Sagar: 24 घंटे 7 दिन पेयजल योजना : तिली,बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में सफल ट्रायल


Sagar: 24 घंटे 7 दिन पेयजल योजना :  तिली,बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में  सफल ट्रायल
 

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर की अति महत्वपूर्ण 24×7 पेयजल योजना के तहत सागर नगर में टाटा कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य के अंतर्गत तिली बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में प्रतिदिन पानी दिए जाने की लाइन का सफल ट्रायल किया। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि एक समय था जब सागर में सप्ताह में एक दिन पानी मिलता था और उसके लिए भी अनेकों प्रयास करने पड़ते थे, ईश्वर की बड़ी कृपा है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हम इस स्थिति में आ गए हैं हम प्रतिदिन लोगों को पानी उपलब्ध करा सकेंगे, पर उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता का मतलब यह नहीं है कि हम पानी का दुरुपयोग करें क्योंकि जल अमूल्य है हमें जितनी आवश्यकता है हम उतना ही खर्च करें प्रत्येक नल में टोंटी लगा कर रखें पानी का अपव्यय बिल्कुल ना करें। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत में नगर निगम के वाल्व ऑपरेटर प्रतिदिन चाबी को निश्चित समय के लिए खोलेंगे और उसके बाद धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता के तहत हम इसे 24 घंटे देंगे। उन्होंने बताया कि हमने प्रथम चरण में पंतनगर पानी की टंकी के माध्यम से इन तीन वार्डों में जल सप्लाई को चालू किया है नए साल में हम भगत सिंह रविशंकर राजीव नगर एवं विवेकानंद वार्ड मैं भी 24×7 लाइन की शुरुवात करेंगे। इसके बाद लगभग 15 जनवरी तक फिल्टर यूनिट भी शुरू करेंगे।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल, पंतनगर वार्ड पार्षद नीरज गोलू कोरी, शिवराज शुक्ला टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलवीर सिंह यादव संजय गौर एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक गण स्थिति

*शिक्षा दीक्षा के संस्कार तो पाठशालाओं में मिल जाते है लेकिन जीवन में हमे क्या करना है यह निर्णय हमे स्वयं लेना होता है- शैलेन्द्र जैन*

*अपने जीवन में पसंद का काम करने को मिल जाये तो परिणाम कई गुना बेहतर होते हैं- शैलेन्द्र जैन*


सागर।शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार मेला लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमे मानव संसाधन को अपने ऊपर निर्भर न बनाकर सम्पत्ति के रूप में विकसित करना होगा। जिसके लिए उनके हाथों को कौशल युक्त तथा मस्तिष्कि को आइडिया युक्त बनाना होगा। शिक्षा दीक्षा के संस्कार तो पाठशालाओं में मिल जाते है लेकिन जीवन में हमे क्या करना है यह निर्णय हमे स्वयं लेना होता है। हमे अपने जीवन में पसंद का काम करने को मिल जाये तो परिणाम कई गुना बेहतर होते हैं। विधायक शैलेन्द्र जैन ने महाविद्यालयों में प्राथमिक उपचार की जागरुकता के लिए कैम्प आयोजित करने के निर्देश भी दिये। अतिरिक्त संचालक डाॅ. जी.एस. रोहित ने कहा कि स्वरोजगार से अन्य व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते है और अधिक जनसंख्या वाले देशों में रोजगार के लिए यह तरीका कारगर होता है। प्राचार्य डाॅ. श्रीमती प्रवीण शर्मा ने कहा कि कौशल के द्वारा अनेक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने रोजगार व स्वरोजगार के लिए हर वर्ग के लिए योजनाऐं बनाई है। जिला उद्योग केन्द्र इन योजनाओं के संचालन के लिए वित्त उपलब्ध कराता है। युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए। डाॅ. इमराना सिद्दीकी प्रशासनिक अधिकारी ने डाॅ. गौर की जीवनी पर आधारित पुस्तक अतिथियों को भैट की। विधायक जी ने टैली एकाउंटिंग सर्टिफिकेट कोर्स के प्रमाण-पत्र विद्यार्थियों को वितरित किये। कार्यक्रम को डाॅ. नीरज दुबे संभागीय समन्वयक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अमर कुमार जैन जिला समन्वयक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं आभार योजना प्रभारी डाॅ. प्रतिभा जैन ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विधायक 

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन 13 14 15 जनवरी को होगा

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा सागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कप प्रतियोगिया का आयोजन 13-14 15 जनवरी को आयोजित किया जाना है जिसमें स्कूल,महाविद्यालय एवं ओपन स्तर पर टीम एवं एकल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जाता है इस बार विधायक कप प्रतियोगिता में लेदर बाल क्रिकेट,वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, हॉकी को टीम गेम्स में शामिल किया गया है इसके अलावा सोलो गेम्स के अंतर्गत एथलेटिक्स जिसमें (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर) रिले रेस रखी गई है लोंग जंप, हाई जंप, भाला फेंक,गोला फेंक, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, राइफल शूटिंग, कूड़ो, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग,रस्साकशी, मलखंब,स्विमिंग और चेस को शामिल किया गया है

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive