Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : तिली – बस स्टैंड सड़क होगी पूर्ण इसी महीने में▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने कराया सड़क का नाप

SAGAR : तिली बस स्टैंड सड़क होगी पूर्ण इसी महीने में

▪️विधायक शैलेंद्र जैन  ने कराया सड़क का नाप


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे एस आर 1 तिली तिराहा से बस स्टैंड तक की सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने बताया कि इस माह के अंत तक sr2 की तरह यह सड़क भी हम शहरवासियों को सौंपेंगे सागर नगर को एक और स्मार्ट सड़क की सौगात प्राप्त होगी इसमें शहनाई गार्डन के पास की पुलिया का कार्य प्रारंभ हो गया है अभी आखरी लेयर डालने के पूर्व एक लेयर डाली जा रही है, इसके पश्चात पौधारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस अवसर पर नगर निगम स्वच्छता विभाग के सभापति शैलेश केशरवानी एडवोकेट अमित तिवारी जावेद खान प्रासूख जैन राहुल अश्विनी तिवारी,सोमित सोनी उपस्थित थे। 


 विधायक शैलेंद्र जैन  ने कराया सड़क का नाप

 तिली तिराहा से राजघाट तिराहा के बीच के रहवासियों के शेष सड़क निर्माण के लिए आज उन्होंने विधायक जैन के निवास पर पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया रहवासियों ने बताया कि पूर्व में हमें बताया गया थी कुल 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी जिसमें कम से कम निजी जमीन या मकान तोड़े जाएंगे परंतु अधिकारियों द्वारा 22 मीटर तक अतिक्रमन चिन्हित करके घरों के अंदर निशान लगाए गए हैं विधायक शैलेंद्र जैन ने स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को निर्देशित किया और अपने सामने नपाई कराई और निर्देशित करते हुए कहा कि जो मापदंड तय किया गया है उसके अनुसार ही नपाई की जाए किसी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान ना किया जाए सेंट्रल लाइन से 9-9 मीटर दोनों और नापा जाए। उपस्थित सभी रह वासियों ने विधायक जैन को निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग का वचन दिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive