बीए-बीएड/बीएससी-बीएड की उपाधि को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल करने कुलपति ने ली बैठक

बीए-बीएड/बीएससी-बीएड की उपाधि को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल करने कुलपति ने ली बैठक


सागर।  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रो. ए.डी. शर्मा, कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, शिक्षा शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि जैन, कुलसचिव (प्र.) संतोष सोहगौरा एवं छात्र-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीए-बीएड/बीएससी-बीएड (चार वर्षीय एकीकृत) उपाधि को केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा जारी शिक्षक पदों के विज्ञापन में शैक्षणिक योग्यता के रूप में शामिल करने के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई. 
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली मुख्यालय को उक्त प्रकरण के संबंध में यथाशीघ्र पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आज दिनांक 14 दिसंबर 2022 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मुख्यालय को पत्र प्रेषित भी कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कुलपति  ने उक्त प्रकरण के निराकरण के लिए शिक्षकों एवं छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल यथाशीघ्र केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मुख्यालय भेजने संबंधी भी दिशा-निर्देश दिए.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

 डा गौर विवि की बीए-बीएड/बीएससी-बीएड की डिग्री को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल किए जाने को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जिन छात्रों ने इस डिग्री को पास किया है उनको अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है। आज विश्वविद्यालय में छात्रों ने धरना भी दिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive