SAGAR : निर्वाचन आयोग के कार्यों में लापरवाही, 3 दर्जन से अधिक बीएलओ पर होगी निलंबन की कार्यवाई

SAGAR : निर्वाचन आयोग के कार्यों में लापरवाही,  3 दर्जन से अधिक बीएलओ पर होगी निलंबन की कार्यवाई 


सागर 02 दिसंबर 2022   विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के कार्यो व आधार कार्ड के संकलन में लापरवाही बरतने के कारण सागर एवं नरयावली के बीएलओ पर निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए गए थे, किंतु उनके द्वारा कार्य में लापरवाही एवं अरूचि लेने पर निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
 कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बीस बूथ लेवल अधिकारी एवं सागर विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ लेवल अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है ।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता यादव ,मुन्नीबाई ठाकुर ,लीलाबाई ठाकुर ,क्रांति सेन, निक्की केसरवानी, आशा धानक, हीरा यादव, हेमलता, रोहित ,रूपवती तिवारी ,सचिव मनीष सोनी ,सहायक सचिव शालिग्राम अहिरवार,  रोजगार सचिव मुकेश कुर्मी, सहायक शिक्षक वर्षा दुबे, सहायक शिक्षक महेंद्र सिंह अहिरवार, विमला पांडे ,प्राथमिक शिक्षक सचिन नामदेव, निर्मला अहिरवार सहित अन्य शामिल हैं।
 इसी प्रकार सागर विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ लेवल अधिकारियों में प्रमोद हजारी कर संगृहक, शकुन जैन सहा. षिक्षक, मधु कोरी आंगनवाडी, कार्यालय, वर्षा अहिरवार, नवीता मिश्रा, मीना लडिया, मीना ठाकुर, श्रीराम चौरसिया कर सग्रहक, नाहिद जमाल अांगनवाडी कार्यकर्ता, सविता तिवारी, गोपाल तोमर कर संग्रहक, भूपेन्द्र पाठक कम्प्यूटर आपरेटर, गोविंद रैकवार सफाई दरोगा, माया चौबे आंगनवाडी कार्यकर्ता, ममता यादव आंगनवाडी कार्यकर्ता,  कमलेष दुबे कर संग्राहक, केषव रजक सहा. ग्रेड-3 नगर निगम, पुरषोत्तम मिश्रा शामिल हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                          
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive