Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR; ट्रेन से टकराकर एक की मौत

SAGAR;  ट्रेन से टकराकर  एक  की मौत


सागर। सागर जिले के जरुआखेड़ा क्षेत्र  में एक युवक की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई।  वह खेत जाने लिए रेल पटरी क्रास कर रहा था। इसी दौरान  ट्रेन आ गई और टकराकर जा गिरा । जिससे उसकी मौत हो गई। 


तोड़ा गौतमिया निवासी बालकिशन अहिरवार अपने घर से खेत पर जा रहे थे। रेल लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गाए । घटना  ईश्वरवारा जरूवाखेड़ा के बीच  पोल क्रमांक 1020/1ओर 1020/3 के बीच की  है।  जरूवाखेड़ा चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी विद्यानंद यादवऔर स्टाफ के साथ घटना स्थान पर पहुंचकर कार्रवाई की ओर शव को पोस्टमाड़म के लिए सागर भेजा । 
 तोड़ा सरपंच सुरेश यादव के अनुसार बाल किशन रेल पटरी क्रास कर रहा था। तभी ट्रेन आ गई। जिससे वह टकरा गया और उसकी मौत हो गई। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive