ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर से मुलाकात कर विधायक शैलेंद्र जैन ने की समस्याओं पर चर्चा
भोपाल।विधायक शैलेंद्र जैन ने मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री माननीय प्रद्युमन सिंह तोमर से मुलाकात कर विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं बिजली कंपनी कर्मचारियों की पेंशन विसंगति मामले में चर्चा करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की,उन्होंने बताया कि राज्य शासन के अन्य कर्मचारीयों को 33% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि विद्युत मंडल कर्मचारियो को 22% दे रहे हैं इसे समान करने की मांग रखी। इसके अतिरिक्त बढ़े हुए बिजली बिलों और अघोषित बिजली कटौती की समस्याओं के संबंध में भी मंत्री महोदय को अवगत कराया जिस के संबंध में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने टेंशन विसंगति मामले में बहुत जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा हुई है और बहुत जल्द इसका निराकरण कर लिया जाएगा हमारे विद्युत मंडल के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में जो अंतर आ रहा है उससे वंचित नहीं रखा जाएगा बढ़े हुए बिजली बिलों एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
अतिथि विद्वानों की समस्याओं को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिले विधायक शैलेंद्र जैन
तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिथि विद्वानों को समान वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर विगत दिनों विभाग के अतिथि विद्वानों ने विधायक शैलेंद्र जैन को अपना मांग पत्र सौंपा था जिस के तारतम्य में विधायक जैन ने यशोधरा राजे सिंधिया जी से मुलाकात कर माननीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने विधायक जैन को बताया कि अभी तुरंत हम पुराने अतिथि विद्वानों को समान वेतन का लाभ देंगे इसके अलावा हम शेष अतिथि विद्वानों के विषय में बहुत जल्द निर्णय करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें