Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR सरपंच के 5 और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उपचुनाव होंगे

SAGAR  सरपंच के 5 और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उपचुनाव होंगे


सागर 15 दिसंबर 2022।
पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले में सरपंच के रिक्त 5 पदों और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उप चुनाव होंगे। इनमें जनपद पंचायत रहली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजपुरी कला, बंडा में ग्राम पंचायत मजला, मालथौन में ग्राम पंचायत हरदौट और जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत गौरझामर और कंजेरा में सरपंच के लिए चुनाव होंगे। इसी प्रकार पंच के रिक्त पदों में जनपद पंचायत सागर की ग्राम पंचायतों के  अंतर्गत पंच के रिक्त पदों की संख्या 124, राहतगढ़ में 248, जैसीनगर में 299, रहली में 398, देवरी में 110, केसली में 57, बंडा में 281, शाहगढ़ में 129, खुरई में 238, मालथौन में 165 और बीना में पंच के 279 पदों के लिए पर चुनाव होंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive