Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : पुलिस ने पकड़े चार सटोरिये,15 हजार रु जब्त

Sagar : पुलिस ने पकड़े चार  सटोरिये,15 हजार रु जब्त

सागर।  नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मोतीनगर क्षेत्र में मरघटा के पास भगतसिंह वार्ड में संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान साहिल उर्फ अरसद पिता आसिफ खान उम्र 19 साल निवासी 14 मुहाल सदर, मन्नूलाल पिता रमेश लड़िया उम्र 35 साल निवासी राजीवनगर वार्ड से 9385 रुपये जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मछरयाई में तुलसीराम कोरीपिता मुन्नालाल कोरी उम्र 32 साल निवासी सूबेदार वार्ड, यशवंत पिता अशोक अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बदौना के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिनसे 5000 रुपये जप्त किये गये।   
सराहनीय भूमिका :  नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्र.आर.99 दिनेश, .प्र.आर 770 संजय, कार्य.प्र.आर 211 अमित, कार्य.प्र.आर. 1103 अजय, आर.177 धर्मेन्द्र यादव, आर. 863 नितिन, आर.1530 मयंक मिश्रा एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ उनि.शिवपाल सिंह, सउनि. आनंद मिंज, प्र.आर.839 दुर्मिल गौतम, आर.1246 अखलेश, आर.271 नीलेश का योगदान महत्वपूर्ण रहा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive