक्षण के दौरान संचालित फार्मेसी में फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। सुरखी में संचालित मुरारी पटेल क्लीनिक के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सीय व्यवसाय से संबंधित कोई भी डिग्री/डिप्लोमा पंजीयन वैद्य नहीं था। क्लीनिक अनाधिकृत रूप से संचालित करते पाये गये, जो कि चिकित्सीय नियमों के विरूद्ध है। निरीक्षण के समय क्लीनिक पर चार मरीज पलंग पर भर्ती पाये गये। जिनमें से एक मरीज को ड्रिप लगी हुई थी । निरीक्षण के समय उपलब्ध दवाओं /इंजेक्शनों आदि सामग्री का टीम द्वारा पंचनामा बनाया गया और क्लीनिक सील करने की कार्यवाही की गई। निरीक्षण दल में डॉ एम.एल.जैन नोडल अधिकारी नर्सिग होम एक्ट, शाखा प्रभारी नर्सिग होम एक्ट विनोद नामदेव फार्मासिस्ट,
MP: 5 हजार का इनामी केनरा बैंक मैनेजर खंडवा से गिरफ्तार, 18 करोड़ की ठगी कर लंबे समय से था फरार
जबलपुर मंडल में चलने वाली 6 यात्री गाड़ी रद्द तथा तीन को बदले मार्ग से चलाया★राज्यरानी एक्सप्रेस ,कामायनी ,भोपाल- बिलासपुर ट्रेन आदि पर पडा असर
भारतीय स्टेट बैंक ने वन विहार को भेंट की साईकल और डस्ट्बिन एवं गोद लिए 2 बाघ
भारतीय स्टेट बैंक ने वन विहार को भेंट की साईकल और डस्ट्बिन एवं गोद लिए 2 बाघ
भोपाल । भारतीय स्टेट बैंक के सामाजिक सेवा बैंकिंग के अंतर्गत वन विहार नेशनल पार्क एवं ज़ू, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा ने निदेशक, वन विहार नेशनल पार्क श्री एच.सी गुप्ता को अनुदान चेक प्रदान किया ।
बैंक द्वारा 1 बाघ “पन्ना” एवं 1 बाघिन “रिद्धी” को एक साल की अवधि के लिए गोद लिए गया एवं वन विहार को 30 साईकल और 25 डस्टबिन भी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए । श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिये बाघों का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है और हमें पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बाघ के संरक्षण हेतु सक्रिय कदम उठाना होगा। श्री मिश्रा ने वन विहार द्वारा वन्यप्राणी के संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की । निदेशक श्री गुप्ता ने इस अवसर पर बैंक का आभार प्रकट किया और स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक बैंकिंग के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी सराहना की एवं वन विभाग की उपलब्धियों की चर्चा भी की। इस पूरे कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब, भोपाल मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती आशा मिश्रा एवं सभी सदस्य भी उपस्थित थे जिन्होनें बड़े जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री एस गिरिधर, श्री संदीप कुमार दत्ता तथा श्रीमती गीता त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी श्री यू. दिनेश शानभाग, उप निदेशक वन विहार श्री अशोक कुमार जैन एवं बैंक और वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री जैन, उप निदेशक वन विहार नेशनल पार्क द्वारा किया गया।यह जानकारी सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग संजय कुमार ने दी।
मंत्री गोपाल भार्गव ने आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार-पत्र एवं किश्तों का किया वितरण★ आवास योजना में हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक से हुई ट्रांसफर
उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में आवासों का कार्य तेजी से हो रहा है । कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं रहेगा। हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रूपए की प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि डाली जा रही है। श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभार्थी अपने-अपने आवासों में एक-एक तुलसी का पौधा लगाकर अपनी संस्कृति को बनाए रखें । इससे वातावरण शुद्ध रहता है और मन भी शुद्ध बना रहता है ।
उन्होंने कहा कि संबल, आयुष्मान, कर्मकार मंडल सहित कई योजनाओं के कार्ड आप सभी बनवाएं एवं उससे लाभ लें। कार्यक्रम में गढाकोटा नगरपालिका के 277 आवास,
प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनाके तहतनगर निगम सागर के 613 हितग्राही भी हुये लाभान्वित★ आवासहीन नागरिक का स्वयं का मकान और उसके सिर पर स्वयं की छत हो:-सांसद राजबहादुर
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी भी वर्चुअल शामिल हुये। इसके अलावा नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्र ओ.पी.एस.भदौरिया के साथ अन्य मान.मंत्रीगण, मान.सांसद, मान.विधायकगण उपस्थित हुये।
स्थानीय स्तर पर नगर निगम द्वारा इस वर्चुअल कार्यक्रम को नगर निगम के महाकवि पद्माकर सभागार में बडी एल.ई.डी.के माध्यम से देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी ।जिसमें सांसद राजबहादुरसिंह, कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, स ब्राण्ड एम्बेसिडर सुशील तिवारी, इंजी.प्रकाश चौबे, महेश तिवारी, लक्ष्मणसिंह, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति शारदा कोरी, सोमेश जड़िया, धर्मेन्द्र खटीक जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पीएमएवाय योजना पर प्रकाश डालते हुये निगमायुक्त श्री आर पी अहिवार ने बताया कि मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा जो 26 हजार 500 हितग्राहियों के खातें में 250 करोड रूपये की राशि अंतरित की है, उसमें सागर नगर निगम के 663 हितग्राही भी शामिल है जिनके खातों में 525 लाख की राशि उनके खातों में अंतरित हुई है इस राशि में 149 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 288 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 176 हितग्राहियों को तृतीय किश्त की राशि प्रदान की गई है।
कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री राजबहादुरसिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, ब्राण्ड एम्बेसिडर श्री सुशील तिवारी, इंजी.प्रकाश चौबे, श्री महेश तिवारी, श्री लक्ष्मणसिंह ने 5 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से 1-1 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री अरविंद जैन ने किया और आभार सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत ने किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जबलपुर संभाग विजेता व उपविजेता इंदौर संभाग ,महिला वर्ग में सागर संभाग विजेता व इंदौर संभाग बना उपविजेता रहा
SAGAR : अहिरवार समाज और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने की हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग,पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
सागर।खुरई विधानसभा क्षेत्र के अहिरवार समाज एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला सागर ने खुरई में 27 जनवरी को अनुसूचित जाति के पूर्व पार्षदों सहित अन्य लोगों पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, नए वैक्सीन और उपचार की संभावनाओं पर देशभर के विशेषज्ञों ने किया मंथन,★ बीएमसी में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप संपन्न
कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, नए वैक्सीन और उपचार की संभावनाओं पर देशभर के विशेषज्ञों ने किया मंथन,
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में मंगलवार को मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बीएमसी के टीबी एवं चेस्ट रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वधान से आयोजित हुए इस सेमिनार में मुख्य तौर पर कोरोना वायरस के वैरीएंट जैसे अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमिक्रोन से संबंधित जानकारी साझा की गई।
इसके साथ ही कोरोना वायरस के नए वैरीएंट के आने की संभावना के बारे में भी चर्चा की गई। इसके अलावा सेमिनार में नए वैरीअंट के लक्षण और नए ट्रीटमेंट के बारे में भी बात की गई। सबसे जरूरी बात जो इस सेमिनार से संबंधित रही वह विभिन्न प्रकार की उपलब्ध वैक्सीन जो आज के समय में अभी तक जितने भी कोरोना वायरस के वैरीअंट आए हैं उनके विरुद्ध तो असरकारक हैं, लेकिन आने वाले नए वैरीअंट के लिए यह वैक्सीन जो कितनी असरकारक होगी। साथ ही नए वैक्सीन की संभावनाएं कितनी हो सकती हैं, इसके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय विश्वास सारंग थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री निशांत बरबड़े, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, बीएमसी के डीन डॉ आरएस वर्मा, सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान और आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र चउदा मौजूद रहे। इस सेमिनार के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. तल्हा साद एवं डॉ. अमरदीप राय थे और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री की भूमिका डॉ. सुमित रावत ने निभाई। सेमिनार में मेडिकल स्टूडेंट और मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी की सहभागिता रही।
सेमिनार में देशभर के मेडिकल एक्सपर्ट ने रखे विचार
इस सेमिनार में देश प्रदेश के विभिन्न वरिष्ठ चिकित्सक ने भी अपनी जानकारी साझा की। इसमें प्रमुख तौर पर पीजीआई चंडीगढ़ के वायरोलॉजी के हेड डॉ आरके राठौ और एम्स भोपाल के पूर्व डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह, बीएचयू वाराणसी के डॉक्टर ज्ञानेश्वर चौबे और मणिपाल के डॉक्टर किरण जे मुखोपाध्याय थे। इन्होंने कोरोना वायरस के मूल स्ट्रक्चर के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही एएमयू से डॉक्टर मोहम्मद शमीम और जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र भार्गव ने विभिन्न प्रकार के वैरीएंट के लक्षण से संबंधित जानकारी दी। एम्स हैदराबाद से डॉक्टर रोहित सलूजा और एम्स भोपाल से डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग के संबंध में जानकारी दी।
बीएमसी में वायरोलॉजी विभाग के हेड डॉ सुमित रावत ने भी विभिन्न प्रकार की जीनोम सीक्वेंसिंग में प्रैक्टिकल तौर पर आने वाली परेषानियों से संबंधित जानकारी दी। टीबी एवं चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ तल्हा साद और एएमयू के डीन डॉक्टर राकेश भार्गव ने कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकार के वैरीअंट के भिन्न-भिन्न इलाज से संबंधित जानकारी साझा की। सेमिनार के बाद दोपहर 2 बजे से वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। वर्कशॉप में एम्स भोपाल से डॉक्टर आशीष व्यास, डॉक्टर सुधीर गुप्ता और एम्स भोपाल से डॉ अनिरुद्ध सिंह मौजूद रहे। इन्होंने विभिन्न प्रकार के जीनोम सीक्वेंसिंग के संबंध में बताया।
मंच संचालन डॉ. मनीष जैन और डॉ. नेहा सोनी ने किया। इस दौरान डॉ प्रवीण खरे, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. संजय जैन, डॉ सुशील गौर, डॉ. पुण्य प्रताप सिंह, डॉ. शोहेब अख्तर, डॉ. मानसी गुप्ता, डॉ. रुचि अग्रवाल, डॉ. रश्मि उप्पल, डॉ सुरेंद्र महौर, डॉ नीलू जैन, वायरोलॉजी लैब के वैज्ञानिक रोबिन शर्मा और नीतू मिश्रा, डॉ. प्रांजल नेमा, डॉ. अनुश्री, डॉ. प्रतिमा वर्मा आदि चिकित्सक और लैब टेक्नीशियन, अखिल जैन, विकास जैन, अमित शर्मा, ओमप्रकाश झा, जितेंद्र त्रिपाठी, अरविंद रघुवंशी आदि मौजूद थे।
छतरपुर: 10वीं की ऑफलाइन परीक्षा ने ली जान,तैयारी नहीं थी इसलिए गणित के पेपर से पहले छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
छतरपुर: 10वीं की ऑफलाइन परीक्षा ने ली जान,तैयारी नहीं थी इसलिए गणित के पेपर से पहले छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
ग्रीन इकॉनमी को बढावा देने बुनियादी ढांचा और कौशल विकास पर काम किया जाएगा★ संयुक्त राष्ट्र की पांच एजेंसियों का समूह पेज करेगा सागर में काम
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
कुण्डलपुर और बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र बनाया जायेगा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ★वमुख्यमंत्री ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से आर्शीवाद लिया
दमोह । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ आज कुण्डलपुर पंचकल्याणक महा-महोत्सव में बड़े बाबा के दर्शन करने पहुँचे। उन्होंने बड़े बाबा के दर्शन, पूजन -अर्चन के
मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य श्री ने भटकी हुई मानवता को राह दिखाने का काम किया है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, गौ-सेवा जैसे क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य किये है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आने वाली पीढ़िया इस बात का विश्वास नहीं कर पायेंगी कि संत विद्यासागर जी महाराज जैसे महान संत व्यक्ति भी इस धरती पर रहे हैं। श्री चौहान ने बताया कि उन्हें जब भी कभी कोई समस्या सामने आती है तो आचार्य श्री के स्मरण से उन्हें उसका समाधान मिल जाता है। वे यहां मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक शिष्य के रूप मे आये है। यहाँ पर स्वर्ग जैसा दृश्य है। आचार्य श्री के दर्शन से ऐसा संतोष और आनंद मिलता है ,जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुण्डलपुर में बना बड़े बाबा का मंदिर अद्भुत है ।यह ऐसा मंदिर है, जिसे देख कर आँखे चकाचौंध हो जाती है। इस पवित्र धरती पर पूरी दुनिया से लोग आकर बड़े बाबा के दर्शन कर लाभ लेंगे। उन्होंने कहा कि यहां की पहाड़ियो पर वृक्षारोपण कर हरा- भरा बनाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियो को इस संबंध में योजना तैयार करने के निर्देश भी दिये।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल, हटा विधायक श्री पीएल तंतुवाय, जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, ब्रह्मचारी श्री विनय भैया, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र बजाज, सर्वश्री देवेन्द्र सेठ, संतोष सिंघई, संदेश जैन, डाँ सवांत सिंघई, सुधीर सिंघई, नवीन निराला, अजीत मोदी, महेन्द्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनुराग, डीआईजी श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव और बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालु मौजूद थे।
आने वाले समय मे स्नातक स्तर पर समस्त विषयों का अध्ययन होगा प्रारंभ : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव★नरयावली महाविद्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ , 4 करोड़ 34 लाख की लागत से बनेगा
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा को कभी खरीदा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है,आप सभी पढ़ाई करें। बाकी का कार्य शासन स्तर पर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नरयावली के संवेदनशील विधायक श्री प्रदीप लारिया द्वारा जो विकास कार्य किए जा रहे हैं वे सागर संभाग के लिए उल्लेखनीय हैं। उन्होंने कहा कि विधायक श्री लारिया के प्रयासों से ही आज नरयावली विधानसभा विकासशील विधानसभा में शामिल हो रहा है ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम