Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कर्रापुर नगर परिषद का नोटिफिकेशन शीघ्र होगाः मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की

कर्रापुर नगर परिषद का नोटिफिकेशन शीघ्र होगाः मंत्री भूपेंद्र सिंह★ एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत कीसागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बहुप्रतीक्षित व प्रस्तावित कर्रापुर नगर परिषद के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने नगर परिषद के मुख्यालय कर्रापुर में आयोजित एक स्कूल लोकार्पण के दौरान अपने उद्बोधन में यह जानकारी दी कि एक सप्ताह के भीतर कर्रापुर नगरपरिषद के गठन संबंधी औपचारिक नोटिफिकेशन हो जाने की आशा है।_  मंत्री...
Share:

SAGAR :मास्क ने लागने वाले 280 व्यक्तियों पर की गई चालानी कार्रवाई

SAGAR :मास्क ने लागने वाले 280 व्यक्तियों पर की गई चालानी कार्रवाई★एसपी और प्रभारी कलेक्ट उतरे मैदान मेंसागर।  सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान प्रारंभ किया गया ।प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंगल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया के निर्देश पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई करते...
Share:

डॉ गौर विवि : कुलपति के नेतृत्व में 21 दिनों तक प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का लिया संकल्प

डॉ गौर विवि : कुलपति के नेतृत्व में 21 दिनों तक प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का लिया संकल्प   सागर. 08 जनवरी. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में योग के महत्त्व और जागरूकता के उद्देश्य से सूर्य नमस्कार के लिए प्रशासनिक भवन परिसर में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि सूर्योपासना हमारी प्राचीन संस्कृति एवं परम्परा का महत्वपूर्ण अंग रहा है। हमारे पूर्वज तथा ऋर्षि-मुनि आदि प्रातःकाल स्नान...
Share:

खुरई के गुरूकुल पर हमें गर्व है : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई के गुरूकुल पर हमें गर्व है : मंत्री भूपेन्द्र सिंहसागर : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा हमेशा संस्कार और संस्कृति से चलती है, बड़े भवन बनाने से नहीं। खुरई का गुरूकुल इसी लक्ष्य को लेकर चल रहा है। यह गुरूकुल सेवा भाव से चल रहा है, व्यवसाय करना इसका उद्देश्य नहीं है। इसलिए यह खुरई और हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 14 जनवरी से आयोजित तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव को स्थगित किए जाने की...
Share:

अवैध उत्खनन पर कलेक्टर द्वारा पोकलेन मशीन राजसात की गई

अवैध उत्खनन पर कलेक्टर द्वारा पोकलेन मशीन राजसात की गईसागर।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुरम व पत्थर के अवैध उत्खनन पर एक पोकलेन मशीन को राजसात करने की कार्यवाही की है। सागर जिले के ग्राम बारछा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 838 रकबा 1.82 हेक्टेयर चरनोई भूमि में 50 फुट लम्बाई, 65 फुट चौड़ाई तथा 20 फुट गहरायी का अवैध रूप से मुरम एवं पत्थर के उत्खनन पर जप्त की गई पोकलेन मषीन जेसीबी कंपनी इंजिन 91ई84886096 मॉडल नंबर 6बीटी 5-9 140 सी मषीनटाईप जीएस 140...
Share:

प्रभारी मंत्री ने कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीडियो कॉल के माध्यम से जाना कोविड मरीजों का हाल ★ मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित ★ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि

प्रभारी मंत्री ने कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीडियो कॉल के माध्यम से जाना कोविड मरीजों का हाल  ★ मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित★ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा अमर सिंह को दी श्रद्धांजलिसागर।सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया ने शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर  में स्थापित जिला कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण...
Share:

खुरई में आयोजित 'डोहेला महोत्सव' स्थगित, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना के चलते फैसला लिया

खुरई में आयोजित 'डोहेला महोत्सव' स्थगित, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना के चलते फैसला लियाखुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए खुरई में 14 से 16 जनवरी को आयोजित 'डोहेला महोत्सव' को स्थगित किए जाने की घोषणा की है।खुरई के गुरूकुल में आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। हम सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना...
Share:

कोरोना महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा ,ग्राम पंचायत स्तर पर भी रहे कोविड केयर सेंटर जैसी व्यवस्था ★ डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारियों का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी करें सहयोग : सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ★ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

कोरोना महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा ,ग्राम पंचायत स्तर पर भी रहे कोविड केयर सेंटर जैसी व्यवस्था★ डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारियों का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी करें सहयोग :  सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया★ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्नसागर । कोरोना महामारी एक विश्वव्यापी समस्या है, और इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को आपसी सहयोग एवं लोगों को जागरूक करना होगा। इसके लिए रोको टोको अभियान का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करायें।...
Share:

पंजाब सरकार के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

पंजाब सरकार के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपासागर। भारतीय जनता पार्टी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आज पंजाब में हुई प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर पंजाब सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान  कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया जी सांसद श्री राज बहादुर सिंह जी प्रदेश मंत्री श्री प्रभु...
Share:

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सेवादल ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सेवादल ने सौंपा ज्ञापनसागर।  पंजाब में किसान आंदोलन के चलते हुई प्रधानमंत्री जी की रैली रद्द होने की घटना और प्रधानमंत्री जी के काफिले के फंसने की घटना को लेकर सागर में भाजयुमो ने मशाल जुलूस का आह्वान किया है ,जिसके चलते शहर सेवादल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस प्रदर्शन को रद्द करने की मांग की ।वैश्विक महामारी कोरोना के चलते  जारी गाइडलाइन को पालन कराने की पुलिस से मांग की है और तीनबत्ती पर जारी धारा...
Share:

SAGAR: तेजाब से हमला करने वाले आरोपीगण को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास

SAGAR: तेजाब से हमला करने वाले आरोपीगण को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास सागर। न्यायालय- श्रीमान राकेश कुमार ठाकुर अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश देवरी, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगण रामकेष ठाकुर पिता स्व. रामा ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी टंकी मोहल्ला केसली, जिला सागर एवं रजनीष खरे पिता स्व. नारायण खरे, उम्र 32 वर्ष निवासी छोटे जैन मंदिर के पीछे केसली, जिला सागर को धारा 307 सहपठित धारा 34 भादवि में 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5000-5000 रूपए के...
Share:

SAGAR : वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन, अब हो सकेगी 3 हज़ार तक सैंपल की जांच ★ सैंपलिंग के 24 घंटे के भीतर रिपोर्टिंग और सूचना देने के दिए निर्देश

SAGAR : वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन,अब हो सकेगी  3 हज़ार तक सैंपल की जांच ★ सैंपलिंग के 24 घंटे के भीतर रिपोर्टिंग और सूचना देने के दिए निर्देशसागर। देश-प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों और शीघ्र सैंपलिंग, टेसिं्टग तथा रिजल्ट के मद्देनजर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब सभी जिले वासियों के लिए सौगात साबित होगी।  वायरोलॉजी लैब के नए उपकरणों के साथ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सागर पूरी...
Share:

गढ़ाकोटा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री गोपाल भार्गव ने

 गढ़ाकोटा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री गोपाल भार्गव नेसागर, । मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा 13 करोड़ रुपए की लागत से सागर - दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा नगर के दोनों ओर 6 किलोमीटर सड़क के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य जिसमें डिवाइडर सहित फोरलेन, गमलों में वृक्षारोपण, सड़क के दोनों और पेव्हर  ब्लॉक फुटपाथ ,डेकोरेटिव लाइटिंग, एडवांस स्ट्रीट लाइटिंग, चौराहों पर हाई मास्क लाइट, एवं शहर की विभिन्न रोडो का डामरीकरण कार्य...
Share:

नरसिंहपुर : जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर आवेदक को तत्काल मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र

नरसिंहपुर : जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर आवेदक को तत्काल मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्रनरसिंहपुर, 06 जनवरी 2022.। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देश पर करेली विकासखंड की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा के ग्राम ग्वारी (दिल्हैरी टोला) के आवेदक 60 वर्षीय श्री पतलू भरिया को मौके पर ही तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।   उल्लेखनीय है कि श्री पतलू ने आवेदन देकर कलेक्टर से अनुरोध किया था कि उनका दिव्यांगता...
Share:

SAGAR : दूसरों के नाम से कराए ट्रेक्टर फायनेंस, धोखाधडी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ★ 4 आरोपियो से 6 ट्रेक्‍टर व एक बाइक बरामद

SAGAR : दूसरों के नाम से कराए ट्रेक्टर फायनेंस, धोखाधडी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,★ 4 आरोपियो से 6 ट्रेक्‍टर व एक बाइक बरामदसागर। पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा ट्रेक्‍टर चोरी की शिकायतों का जल्‍द से जल्‍द खुलासा करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के नेतृत्‍व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके तहत मुखबिर से सूचना प्राप्‍त कर ग्राम रतोना तरफ पहुंचकर मय स्टाफ रोड किनारे...
Share:

SAGAR : आदिवासी जनजाति नृत्यों की कार्यशाला का शुभारंभ

SAGAR :  आदिवासी जनजाति नृत्यों की कार्यशाला का शुभारंभसागर |  आदिवासी जनजाति नृत्यो की कार्यशाला का शुभारंभ 4 तारीख को तिलक गंज रामसरोज पैलेस  में शाम 7 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। दीप प्रज्ज्वलित श्री शैलेश केशरवानी जी, श्रीमती अंजना चतुर्वेदी जी, डॉक्टर ओम प्रकाश चौबे जी, डॉक्टर सुधीर तिवारी जी, श्री कपिल स्वामी श्री नवल किशोर नामदेव द्वारा किया गया। कार्यशाला में लगभग 50 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन गुरु शिष्य परंपरा...
Share:

शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया के नवनिर्मित भवन को लोकार्पण ★ 357 लाख रूपये से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन

शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया के नवनिर्मित भवन को लोकार्पण★ 357 लाख रूपये से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजनसागर । षासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में 1237 लाख रूपये की लागत के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण एवं 357 लाख रूपये से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन कार्यक्रम सांसद श्री राजबहादुर सिंह के मुख्य अतिथ्य एवं नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि श्री दीपक आर्य कलेक्टर, सागर...
Share:

SAGAR : प्रथम स्मार्ट पार्क का लोकार्पण कियासांसद राज बहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने

SAGAR :  प्रथम स्मार्ट पार्क का लोकार्पण कियासांसद राज बहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन नेसागर। सागर सांसद राज बहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर नगर में स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे स्मार्ट पार्कों के लोकार्पण का क्रम प्रारंभ किया इसके तहत आज बाघराज वार्ड स्थित सोमनाथ पुरम कॉलोनी के सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर दोनों जन प्रतिनिधियों ने पार्क का भ्रमण किया साथ ही वहां...
Share:

कमल पुष्प कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम से संगठन को गढ़ा : विष्णुदत्त शर्मा ★ सागर एवं दमोह जिले की कार्यशाला

कमल पुष्प कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम से संगठन को गढ़ा : विष्णुदत्त शर्मा★ सागर एवं दमोह जिले की कार्यशालासागर । स्व. कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में आयोजित संगठन पर्व के तहत बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत सागर एवं दमोह जिले की संयुक्त मंडल विस्तारक एवं मंडल अध्यक्ष कार्यशाला का आयोजन आज धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सागर...
Share:

MP : राज्य में बड़े मेले आयोजित न हों, विवाह समारोह 250 , उठावना, अंतिम संस्कार आदि में 50 व्यक्ति तक शामिल होंगे ★ सभी जिलों में संक्रमित नागरिकों को मिले बेहतर उपचार और देखभाल ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंहने की कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा

MP :  राज्य में बड़े मेले आयोजित न हों, विवाह समारोह  250 , उठावना, अंतिम संस्कार आदि में 50 व्यक्ति तक शामिल होंगे★ सभी जिलों में संक्रमित नागरिकों को मिले बेहतर उपचार और देखभाल ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंहने की कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षाभोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विश्व में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का संक्रमण देखने को मिल रहा है। भारतीय राज्यों में भी संक्रमण बढ़ रहा है। लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता...
Share:

सागर में आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी का कार्यक्रम 11 को

सागर में आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी का कार्यक्रम 11 कोसागर. आध्यात्मिक वक्ता सुश्री जया किशोरी 11 जनवरी को दोपहर में 3 बजे से क्राउन पैलेस होटल परिसर में श्रीकृष्ण से जीवन की सीख विषय पर आधारित अपना उद्बोधन व संर्कीतन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. कार्यक्रम के आयोजक राहुल साहू ने बताया कि कार्यक्रम के संरक्षक एवं मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं. श्री साहू ने बताया कि कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क है, कार्यक्रम स्थल पर...
Share:

डॉ गौर विवि के कुलपति से मिले सांसद राजबहादुर सिंह, विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्याओं एवं अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

डॉ गौर विवि के कुलपति से मिले  सांसद राजबहादुर सिंह, विश्वविद्यालय से जुड़ी  समस्याओं एवं अन्य मुद्दों पर हुई चर्चासागर । डॉ. हरि सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो.नीलम गुप्ता से सांसद राजबहादुर सिंह ने सौजन्य भेंट की और वि.वि. के कर्मचारियों की लंबित समस्याओं एवं वि.वि.के विकास पर चर्चा की। सांसद सिंह ने विश्वविद्यालय के निलंबित कर्मचारियों की बहाली, कर्मचारियों की लंबित समस्याओं जैसे अनुकंपा नियुक्ति,कर्मचारियों...
Share:

वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेश मल्होत्रा / एक अनोखी मिसाल ★ मानो या ना मानो मगर अब तक पचास लाख.... ब्रजेश राजपूत / एबीपी न्यूज़

वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेश मल्होत्रा / एक अनोखी मिसाल★ मानो या ना मानो मगर अब तक पचास लाख....ब्रजेश राजपूत / एबीपी न्यूज़ हर साल की तरह साल का पहला हफ्ता और वो डा सुरेश मेहरोत्रा का स्नेह आमंत्रण। भोपाल के पैतालीस बंगले का वो E - 19 नंबर का मकान जिसके लान में डा मेहरोत्रा बैठे हैं हम कुछ आठ पत्रकार दोस्तों के साथ। डा साब भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार हैं और कुछ हिंदी अंग्रेजी अखबारों की संपादकी के बाद पिछले कुछ सालों से भोपाल से" व्हिस्पर इन द कॉरिडोर"...
Share:

जिला स्तर क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना ने जीती

जिला स्तर क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना ने जीती सागर।शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय सागर के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तर क्रिकेट  पुरुष प्रतियोगिता का आज फायनल मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना एवं शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय सागर के बीच खेला जिसमे कला वाणिज्य सागर की टीम ने टॉस जीतकर पहलेगेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।बीना महाविद्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट...
Share:

SAGAR : गाइड लाइन के अनुसार प्रायवेट अस्पताल कोविड का इलाज करे, शुल्क सूची करें चस्पा ★ बीड़ी अस्पताल को बनाया कोविड केयर सेंटर

SAGAR : गाइड लाइन के अनुसार प्रायवेट अस्पताल कोविड का इलाज करे, शुल्क सूची करें चस्पा★ बीड़ी अस्पताल को बनाया कोविड केयर सेंटरसागर 4 जनवरी 2022सागर जिले के समस्त निजी चिकित्सालय शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोविड का इलाज करना सुनिश्चित करें । साथ ही समस्त निजी चिकित्सालय में ली जाने वाली समस्त प्रकार की शुल्क की सूची मुख्य द्वार पर चस्पा करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निजी चिकित्सालय संचालकों की बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत...
Share:

SAGAR : गैस एजेंसी में अनियमितताएं, 41 गैस सिलेंडर जब्त

SAGAR : गैस एजेंसी में अनियमितताएं, 41 गैस सिलेंडर जब्तसागर ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती चारू जैन ने शाहगढ़ विकासखंड के द्वारा रवारा इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की, जांच की जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गई ।कजसहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती जैन ने बताया कि तहसील शाहगढ़ की रवारा इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की जांच गोदाम में उनके द्वारा दिए गए स्टॉक से अलग गैस सिलेंडर पाए गए। घरेलू गैस सिलेंडर 176 कम पाए गए एवं...
Share:

अदालत में साफ हो गया कि कांग्रेस ओबीसी के साथ धोखाधड़ी कर रही है -भूपेंद्र सिंह ★ कांग्रेस के पिटीशन वापस लेने से उसकी ओबीसी विरोधी राजनीति की कलई खुल गई है

अदालत में साफ हो गया कि कांग्रेस ओबीसी के साथ धोखाधड़ी कर रही है -भूपेंद्र सिंह★ कांग्रेस के पिटीशन वापस लेने से उसकी ओबीसी विरोधी राजनीति की कलई खुल गई हैसागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण और रोटेशन को लेकर दायर याचिका वापस लेने के कदम से यह बात सामने आ गई है कि कांग्रेस और कमलनाथ ने ओबीसी वर्ग को धोखा दिया था। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को उसके धोखे के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा।...
Share:

SAGAR : कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सैंम्पलिंग करने के निर्देश ★ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर होगी रैंडम जांच ★ कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के फोन नम्बर पर दें सूचना

SAGAR : कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सैंम्पलिंग करने के  निर्देश★ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर होगी रैंडम जांच★ कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के फोन नम्बर  पर दें सूचनासागर 3 जनवरी 2022। देश दुनिया में कोरोना का संक्रंमण निरंतर बढ़ रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार तीसरी लहर से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये तथा अन्य जिलों एवं सीमावर्ती जिलों,  नर्मदा परिक्रमा करके लौटे श्रृद्धालु , या़त्रा करके लौट रहे...
Share:

www.Teenbattinews.com