Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: चुनावी रंजिश पर युवक को कार से कुचला, भाजपा नेता सहित परिजनों पर मामला दर्ज▪️आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम, स्थिति तनावपूर्ण

SAGAR: चुनावी रंजिश पर युवक को कार से कुचला, भाजपा नेता सहित परिजनों पर मामला दर्ज

▪️आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम, स्थिति तनावपूर्ण

 ▪️मृतक जग्गू   ▪️आरोपी मिश्री गुप्ता



सागर 23 दिसंबर । मकरोनिया थाना अंतर्गत चौराहे पर गुरूवार-शुक्रवार की देर रात निकाय चुनाव की रंजिश के चलते एक युवक की भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता व उनके परिजनों ने कार से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित लोगों एवं यादव समाज के द्वारा आज लगभग दिन भर चौराहे पर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनकी होटल पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाए रखा. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस को व्यवस्था बनाने लाठी चार्ज कर खदेड़ना भी पड़ा।




       सीसीटीवी में कैद हुई वारदात









मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार-शुक्रवार की देर रात जगदीश पिता पूरन यादव 30 वर्ष निवासी कोरेगांव जो कि एक डेयरी फार्म में काम करता है. वह रात में सोनू यादव की डेयरी पर कार उठाने गया था. बताया जाता है कि इसी दौरान जगदीश उर्फ जग्गू का भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि मिश्रीचंद गुप्ता के परिजनों के साथ उसका विवाद हो गया. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई. इस दौरान भाजपा नेता श्री गुप्ता के पक्ष के लोगों द्वारा जग्गू यादव के साथ लॉठी व हथियारों के साथ मारपीट की गई. इस दौरान वहां सूचना मिलने पर  पार्षद सोनू यादव भी पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई. बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा थॉर जीप से उनपर हमला किया गया जिसमें जीप की चपेट में आकर जग्गू गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल जग्गू को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.






 

इन पर हुआ मामला दर्ज

मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र जगेत के अनुसार सोनू यादव की रिपोर्ट पर आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता एवं आशीष मालवीय के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं  302,323, 294, 506, 147, 148,  के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी के अनुसार एक आरोपी वकील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.





आरोपी की होटल पर चला बुलडोजर






चुनावी रंजिश पर हुई इस हत्या को लेकर आज सुबह 9 बजे से ही कोरेगांव के ग्रामीण एवं जिला यादव महासभा के लोगों द्वारा शव को मकरोनिया चौराहे पर रख चक्काजाम कर दिया गया. मामले की गंभीरता समझते हुए मौके पर एसडीएम, सीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. करीब 8 घंटे तक लोगों द्वारा चौराहे को जाम रखा गया जो आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनकी बटालियन रोड स्थित होटल पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.


        ASP विक्रम सिंह कुशवाहा


              पार्षद शिवशंकर यादव



चाचा सोनू यादव


इस दौरान भारी पुलिस बल यहां पर तैनात है पूरा मकरोनिया चौराहा छावनी बना हुआ है चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे ।एसडीएम सपना त्रिपाठी एडिशनल एसपी विक्रम सिंह और एडिशनल एसपी ज्योति सिंह, डीएसपी सीएसपी भी मौके पर रहे।  वही इसके अलावा मकरोनिया बहेरिया सिविल लाइन रहेली गोपालगंज केंट बंडा थाना प्रभारी सहित पुलिस लाइन से कई इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी तैनात हुए।  दोपहर में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आरोपियों की होटल पर जेसीबी मशीन से कार्रवाई की गई जिसमें होटल का बड़ा हिस्सा तोड़ दिया गया. जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

यादव समाज हुआ प्रदर्शन में शामिल








जग्गू यादव हत्याकांड में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर यादव समाज भी आगे आया। इसमें , पार्षद: रुपेश यादव विक्रम यादव रानू यादव आशीष यादव यादव महासभा के अध्यक्ष शिवशंकर यादव ,नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव ,जितेंद्र रोहण सरपंच प्रमोद यादव जनपद सदस्य संजय यादव  रमाकांत यादव युवा यादव महासभा के अध्यक्ष अतुल यादव मुकेश यादव राजेन्द्र यादव पगारा अनिकेत यादव देव यादव मुकुल यादव दुलारे यादव गोपीलाल यादव गोपाल यादव संजीव यादव बासु यादव  आर पी यादव कमलेश यादव  सहित यादव समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित ओंकार  यादव रामबाबू यादव आदि शामिल हुए। 




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive