SAGAR: आम आदमी पार्टी ने निकाली रोजगार रैली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

SAGAR: आम आदमी पार्टी ने निकाली रोजगार रैली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सागर//आम आदमी पार्टी सागर ने रिसर्च विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिथि विद्वानों , अस्थाई एवं आउटसोर्स कर्मियों के नियमितीकरण एवं शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार को लेकर कालीचरण चौराहे से एक विशाल रैली निकाली गई जो सिविल लाइन चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जिसमें लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए । रिसर्च विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगभग 30 से 35 लाख पंजीकृत युवा बेरोजगार हैं जिन पर मध्य प्रदेश की सरकार का कोई ध्यान नहीं है जोकि म प्र सरकार का युवाओं के प्रति उदासीन रवैया दर्शाता है ।

इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एक 9 सूत्रीय ज्ञापन  जिल कलेक्टर को सौंपा गया । जिसकी मांगे निम्न है :
 1-सरकारी संस्थानों में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
2-सरकारी भर्ती प्रक्रिया में मध्य प्रदेश के युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाए।
3-मध्य प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹5000 प्रतिमाह दिए जाएं।
4-सागर में आईटी पार्क की स्थापना की जाए ।
5-महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर का क्षेत्रीय कार्यालय सागर में खोला जाए।
6-शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण शीघ्रता से किया जाए।
7 आउट सोर्स (ठेकेदारी) से की जाने वाली नियुक्तियां बंद करके नियमित नियुक्तियां की जाएं।
8 सागर में एक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खोला जाए । 

ये रहे मोजूद

इस दौरान मुख्य रूप से शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , सागर विधानसभा प्रभारी अमर चौधरी , सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन , जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , महिला शक्ति जिला अध्यक्ष शाहीन शेख , पूर्व महापौर प्रत्याशी श्रीमती सावित्री पटेल , अनीता पटेल , राधे मिश्रा , विनोद कुर्मी , राजू विश्वकर्मा , बदन अहिरवार , मनोज अहिरवार , राहुल , प्रचार मंत्री सुरेश गुप्ता , पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत , पुष्पेन्द्र दंगी , राजेश पटेल , राकेश चौरसिया , शंकर चौरसिया , भगीरथ अहिरवार , इंदर अहिरवार , शेखर अहिरवार , प्रहलाद अहिरवार , देवेंद्र जाटव ,राकेश चौधरी,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें