राई लोक नृत्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर श्री राम सहाय पांडे ने दिलाई पहचान : गोविंद सिंह राजपूत
नगर परिषद बांदरी को 10 करोड़ रूपए स्वीकृत, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी कार्याें की सौगाते
सागर-रहली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र गति से किया जाए ,नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए प्रस्ताव तैयार करें : मंत्री गोपाल भार्गव
सागर । सागर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, डीएफओ श्री नवीन गर्ग, डीएफओ नौरादेही श्री सुधांशु यादव, श्री पी एस पंथ, श्री हरिशंकर जयसवाल, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री राजेश्वर चौक, श्री पंकज व्यास, श्री एजे खान, श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री उमेश यादव, श्री एनसी जैन, श्रीमती मंदाकिनी पांडे, श्री आरके सिंह, सुश्री साधना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र की निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की समीक्षा में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने निर्देश दिए कि, सागर विश्वविद्यालय से रहली तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें साथ ही रहली जबलपुर मार्ग में पड़ने वाले नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरीडोर का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। गढ़ाकोटा रहली मार्ग की फोर लाइन चौड़ीकरण, प्लांटेशन, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सुंदरीकरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सागर-दमोह मार्ग ,दमोह-पथरिया मार्गों के निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्री भार्गव ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सेतु निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रहली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कुल चार कार्यों का निर्माण की गति से किया जाए। उन्होंने सागर रहली मार्ग की 36.6 किलोमीटर पर स्थित नदी पर निर्मित सेतु का पुल निर्माण, सागर रहली मार्ग के उच्च स्तरीय पहुंच मार्ग सागर रहली जबलपुर पर सोनार नदी का
मंत्री श्री भार्गव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रहली विधानसभा क्षेत्र के 250 ग्रामों में जल निगम के द्वारा हर घर जल की योजना के तहत जो कार्य किया जा रहा है वह उच्च गुणवत्ता पूर्ण किया जाए एवं समय सीमा में पूर्ण किया जाए उन्होंने निर्देश दिए कि इसके अलावा भी जो मझले टोले छूट गए हैं उन्हें भी शामिल किया जाए।
मंत्री श्री भार्गव ने रहली में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा की जिसमें
आपचंद मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 4830 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना 162 करोड़ से अधिक की राशि से तैयार होगी। इस परियोजना में रहली विधानसभा क्षेत्र के 30 ग्राम शामिल होंगे। जिसमें परासिया , झिरिया खिरिया , चनौआ खुर्द, बरखेड़ा गौतम, भौरदहार, बसारी, बेलई, विभौली पिपरिया, कदला , कुमेरिया, चंदौला, मुर्गा दरारिया, उमरा, चौका, चंद्रपुरा, बौरई, रतनारी, पहरीर, खानपुरा, खारी, सौदानी, बारपानी, गढ़ाकोटा, हिनौता, संजरा, कजरावन, चनौआ बुजुर्ग, बाछलौन मजगुंवा, भतौली, चकपरासिया शामिल हैं।
इसी प्रकार कोपरा मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 99 00 हेक्टेयर भूमि सिंचित की सुविधा होगी। यह परियोजना 292 करोड़ 38 लाख में तैयार की जायगी। इस परियोजना के 28 ग्राम शामिल होंगे जिसमें . चकपरासिया हिनौता, संजरा, कजरावन, चनौआबुजुर्ग, बाछलोन मजगुंवा, रतनारी, पहरीर, खानपुरा, खारी, सौदानी, बारपानी, गढ़ाकोटा, चंदौला, मुर्गा, दरारिया, उमरा, चौका, चंद्रपुरा, बौरई, भौरदहार, बसारी, बेलई, विभौली पिपरिया, कदला, कुमेरिया, परासिया, झिरिया खिरिया, चनौआ खुर्द, बरखेड़ा गौतम शामिल हैं। इसी प्रकार कैथ मध्यम सिंचाई परियोजना के माध्यम से 5135 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जो 162 करोड रुपए से अधिक की राशि तैयार की जाएगी। इसमें 21 ग्राम शामिल होंगे।
पार्टी के लिए नींव का पत्थर साबित होगी बूथ विस्तारक योजना: मंत्री गोविंद राजपूत
SAGAR : वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, तीन गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल ★मजिस्ट्रियल जांच के आदेश , खुरई टीआई निलंबित ★ मैं धरने पर नहीं आया हूं, कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए धरना समाप्त खत्म कराने आया : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे की मां का निधन ,पंचतत्व में हुई विलीन
सागर। जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे की मां श्रीमति उर्मिला कटारे का देवलोकगमन 27.01.2022 को गया है,उन्हे नरयावली नाका मुक्तिधाम में पंचतत्व में हुई विलीन किया गया।
जिसमें समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,,जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी,सुनील जैन,अंकलेश्वर दुबे,अजय दुबे,पप्पू तिवारी,सुरेंद्र सुहाने,सुशील तिवारी,मुकुल पुरोहित, अमित दुबे रामजी, जितेंद्र रोहण,अजय तिवारी देवलचोरी ,वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह,नरेंद्र सिलाकारी,गोविंद सरवैया,पृथ्वी सिंह,राहुल सिलाकारी,अमित मिश्रा,बृजेश दुबे,गौतम जी आदि गणमान्य और वरिष्ठ लोगों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।
SAGAR : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षो की घोषणा
SAGAR । 73 वाँ गणतंत्र दिवस, 73 महिलाओ ने 73 तिरंगे झंडे लेकर बनाया भारत का नक्शा ★विचार संस्था का आयोजन
SAGAR : पत्नी और साले कर रहे थे परेशान, पति ने की आत्महत्या, तीनो गिरफ्तार
SAGAR : गणतंत्र दिवस ★ कलेक्टर दीपक आर्य ने किया ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी ली
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव, गौरव सिरोठिया, यश अग्रवाल, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती शीतला पटले, अतिरिक्त महानिरीक्षक पुलिस श्री विजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, एडीएम श्री अखिलेश जैन, उत्तर, दक्षिण एवं नौरादेही के वन मंडल अधिकारी सहित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
झांकियों की प्रदर्षनी में शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग, जनजाति कल्याण विभाग, मत्स्योद्योग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन , कृषि विभाग, नगर पालिक निगम सागर, जेल विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। झाकियों में प्रथम स्थान पर नगर निगम की झांकी रही जबकि दूसरे स्थान पर जेल की एवं तीसरे स्थान पर जिला पंचायत द्वारा निर्मित झांकियां रही। समारोह में पुलिस द्वारा हर्ष फायर किये गए तथा पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। समारोह के प्रारंभ में मध्यप्रदेश गान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन एवं श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जैन विरासत पर सभी कर सकते है कोर्स : कुलपति प्रो0 आशा शुक्ला
लोक अभियोजन भोपाल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
राहतगढ़ किले को सहेजने संभालने के लिए दृढ़ संकल्पित : मंत्री गोविंद राजपूत ★विरासत को बचाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे : सांसद राजबहादुर
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा एसपी तरुण नायक को
सागर । तत्कालीन कमान्डेन्ट हॉक फोर्स श्री तरुण नायक द्वारा नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान स्वयं के प्राणों की परवाह किये बिना अपनी टीम के सदस्यों का नेतृत्व करते हुये अदम्य शौर्य एवं साहस का प्रदर्शन करने हेतु वीरता के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा भारत सरकार गृहमंत्रालय द्वारा की गई है ।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कमान्डेट हॉक फोर्स जिला बालाघाट पदस्थापना दौरान 9 एवं 10 जुलाई 2019 की रात्रि नक्सल दलम के सदस्यों के ग्राम पुजारीटौला में जाने की प्राप्त सूचना पर तत्कालीन कमान्डेट तरुण नायक हॉक फोर्स द्वारा ग्राम पुजारीटौला के सर्चिंग ऑपरेशन हेतु पार्टियों को विधिवत् ब्रीफ कर स्वयं पार्टी का नेतृत्व करते हुये ग्राम पुजारीटौला में नक्सल दलम के माओवादीयों को आत्मसमर्पण हेतु चुनौती दिये जाने पर नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टियों अंधाधुंध फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया ।
इस दौरान कमान्डेट तरुण नायक की नेतृत्व वाली टीम द्वारा भागते हुये नक्सलियों को रोकने का प्रयास किये जाने पर माओवादी नक्सली द्वारा तरुण नायक के नेतृत्व वाली पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । ऐसी परिस्थितियों में पुलिस टीम द्वारा नक्सलियों पर जबावी फायरिंग की गई। जिसके परिणामस्वरूप कुछ नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये । फायरिंग रुकने के बाद आस - पास के क्षेत्र की सर्चिंग किये जाने पर दो इनामी नक्सली पुलिस से हुई मुठभेड़ में मृत पाये गये थे
आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति का जताया विरोध ★ प्रदेश सरकार बनाना चाहती है मदिरा प्रदेश : डॉ धरणेन्द्र
डॉ गौर विवि : राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में अदिति त्रिपाठी का चयन
डॉ गौर विवि : राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में अदिति त्रिपाठी का चयन
सागर।राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता के लिए विश्वविद्यालय की विधि विभाग की छात्रा अदिति त्रिपाठी का चयन हुआ है. गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 23 जनवरी को आयोजित जोन प्रथम के लिए क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अदिति का चयन किया गया है. अब वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में प्रतिभागिता करेंगी. अदिति ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े जीवन शैली, आर्थिक और सामाजिक बदलाव विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए 68 प्रतिभागियों के बीच चयनित प्रथम दस में अपनी जगह बनाई है जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेंगे. अदिति की इस सफलता पर प्रो दीपक व्यास सहित समिति के सदस्य डॉ. रामहेत गौतम, डॉ पंकज सिंह, डॉ. विवेक दुबे, डॉ. पी वकुला, डॉ. रितु यादव और डॉ. प्रीति दुबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की.
राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 के विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. दीपक व्यास ने बताया कि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विश्वविद्यालय में अनेक स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं जिनमें विश्वविद्यालय में औषधीय पौधों के संरक्षण, परिसर का पर्यावरण की दृष्टिकोण से सौन्दर्यीकरण और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता आदि प्रमुख हैं. दिनांक 18 जनवरी 2022 को विश्वविद्यालय स्तर पर पर्यावरण युवा संसद का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें यूजी, पीजी, शोध छात्र के साथ-साथ स्कूली छात्रों ने भी सहभागिता की थी. इनमें से कुल 06 प्रतिभागियों खुशी सलूजा, श्रेया जैन, प्रियंका यादव, अदिति त्रिपाठी, आकाश दुबे, जिज्ञासा गुप्ता का चयन करते हुए अगले चरण की प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया गया था. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति समझ को विकसित करना, पर्यावरण को स्वच्छ रखना, प्रदूषण को रोकना तथा प्राकृतिक संसाधनों का न्यायिक उपयोग, दैनिक जीवन में वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है.
टीकमगढ : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की सजा
SAGAR : शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
सागर । महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश में शराब बंदी को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन नगरदण्डाधिकारी सागर को सौपा जिसमें मांग की गई है कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाय क्योंकि शराब दुगुर्णो की खान है क्योंकि जहॉ एक ओर शराब के सेवन करने से सामाजिक अपराध बढ़ते है वहीं सेवन करने वाले परिवारों के घरों में निर्धनता में बढ़ोत्तरी होती है और इसका सीधा असर परिवार के छोटे-छोटे बच्चों और परिवार की महिलाओं पर पड़ता है और उन्हें कई प्रकार से अपमानित होना पड़ता है।
सौपें गये ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने लेख किया है कि म.प्र.सरकार द्वारा हाल में ही निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में सस्ते दामों पर शराब का विक्रय किया जायेगा, और इसके विक्रय करने हेतु मॉल और घरों में भी शराब विक्रय के लायसेंस मिल सकेंगे। मॉल और घर निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब रख सकते है और उसका सबसे दामों पर विक्रय कर सकते है साथ ही सरकार द्वारा शराब की दरें कम करने का भी निर्णय लिया गया है, इस निर्णय को महिला कांग्रेस ने समाज हित और महिला विरोधी होेने के कारण महामहिम राज्यपाल महोदय से सरकार के इस निर्णय पर रोक लगाने की मांग की है।
ज्ञापन सौपनें वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के साथ किरणलता सोनी, पुष्पा रैकवार, मीरा यादव, रोशनी खान, उमा चौरसिया, कुसुम सूर्यवंशी, कल्पना रैकवार, केशरबाई के अलावा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, नितिन पचौरी, आमिर राईन, महेश जाटव, वसीम खान, रामगोपाल यादव, अंकुर यादव और अरबान राईन उपस्थित थे।
मन की बात के बूथ, ग्राम स्तर तक प्रसार के लिए ,खुरई विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्ति
मन की बात के बूथ, ग्राम स्तर तक प्रसार के लिए ,खुरई विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्ति
खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आह्वान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी कार्यक्रम मन की बात को प्रभावी तरीके से प्रसारित करने के उदेश्य से खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर पूर्व से जारी कार्यक्रम को विस्तार प्रदान किया गया है। अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर मन की बात कार्यक्रम में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा प्रभारी व मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मन की बात कार्यक्रम के प्रभावी विस्तार हेतु माधव सिंह सिलोधा को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। खुरई ग्रामीण मंडल में राजाभाई सिंह धांगर, खुरई नगर मंडल में कृष्णगोपाल यादव किस्सू, मालथौन मंडल में इंद्रपाल सिंह लोधी रामछायरी एवं बांदरी मंडल हेतु संतोष पटैल करैया को मन की बात कार्यक्रम के प्रभावी विस्तार हेतु प्रभारी बनाया गया है।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार उक्त सभी प्रभारियों का दायित्व होगा कि आगामी 30 जनवरी के पहले तक प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर तक मन की बात कार्यक्रम हेतु बूथ प्रभारी का दायित्व सुनिश्चित करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी केंद्रों पर आगामी 30 जनवरी को 11 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए अधिक से अधिक उपस्थिति रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी व दूरदर्शन व सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के दूरस्थ क्षेत्रों तक प्रेरक व नवाचार के कार्य करते हुए सफलता अर्जित कर रहे लोगों के प्रमाणिक उद्धरण देते हुए ऐसा मार्गदर्शन देते हैं जिसका अनुसरण करके नागरिक अपने जीवन में समृद्धि व खुशहाली ला सकते हैं।
महिला बाल विकास परियोजना का कम्प्यूटर आपरेटर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार ★ परियोजना अधिकारी ने आपरेटर के जरिये मांगी रिश्वत, तीन पर मामला दर्ज ★लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई
सुरखी : मंत्री गोविंद राजपूत ने ने किए 25 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भजन मंडली के बीच बजाई नगड़िया तो जमकर नाची महिलाएं ★सीएम से लेकर महिलाएं तक सभी दिखे बिना मास्क के
देवरी और केसली के 386 गांव में 416 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना शुरू की जाएगी ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर जिले के ग्राम बसा में हितग्राहियों से संवाद किया ★ मुख्यमंत्री ने बृजेश मर्सकोले के घर किया भोजन व मुख्यमंत्री आवास आने का दिया निमंत्रण
सागर। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम बसा में 63 करोड़ 98 लाख 81 हजार की लागत से केसली और देवरी विकासखंड के 87 गांव में घर घर नल-जल योजना का भूमि पूजन किया। उन्होंने 7 महिला स्व-सहायता समूह को 21 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री गौरव, सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री भानूराणा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, डीआईजी श्री विवेक राज सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंगल और बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीणजन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत जिन घरों में एक से अधिक परिवार रह रहें और सदस्य बढ़ने से रहने में घर छोटा पड़ता है, ऐसे परिवारों के लिए भू-आवासीय अधिकार योजना लागू की गई है। ऐसे परिवारों को आवासीय भू-खण्ड निःषुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाएंगे।