सागर के आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बाघराज वार्ड निवासी आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सिल्वर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
विगत 2 वर्षों से पंडापुरा बाघराज वार्ड सागर निवासी सीताराम (कक्का) पटेल के छोटे पुत्र आनंद पटेल जो आई.टी. वी. पी. में सैनिक के पद पर पदस्य है।
विगत 2 वर्षों से पंडापुरा बाघराज वार्ड सागर निवासी सीताराम (कक्का) पटेल के छोटे पुत्र आनंद पटेल जो आई.टी. वी. पी. में सैनिक के पद पर पदस्य है।
इनकी पदस्थापना उत्तराखंड में स्पोर्ट कोटा 1 इन्हें हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्वर मेडल से सम्मानित किया ।
आनंद पटैल सिल्वर मेडल प्रदान किये जाने पर मा. विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल,अमन चौरसिया पुरव्याऊ, विशाल खटीक पार्षद,शिवराज शुक्ला, गोलू रिहारिया, गोलू कोरी पार्षद,लक्ष्मण पटेल ,गोकल पटेल,मुन्नी पटेल, राकेश पटेल,संतोष (कलू) पटेल,गब्बर पटेल,रामचरण पटेल,मोनू पटेल,जित्तू सभी वार्डवासियों सहित परिवार के सभी लोगों ने आनंद पटेल के घर पहुँच कर सीताराम पटेल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें