सूबेदार वार्ड में मंगल भवन बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️जगतगुरु रविदास जी महाराज अमृतवाण प्रवचन एवं भव्य संत समागम समारोह

सूबेदार वार्ड में मंगल भवन बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️जगतगुरु रविदास जी महाराज अमृतवाण प्रवचन एवं भव्य संत समागम समारोह


सागर। संत रविदास साक्षात ईश्वर के स्वरूप थे जिन्होंने दुनिया को संदेश दिया कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, मन के संतोष से बड़ी दुनिया में और कोई चीज नहीं। यह विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के सूबेदार वार्ड की अयोध्या बस्ती में आयोजित जगतगुरु रविदास जी महाराज अमृतवाण प्रवचन एवं भव्य संत समागम समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने सूबेदार वार्ड में एक मंगलभवन बनाने की घोषणा की।



       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूज्य संत रविदास जी महाराज के पास सब कुछ था, यहां तक कि पारस मणी भी थी जिससे कुछ भी छूते ही सोना बन जाता था। जो संत उनके पास पारस मणी रख कर गये जब वे लौटे तो उन्होंने उसे वहीं रखा पाया जहां वे रख कर गए थे। संत रविदास जी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा, परोपकार, में लगा दिया। ऐसे संत को हम प्रणाम करते हैं। उनका दिव्य प्रकाश हम सबके जीवन में फैले और हम सब गरीबों, वंचितों के लिए इसी तरह सेवा भाव से काम करते रहें।



         मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी 5 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती है जिस पर मध्यप्रदेश सरकार फिर संत रविदास महाकुंभ आयोजित करेगी। पिछले बार के महाकुंभ में सागर के कजलीवन मैदान में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आये थे जिन्होंने संत रविदास जी की प्रतिमा और तीन करोड़ रुपए की लागत से मकरोनिया में मंगल भवन बनाने का काम किया था। संत रविदास जी महाराज और समाज की जो भी मांगें होंगी उनके लिए आगे भी काम जारी रहेगा।


समारोह में 108 संत श्री रामदयाल शास्त्री जी, संत श्री कमल दास जी, सांसद राजबहादुर सिंह, डा सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, नेवी जैन, आयोजक मलखान ठेकेदार, नगर निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संतोष रोहित, नरेन्द्र अहिरवार, राज ठेकेदार, डा परशुराम, मिही लाल अहिरवार, श्रीमती प्रतिभा चौबे, नर्मदा प्रसाद माथे, भरत माथे, गोलू कोरी पार्षद, देवेन्द्र अहिरवार पार्षद, चक्रेश अहिरवार, रोहित अहिरवार, एडव्होकेट हीरा अहिरवार, नरेन्द्र एड, सरबजीत सिंह, इंदू चौधरी, शेखर चौधरी, परशुराम विश्वकर्मा, केके अहिरवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक व  बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।
संतों की वाणी को जीवन में उतारे: गोविंद सिंह राजपूत


|जीवन की व्यस्त दिनचर्या के चलते आजकल लोगों को धर्म संस्कार तथा आध्यात्मिक के लिए समय नहीं मिलता है जब भी ऐसे आयोजन हो तो उन में पहुंचकर संतों की वाणी सुनने और उनके प्रवचनों को जीवन में उतारे यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सूबेदार वार्ड अयोध्या बस्ती में आयोजित जगत गुरु रविदास महाराज अमृतवाणी प्रवचन एवं संत समागम में कहीं श्री राजपूत ने समागम में आए सभी संतों का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा समागम के दौरान भजनों में मंत्रमुग्ध होकर बच्चों के साथ खूब थिरके श्रद्धालुओं ने  राजस्व एवं परिवहन मंत्री के साथ भजनों का खूब आनंद लिया। आयोजन में 

मुख्य प्रवचन कर्ता  संत राम दयाल शास्त्री एवं साधु संगत उपस्थित रहे। कुलल बारोल कमल दास जी महाराज एवं सागर जिले के साधु संत महात्मा रविदास जी को मानने वाले लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति में एड नरेंद्र अहिरवार ,डॉ परशुराम, मलखान ठेकेदार, संजय ठेकेदार, पूर्व सरपंच राजू अहिरवार, रेवाराम दाऊ, रामरतन सागरी, गोविंद अहिरवार ,महेश अहिरवार, जगदीश चौधरी, चक्रेश चौधरी, अनिल गोपी अहिरवार, बलराम अहिरवार, काशीराम ठेकेदार ,गजेंद्र अहिरवार, भूपेंद्र अहिरवार सहित जिलेभर से श्रद्धालु आयोजन में उपस्थित हुए।

हमारी सनातन परंपरा को जीवित रखने का श्रेय हमारे पूज्य संतों को : विधायक शैलेंद्र जैन


विधायक शैलेंद्र जैन ने उपस्थित होकर सभी संतो के चरणों में नमन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सनातन परंपरा को जीवित रखने का श्रेय हमारे पूज्य संतों को जाता है जो पश्चिमी सभ्यता को हम पर हावी होने से रोके हुए हैं उन्होंने हमारी संस्कृति और हमारे संस्कारों को जीवित रखा है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी उनसे आत्मसात हो सके, उन्हें पहचान सके और अपने संस्कारों को जीवित रख सके समाज जनों को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा की बहुत अच्छा आयोजन यहां किया है जिसमें हमारे वे संत यहां उपस्थित हुए हैं जिनके दर्शन के लिए हमें अनेकों प्रयास करने होते हैं उन्होंने स्वामी रामदयाल शास्त्री जी महाराज, संत कमल दास जी महाराज के प्रवचन को भी सुना पूज्य संतों ने अपने प्रवचन में समाज को समरसता का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी ईश्वर की संतान है और हमारे मन में एकता का भाव होना चाहिए गुरु रविदास जी महाराज ने सभी के कल्याण की कामना की है और उन्होंने कहा है कि मुझे ऐसा राज चाहिए जिसमें सभी को भोजन मिल, कोई भी भूखा ना सोए।संतराम दयाल शास्त्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय जागरूक होने का समय है हमें अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाना चाहिए चाहे हम एक रोटी कम खाएं बच्चों को अवश्य पढ़ाएं, आत्मनिर्भर बने, अच्छे बुरे की समझ को रखे, बुरे कर्मों से बचें शराब, जुआ, सट्टा से दूर रहें मांस मदिरा से दूर रहें।


 पधारे संत महापुरुषों का भी सम्मान विधायक जैन ने किया इसके पश्चात भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति का कार्यक्रम किया गया उसके बाद प्रसादी कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मलखान ठेकेदार डॉ परशुराम नरेंद्र अहिरवार, संजय ठेकेदार भरत अहिरवार भगवती जाटव, चक्रेश अहिरवार उपस्थित थे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive