Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के निर्विरोध चुनाव, मुकेश जैन ढाना बन अध्यक्ष

श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के  निर्विरोध चुनाव, मुकेश जैन ढाना बन अध्यक्ष



सागर। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव नामांकन प्रक्रिया के बाद निर्विरोध संपन्न हो गए जिसमें अध्यक्ष  मुकेश जैन ढाना कार्यकारी अध्यक्ष (2 पद) सुरेंद्र मालथौन, रश्मि ऋतु जैन महामंत्री कपिल मलैया ,कोषाध्यक्ष, दिनेश जैन बिलहरा निर्विरोध चुने गए।  24 दिसंबर तक भरे गए नामांकन कुल 11 थे ।जिसमें से एक नामांकन निरस्त हो गया था । नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार जैन ने, कार्य अध्यक्ष के लिए तरुण जैन, मुकेश सराफ और ऋषभ गोयल और कार्य अध्यक्ष के लिए प्रकाश जैन ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।फल स्वरुप 11 प्रत्याशी शेष होने से निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया । 


चुनाव प्रभारी अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि आज दिगंबर जैन पंचायत सभा के नामांकन फार्म की आखिरी तारीख थी जिसमें श्री राजकुमार  मिनी, श्री ऋषभ जैन बांदरी, अधिवक्ता रश्मि रितु , तरुण  कोयला, मुकेश  लिटिल जंक्शन एवं प्रकाश  ग्लास हॉउस ने अपने नामांकन वापस लिए । जिससे अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश जैन  ढाना ,कार्य अध्यक्ष पद पर श्री सुरेंद्र जैन मालथोन, महामंत्री पद पर श्री कपिल मलैया एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री दिनेश बिलहरा निर्विरोध निर्वाचित हुए। उसके पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज की तुरंत एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें महिलाओं की भागीदारी हेतु एक कार्य अध्यक्ष का पद और सृजित किया गया जिस पर अधिवक्ता श्रीमती रश्मि रितु जी का मनोनयन किया गया।

चुनाव प्रक्रिया कराने वाले प्रमुख पांच चुनाव अधिकारी सम्मानीय अधिवक्ता श्री पीसी नायक, श्री अशर्फी लाल  जैन, श्री कैसी जैन, श्री महेंद्र  जैन, श्री राजेश सिंघई  इन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई ।
इस अवसर पर सागर नगर के  श्री महेश बिलहरा , श्री संतोष  घड़ी,  आनंद जैन स्टील, देवेंद्र जैन स्टील, श्री प्रदीप  रांधेलीय ,श्री चक्रेश सिंघई, श्री राकेश चच्चा, श्री सुभाष जी खाद,श्री अशोक वीर,श्री इंदु कुमार नायक ,श्री सट्टू कर्रापुर, श्री राजेश रोड लाइन्स,श्री वीरेंद्र माल्थोन,मुकेश खमकुआ, आदेश आई जी एम आदि उपस्थित थे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive