SAGAR: कलम किताब पकड़ने वाले हाथों ने उठाएं गिट्टी से भरे तसले, भरा गड्ढों को
▪️सीएम हेल्पलाइन का जवाब समस्या का समाधान, लेकिन समस्या ज्यो की त्यों
सागर। भैंसा पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक का मार्ग पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है इस मार्ग के मध्य में गढ़पहरा का प्रसिद्ध मंदिर एवं कुछ सरकारी और निजी विद्यालय भी स्थित है महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल के लगभग 1200 छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी नियमित रूप से इस मार्ग से गुजरते हैं।
इस धूल भरे एवं गड्ढों युक्त मार्ग के कारण इनके बीमार होने की आशंका बनी रहती है रोज ही किसी ना किसी प्रकार की दुर्घटना का डर भी बना रहता है । प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस कारण विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विद्यालय प्रधानाचार्य श्री कपिल देव शुक्ला के साथ आज ग्राम कुराड़ी में सड़क में गड्ढे भरने का लोक हित में कार्य आरंभ किया। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन मैं भी शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में शिकायत दर्ज कराई गई। सीएम हेल्पलाइन से जवाब आया कि आपकी समस्या का समाधान किया जा चुका है किंतु इस संबंध में कोई भी कार्य नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें