कला कुम्भ भोपाल में सम्मानित हुई सागर की डॉ. प्रिया जैन
सागर। बुन्देलखंड समाजविज्ञान शोध संस्थान ,भोपाल और पंचायत विकास परिषद द्वारा संयुक्त रूप मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग सहयोग से ठेंगड़ी भवन भोपाल में कला कुम्भ 2022 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अपर मुख्य सचिव,मध्य प्रदेश शासन मनोज श्रीवास्तव , पूर्व पुलिस महानिदेशक एस सी त्रिपाठी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी के द्वारा लोक संस्कृति,नाट्य एवं उनके मनोसामाजिक आयाम पर किये गए कार्यों हेतु सोसाइटी फ़ॉर आइडियल ग्लोबल नीड्स , सागर की सचिव डॉ प्रिया जैन को सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि डॉ प्रिया ,भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ,यू जी सी की फेलो रह चुकी हैं एवं मनोविज्ञान विषय में सागर से पीएचडी की है। इन्होंने संस्कृति ,नृत्य और नाट्य के माध्यम से साइको लॉजिकल वेल बीइंग पर काफी काम किया है , इनके कार्यों को इंटरनेशनल साइको ड्रामा डायरेक्टरी में भी स्थान मिला है। EMMRC सागर द्वारा बनाई गयी कई शैक्षणिक फिल्मों भी इन्होने कार्य किया है और आई आई टी दिल्ली सहित कई लब्ध संस्थानों में इन्होंने प्रस्तुतिकरण दिए हैं तथा कई विषयगत जनपैरवी और जागरूकता के लिए लघुफिल्म बनाई हैं और अन्वेषण थिएटर ग्रुप में कई नाटकों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं जिनमे खबसूरत बहू, सैंया भये कोतवाल में इनकी भूमिकाएं यादगार हैं। दूरदर्शन की फिल्मो और आकाशवाणी से भी इनका जुड़ाव विगत डेढ़ दशकों से है। कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रों शोध पत्रिकाओं में इनके शोध आलेख प्रकशित होते रहे हैं. शहीदों और उनके परिजनों के त्याग से युवाओं को प्रेरित करने गत 15 अगस्त 2022 को उन्होंने हम भूल न जाएं उनको गीत भी लांच किया था. ये गीत अमेज़न म्यूजिक, spotify सहित सभी म्यूजिक चैनल और यु ट्यूब पर उपलब्ध है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें