ट्रेक्टर पर बैठकर किया अमृत सरोवर स्थलों का निरीक्षण जिंप सीईओ ने
सागर 13 दिसंबर 2022।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत सागर जिले में 111 तालाब तैयार किए जाने हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने जैसीनगर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर अमृत सरोवर के स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. मिश्रा, आरईएस के अधीक्षण यंत्री श्री राजेंद्र घाटे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत सागर जिले में 111 तालाब तैयार किए जाने हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने जैसीनगर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर अमृत सरोवर के स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. मिश्रा, आरईएस के अधीक्षण यंत्री श्री राजेंद्र घाटे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल जब मौके पर पहुंचे उस समय बारिश होने के कारण उन्हें ट्रेक्टर पर सवार होना पड़ा। ट्रेक्टर पर सवार होकर ही उन्होंने विभिन्न ग्रामों की अमृत सरोवर स्थलों का निरीक्षण किया। श्री सिंघल ने जैसीनगर विकासखंड के ग्राम करैया, ग्राम सरखड़ी, ग्राम बंजरिया सहित अन्य ग्रामों में बन रहे अमृत सरोवरां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरोवर का जल भराव कम से कम 10000 घन मीटर अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरोवर की पीचिंग मजबूत हो एवं रिसाव किसी भी स्थिति में न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें