संतों की सेवा से भगवान की प्रसन्नता अपने आप प्राप्त हो जाती है:राजेन्द्र दास महाराज
▪️ पटेरिया धाम के महन्त बनाये गये महामंडेलश्वर महंत श्री हरिदास जी
सागर। गढ़ाकोटा नगर के प्रसिद्ध जगदीश शाला मंदिर के नवनिर्माण कार्य का पूज्य मलूक पीठाधीश्वर,जगतगुरु, राजेन्द्र दास महाराज,पूज्य किशरदास देव महाराज,पूज्य अनुग्रह दास महाराज छोटे सरकार अजब धाम फतेहपुर की मुख्य आतिथ्य में एवं अभिषेक भार्गव एवं डब्बू तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका सहित सन्त समाज के मध्य विधिवत मन्त्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया गया।
आज कथा के चौथे दिवस दोपहर गढ़ाकोटा के गोपाल जी खेल परिसर स्थित कथा स्थल पर दिन प्रतिदिन जिले भर से श्रद्धालुजन पहुँचकर पूज्य श्री राजेन्द्र दास जी की मधुर और सरलतम दोहावली में कथा सुन रहे है।सन्त की सेवा से भगवान की प्रसन्नता अपने आप प्राप्त हो जाती है।इसलिए गृहस्थों को सन्तो की संगति हमेशा प्राप्त करना चाहिये।पूज्य राजेन्द्र दास महाराज ने पंडाल में मौजूद हजारों भक्तों को अपनी रसिक वाणी में समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार उच्च आहार लेने से एक मां अपने गर्भ में 9 माह तक पल रहे शिशु को पोषण प्रदान करती है।ठीक इसी प्रकार एक संत के समागम मिल जाने से मनुष्य के कर्मों में पुष्टता और उच्चता अपने आने लगती है।उसके कर्म बलबती होने लगते है।धर्म कार्यं में मन लगने लगता है।हरि और हरिदास दोनों भजन के योग्य है।कोई कहता है धरती बड़ी लेकिन 3 भाग में तो पानी ही पानी है।लेकिन परम् तपस्वी हुए अगस्त्य ऋषि महाराज ने मन्त्रोच्चारण करके तीन बार मे स्वाहा कहते हुए उस जल का आचवन कर दिया।अर्थात सन्त ही सबसे श्रेष्ठ है।संते सँघस्थ समीपस्थस्यतः
पटेरिया जी के महामंडलेश्वर बने महंत श्री हरिदास जी महराज वैरागी
गढाकोटा के सिद्ध क्षेत्र पटेरियाजी के जगदीश मंदिर शाला के महंत श्री हरिदास जी महराज वैरागी को साधु संतों की उपस्थिति में सागर मंडल का श्री महंत महा मंडलेश्वर मंदिर परिसर में पूर्ण धार्मिक अनुष्ठान करते हुए बनाया गया।
इस अवसर पर दिंगबर अखाड़ा अध्यक्ष मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास जी,स्वामी किशोर दास जू महराज वृंदावन, महामंडलेश्वर रामप्रवेश दास जी वराह घाट वृन्दावन, महन्त भगवाद दास जी महराज निर्मोही,महंत जै जै सरकार,महंत कमलापतदास जी,रामआश्रय दास केरवना, रघुनाथ दास वरभान, प्रहलाद दास,राम लखन दास, रायचरण दास,रसराज दास,हरदेव दास,राम तीर्थ दास,अनंत दास,शत्रुघ्न दास,राघवेन्द्र दास,सीताराम दास,राम अनुग्रह दास,भगवान रसिक,के साथ अभिषेक भार्गव एवं पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ बड़ी संख्या में गढ़ाकोटा पधारे साधु संतों,महंतों की उपस्थिति रही।
भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी के लिए पर सौभाग्य का विषय है कि हमारी जगदीश शाला के श्री महंत हरिदास जी महराज का महामंडलेश्वर की पदवी पर अलंकरण हुआ है परम पूज्य राजेन्द्र दास जी के कर कमलों आपको यह पदवी सुशोभित की गई है हम सभी गढ़ाकोटा के साथ रहली विधानसभा क्षेत्रवासी अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं ।
इस अवसर पर कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए संत श्री भगवान जी सवा लाख मानस पाठ दमोह ने बताया कि पटेरिया धाम में जो लगातार जो संत सेवा हो रही है वो मध्य प्रदेश के किसी भी कौने में नहीं हो रही है ये तो गौरव यह तो गौरव होगा हम सभी के लिए कि ऐसे समय में जहां महामंडलेश्वर राजेन्द्र दास जी मलूक पीठाधीश्वर हम सभी के लिए अध्यक्ष के रूप में साधू मंडल का गौरव बढ़ा रहे हैं वहीं सागर संभाग से हमारे अभिन्न श्री महामंडलेश्वर हरिदास जी की श्री महंती हुई है श्री महंत जो है हजारो महंतों के ऊपर होता है यह परंपरा का सबसे ऐसा बड़ा पद हैं जो जिम्मेदारी निभाने के लिए साधु मंडल कि व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सर्वोत्तम जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधू संत व महंतों के साथ श्रृद्धालु उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें