Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: जिला यादव समाज की बैठक , 25 सदस्यीय संरक्षक मंडल का गठन

SAGAR: जिला यादव समाज की बैठक , 25 सदस्यीय  संरक्षक मंडल का गठन


सागर। जिला यादव समाज की विशाल बैठक यादव धर्मशाला शास्त्री वार्ड सुभाष नगर पर संपन्न  हुई ।जिसमें यादव समाज की एकता को मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई बैठक में सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय  संरक्षक मंडल का गठन किया गया। संरक्षक मंडल के मार्गदर्शन में ही जिला यादव समाज के समस्त पदाधिकारी कार्य करेंगे एवं संरक्षक मंडल के निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे!संरक्षक मंडल एवं उपस्थित यादव बंधुओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया  कि जब तक नए अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं होता है तब तक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में श्री प्रेम नारायण यादव( छूटकुल)कार्य करेंगे
बैठक को संबोधित करते हुए  रमेश चंदेल ने कहा कि आज समाज के बरिष्ठो को देख कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आज पूर्ण विश्वास हो गया है कि यादव समाज अब इन वरिष्ठो के मार्गदर्शन में मजबूती के साथ समाज सेवा करेग।  पूर्व जनपद सदस्य गजराज यादव बहेरिया ने कहा कि यादव समाज का अध्यक्ष किसी भी राजनीतिक नेता का पिट्ठू नहीं होना चाहिए।किशनपुरा  के सरपंच कृष्ण मुरारी यादव ने कहा कि हमारी समाज सबसे बड़ी समाज है। लेकिन आज सबसे बिखरी हुई  समाज है इसे जोड़ने की आवश्यकता है उन्होंने यह भी कहा कि अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र से बनना चाहिए।
 डॉ वीरेंद्र यादव  ने कहा कि किसी योग्य व्यक्ति को समाज के संरक्षक मंडल के सदस्य अध्यक्ष बनाये ।बैठक के अंत में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  जगदीश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज का अध्यक्ष समाज का चौकीदार बार रक्षक होता है अतः ईमानदारी से कार्य करने वाला व्यक्ति अध्यक्ष होना चाहिए। बैठक को पप्पू यादव बांदरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामगोपाल यादव रद्दी वाले, चंद्रभान यादव जरारा सरपंच, अनिल यादव सरपंच बरपानी, कोमल यादव पंप, हरिशंकर( मुनीम साहब ), वीर सिंह यादव बिहारीपुरा, राजा यादव उपाध्यक्ष शाहपुर नगर पंचायत, सुरेंद्र यादव राष्ट्रीय  सचिव समाजवादी पार्टी युब जनसभा, शैलेंद्र यादव तहसीली, मोहन सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष जिला यादव समाज, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राम अवतार यादव ने, आभार प्रदर्शन राजेंद्र यादव एसबीआई ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से नरेश यादव मछरयाई, प्राणसिंह यादव सदर, कोमल यादव, जगदीश यादव, रामसहाय यादव,सतीश यादव,बद्री यादव, प्रीतम यादव, शुभम यादव, शुभम यादव, जय यादव, राहुल यादव,बलवीर यादव, रंजीत यादव, रमन यादव, बृजेश यादव, परसोत्तम यादव, आकाश यादव, आदित्य यादव, श्रीकांत यादव, भानु यादव,नवीन यादव, रामस्वरूप यादव, दिनेश यादव, देवेंद्र यादव, लक्कू यादव, बबलू यादव, झब्बू यादव, विशाल यादव, सुरेंद्र यादव, राहुल यादव, कपिल यादव, नितिन यादव, मंजू यादव, अंशुल यादव,प्रदीप यादव, अजय यादव,गुड्डू यादव, बहादुर यादव,नीरज यादव, सुजीत यादव, अवधेश यादव, डॉ दुर्गेश यादव, हरि सिंह यादव, जवाहर यादव, शिवराज यादव,दीपक यादव,दीपक यादव, अंकित यादव, विपिन बिहारी यादव, अभिषेक यादव,अनिकेत यादव, प्रकाश यादव,रामगोपाल यादव, अरुण यादव,शंकर यादव, केशव यादव, कैलाश यादव, बृजेश यादव, राहुल यादव, नितेश यादव, रानू यादव,प्रहलाद यादव, रामबाबू यादव, देवेंद्र यादव, गोकुल यादव, गौरव यादव, नारद यादव, अर्जुन सिंह यादव, गौरझामर सहित जिलेभर से आए समाज के स्वजाती बंधु मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive