Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 8 से 15 जनवरी तक

SAGAR : पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल  प्रतियोगिता 8 से 15 जनवरी तक

सागर।  सदर उत्कटा मंदिर में स्वः पं. दीनदयाल उपाध्याय जी प्रतियोगिता की बैठक मुख्य अतिथि प्रदीप लारिया विधायक नरयावली, विशेष अतिथि प्रभुदयाल पटेल प्रदेश मंत्री भाजपा आमंत्रित सौरभ केशरवानी मंडल अध्यक्ष ऑफिसर यादव ग्रामीण मंडल अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष पकंज मुखारया आतित्थ संपंन हुई। बैठक का संचालन करते हुए समिति सचिव बलवंत सिंह राठौर ने बताया कि विगत 24 वर्षो से जिला स्तरिये फुटवाल का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष शानदार 25 वॉ स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय का सिल्वर जुबली 25 वर्ष को राज्य स्तरीय कराने का प्रस्ताव रखा ।जिसका सभी ने एक मत होकर संमर्थन किया।
 प्रदेश मंत्री भाजपा प्रभुदयाल पटेल जी ने कहा कि यह आयोजन 24 वर्षो से आयोजित हो रहा है ।अगर विगत 24 वर्षो कि खेल से जुडी गतिविधियां एवं खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमिओं की भावनाओं को देखते हुए पुस्तिका का विमोचन करने का विचार रखा ।अन्य अतिथिओं ने भी अपने विचार रखें, वैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक प्रदीप लारिया ने कहां की विगत 24 वर्षो से आयोजन समिति द्वारा यह प्रतियोगिता निरंतर जारी है। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य समिति द्वारा हो रहा है यकिनन बधाई की पात्र है और मैं आयोजन समिति के सचिव बलवंत राठौर एवं सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ, और उन्होंने पूर्ण समर्थन करते हुए इस वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करने का सहस्वीकार किया और आयोजन करने की स्वीकृति दी एवं उन्होंने आयोजन समिति से इस आयोजन करने के लिए विजेता टीम को ट्राफी पर्सनल प्रराईज 51000 रूपये नगद एवं उपविजेता टीम को ट्राफी पर्सनल प्राईज एवं 31000 रूपये नगद एवं टीमों को मैन ऑफ द मैच एवं प्रमाण पत्र भी विधायक प्रदीप लारिया द्वारा  दिया जाएगें एवं आयोजन को सफल करने के लिए पूर्ण सहयोग दिया एवं आयोजन सफल हो इसके लिए समिति से सभी व्यवस्थाएं सौपने का दायत्व सौपा। यह प्रतियोगिता 25 वर्ष की शानदार सिल्वर जुवली राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 8 जनवरी से 15 जनवरी तक कजलीवन मैदान सदर नरयावली विधानसभा में आयोजित होगी। जिसका उदघाटन मैंच 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। बैठक का संचालन बलवंत सिंह राठौर आभार ऑफिसर यादव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा ने माना बैठक मुख्य रूप से ओ. पी. शर्मा , गंगाराम चौरसिया सीनियर खिलाड़ी, एम.डी.त्रिपाठी , श्याम सुंदर जी मिश्रा, हरिओम केशरवानी, रामप्रसाद जी विश्वकर्मा, शेखर चौधरी, मोहम्मद हमीद मकरानी, शेख कय्यूम, मोहम्मद नासिर मकरानी, राजेश खटीक, राजेश राठौर, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद हैदर, दविन्दर भाटिया, गुडडा श्रीवास्तव जी, चौहान सिंह राठौर, राजू भाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थें। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive