sagar: भाजपा की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
सागर। मध्य प्रदेष की भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्र.4 सदर द्वारा विषाल बाहन रैली निकालकर जिला कलेक्टर पहुॅचकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी ने कहा की भाजपा सरकार आज भी कुंभकरण की नीद में सो रही है आज भी आमजनमानस अपने आपको विकी हुई सरकार से ठगा महसुष कर रही हैं। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चोबे ने कहा की मध्य प्रदेष की भाजपा सरकार युवाओं को ठंगने का काम कर रही हैं। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भाजपा सरकार एवं उनके मंत्री अपराध को खुला संरक्षण दे रहे है, लोगो को जाति एवं धर्म में उलक्षा रखा हैं।
उक्त जानकारी देते हुये ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदोष कुरैषी ने बताया की ज्ञापन में प्रमुख मांग थी, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केन्ट सदर क्षेत्र को आज तक नहीं मिला। षासन से मांग की है कि यथाषीघ्र इस योजना का लाभ सदर के लोगो को भी मिले। दूसरी मांग मध्यप्रदेष सरकार गुजरात एवं विहार की तर्ज पर मध्य प्रदेष में भी षराब बंदी करें। राहतगढ़ बस स्टेंड आॅवर ब्रिज के पास रहने वाले झूग्गी बासियों को जल्द से जल्द पट्टे जारी करें। मध्यप्रदेष के विद्युत मंडल द्वारा मीटरों की रिडींग किये बिना ही लोगो को भारी भरकम बिल थमाये जा रहे हैं। इन अनुमानित बिलों को निरस्त कर रिडींग कराकर लोगो से बसूली हों।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिषेक पाठक ने किया। आभार षाहवाज कुरैषी ने माना। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चैबे, पप्पू गुप्ता, चक्रेष सिंघई, आर.के. बौद्व, पवन जाटव, गोर्वधन रैकवार, जाहिद ठेेकेदार, लीलाधर सूर्यवंषी, ब्लाॅक अध्यक्ष षरद पुरोहित, रहीष भाई, हरीषचंद्र सोनवार, रवि सोनी, विजय साहू अभिषेक पाठक, निखिल चैकसे, सागर साहू, अकवर पठान, पप्पू यादव, जूनेद अनषारी, षाहवाज कुरैषी, आदित्य चैधरी, फैषल कुरैषी, सुनील पावा, आमीर, संजय, गोलू, षोहविद, फहद कुरैषी, षंकर यादव, षाहनवाज कुरैषी, आकाष यादव, आमिर, षफीक कुरैषी, राजू, अवरार, नदीम फहीम, ओसामा, मंयक, गोल्डी, कैफ, राजा, जहिद, रफिक काषकर, मो. अतिव, मो. मुबीम, अवसर, अल्ताव, तालीफ, दानिष, संजय सोनवार, अकरम पठान, षाहीद खान, हेमराज रजक, षाहबुदीन, अमामुल इष्लाम, राज अनेक कांग्रेसजन बडी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें