डा गौर पुण्यतिथि : विवि में भजन गायन का आयोजन▪️डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।

डा गौर पुण्यतिथि  : विवि में भजन गायन का आयोजन
▪️डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।



सागर। सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय में समाधि स्थल पर भजन गायन हुआ l कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गौर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। कुलसचिव संतोष सोहगोरा, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं संगीत विभाग के शिक्षकों ने भजन गायन कर डॉ गौर को श्रद्धांजलि दी।

 संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन के नेतृत्व में डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर एवं डॉ राहुल स्वर्णकार के संयोजन में विभाग के विद्यार्थियों ने भजन प्रस्तुत किए। एम ए गायन के विद्यार्थी आदित्य प्रकाश, हितांशी पमनानी, अपूर्वा भदोरिया, वंशिका व्यास एवं बी ए गायन के अंशुल आठिया ने भजन प्रस्तुत किए। हारमोनियम पर शोध छात्र यश गोपाल श्रीवास्तव एवं तबले पर शैलेंद्र राजपूत ने संगत की। विकास कुमार, मनीष सोनी  गायन सहयोग किया l कुलपति महोदया ने सभी विद्यार्थियों का परिचय लिया और सभी का उत्साहवर्धन किया।

डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।


डॉ हरीसिंह गौर  की पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे नमन करने के लिये डॉ गौर जन्म स्थली से डॉ गौर समाधि तक डॉ गौर नमन यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा डॉ गौर जन्म स्थली से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई और गोपालगंज होते हुई 10.45 पर गौर समाधि पर समाप्त हुई। यात्रा सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन  की अगुवाई में सम्पन्न हुई। यात्रा के आयोजन समिति के संयोजक मंडल के सदस्यों गौर चेतना समिति के सचिव डॉ संजीव सराफ, गौर स्मृति युवा संगठन अध्यक्ष  प्रशांत जैन, गौर यूथ फोरम के अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी, और रक्त दान महादान के रक्तवीर समीर जैन ने बताया कि सागर नगर के इतिहास में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की पहल पर उनकी अगुवाई में प्रथम बार आयोजित यात्रा को लेकर सभी मे भारी उत्साह देखा गया। आगामी वर्ष से इसे और अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा ताकि लोग डॉ गौर के अवदान को स्मरण करें।


 इस अवसर पर श्री जैन ने गौर जन्म स्थली के सौंदर्यीकरण को लेकर डॉ गौर की जीवनी को दीवारों पर  उकेरने की घोषणा की और तुरंत ही इस कार्य को कराने के निर्देश दिए। आपने कहा कि डॉ गौर के ऋण को हम कभी भी नही चुका सकते है, वे बुंदेलखंड माटी के सच्चे सपूत है और हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे भारत रत्न के सच्चे हकदार है और वह उन्हें जरूर मिलेगा।


डॉ गौर जन्म स्थली पर प्रशांत जैन अध्यक्ष गोरमाटी युवा संगठन संतोष सिरोहिया ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव जयकुमार जैन अमित श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव सौरव पालीवाल अरुण नायक पहलाद लारिया राजू लारिया आलोक जैन प्रिंस साहू नीरज यादव पहलाद पटेल अभिषेक नामदेव राजेश दुबे कैलाश साहू रामजी यादव बृजेश भैया बृजेश भैया किशोर यादव यादव विकास केसरवानी विकास यादव महेश जैन बाबा प्रशांत जैन सोनू ने यात्रा को स्वागत किया और डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने का संकल्प दोहराया।
यात्रा में निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, पार्षद शैलेश केशरवानी, डॉ प्रदीप पाठक, श्याम तिवारी, नितिन बंटी शर्मा, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,राकेश लारिया,रिंकू राज,रामेश्वर नेमा,रीतेश तिवारी,जिनेश साहू,मुकेश जैन,धर्मेंद्र खटीक विशाल खटीक,  डॉ दशरथ मालवीय, नीलेंद्र राजपूत,
कृष्णकुमार पटेल, 
राजू बड़ोन्या,रामू ठेकेदार नीलेश जैन श्रीकांत जैन पराग बजाज देवेंद्र अहिरवार नीरज यादव एजाज खान प्रणव कनवा राहुल नामदेव कमल चौरसिया आकाश प्रजापति अशोक जैन प्रहलाद पटेल मनोज रैकवार, जुगल प्रजापति, अमित रावत,अमित तिवारी,अंकित मालवीय एड प्रमोद पटेल, पटवारी जहीर खान, पंकज मजूमदार, देवेश तिवारी, नीरज वैद्य, संजू कंट्रोल, रुचि चौरसिया , अंकिता जना, रोहित कुशवाहा, जगदीश लाइब्रेरी का विशेष सहयोग रहा।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive