जग्गू यादव हत्याकांड : मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित ▪️कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गठित जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव ▪️ मृतक के परिवार को न्याय दिलाने यादव समाज ने की आपात बैठक

जग्गू यादव हत्याकांड : मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित

▪️ मृतक के परिवार को न्याय दिलाने यादव समाज ने की आपात बैठक

▪️कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गठित जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव

सागर। विगत दिनों मकरोनिया क्षेत्र में हुए हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता पर कार्यवाही करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मिश्रीचन्द गुप्ता को  भारतीय जनता पार्टी से निस्काषित कर दिया है। मकरोनिया थाना क्षेत्र में हुए खौफनाक  हत्याकांड में जगदीश यादव को कार से कुचलने वाले आरोपी लवी गुप्ता सहित 5  को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन आरोपी अभी फरार है। गुप्ता परिवार पर हत्या, मार पीट, अवैध कारोबार जैसे 37 संगीन मामले दर्ज है। अपने राजनीतिक रसूख के चलते इस परिवार का अवैध कारोबार फलफूल रहा था। उधर इस घटना से आक्रोशित यादव समाज ने एक बैठक भी आयोजित की। जिसमे आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। जग्गू हत्याकांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच कमेटी बनाई है। जो रिपोर्ट देगी। आज ही कमेटी ने जांच शुरू कर दी।

 ▪️  मर्तक जगदीश यादव उर्फ जग्गू

मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित

इस हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता पर कार्यवाही करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मिश्रीचन्द गुप्ता को  भारतीय जनता पार्टी से निस्काषित कर दिया है। जिलाध्यक्ष श्री सिरोठिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी अनुशासनात्मक एवं संस्कारवान कार्यकर्ताओं का दल है इनमें अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। हत्याकांड मामला संज्ञान में आते ही मामले में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर उन्हे पार्टी से निष्कासित किया जाता हैं।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।


दो आरोपियों को पुलिस थार जीप समेत पकड़ा, संपत्ति की हुई नपती,फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

          थाने में जब्त थार जीप

मकरोनिया में हुए हत्याकांड के मामले में रविवार को पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों में हत्याकांड का मुख्य आरोपी लवी गुप्ता भी शामिल हैं। जिसने घटना के दिन जगदीश यादव पर थार जीप चढ़ा दी थी।  पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिससे हत्या की गई है। वहीं मामले में हत्या कर फरार होने के लिए उपयोग की गई गाड़ी को भी बरामद किया है। हत्या के मामले में अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि अभी भी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता सहित तीन आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 1-1 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया सचिंग की जा रही है।  


एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके आधार पर रविवार दोपहर आरोपियों के फार्म हाउस से लवी गुप्ता और आशीष मालवीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस कार से लवी ने जग्गू यादव को कुचला था, उस थार कार और एक अन्य कार को भी पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के
बम्होरी तिराहे से बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार की न्यायालय में पेश किया जाएगा। सोमवार को हनी गुप्ता और लकी गुप्ता को पकड़ लिया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।

___________
खबर पढ़ने ब्लू लाईन क्लिक करे

_____________

बिल्डिंग की नपती हुई 

आरोपियों की होटल का कुछ पुलिस प्रशासन तोड़ चुकी है। जिसके बाद रविवार को अधिकारियों की मौजूदगी में नपती की गई है। बताया जा रहा है कि यह पूरी बिल्डिंग अवैध हैं, जिसकी तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बिल्डिंग तोड़ने वाले एक्सपर्ट से भी संपर्क किया गया है। ताकि आसानी से बिल्डिंग तोड़ी जा सके। 

जग्गू हत्याकांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच कमेटी बनाई



उधर इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक  पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इसमें पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, विधायक तरवर लोधी, सुरेंद्र सुहाने, रामकुमार पचोरी और नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव को रखा गया है। कमेटी पूरी घटना की विस्तृत जांचकर रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेगी।

कांग्रेस की जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव


जांच कमेटी के गठन के तुरन्त बाद ही सोमवार शाम जांच कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कुमार दांतरे,समिति सदस्य सुरेन्द्र सुहाने, राम कुमार पचौरी,बाबू सिंह यादव ने कांग्रेसजनों के साथ स्व. जगदीश यादव के कोरेगांव स्थित निवास पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाये व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी लेकर स्व. जगदीश यादव के परिजनों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने उनके साथ हैं। 


इस दौरान जांच कमेटी के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, डॉ. संदीप सबलोक, देवेंन्द्र कुर्मी,शरद राजा सेन, अशरफ खान,दीपक कुर्मी, शाहरुख खान खान आदि काँग्रेसजन मौजूद थे।



दुख की घड़ी में मंत्री-विधायक यादव समाज के काम न आये तो चुनाव में हम देंगे जवाब जिला यादव समाज

मकरोनिया में जीप से कुचलकर की गई युवक जगदीश यादव की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस और प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही से यादव समाज न केवल असंतुष्ठ है बल्कि इस बात को लेकर आशंकित भी है कि आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिजनों को सत्ताधारी दल भाजपा के विधायक और मंत्रियों का संरक्षण मिला हुआ है।  इसलिए आरोपियों को बचाने के रास्ते निकाले जा रहे है। मकरोनिया स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में बड़ी संख्या में जुटे यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और युवाओ ने स्थिति पर चर्चा की और अपने विचार रखे।
समाज के वरिष्ठ सदस्य रमाकांत यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर यादव समाज की एक समिति बनाये जाने का निर्णय हुआ है। यह समिति पूरे मामले पर नजर रखेगी और कानूनी रूप से मृतक को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा मिले इस हेतु भी काम करेगी।

_______________
खबर पढ़ने ब्लू लाईन क्लिक करे
________________

प्रशासन यादव समाज के मकान तोड़ने में नही करता देरी....

यादव समाज के अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी समाज मे यदि कोई अपराध करता है तो उंसके मकान दुकान तोड़ने में प्रशासन जरा भी देर नही करता लेकिन अपराधी, माफिया और गुंडों की संपत्तियों की पर कार्यवाही के मामले में पीछे हट जाता है,यह दोहरा रवैया नही चलने देंगे। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि यादव समाज के साथ या दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है यह पूरी यादव समाज देख रही है और आने वाले समय में इसका हम भी राजनैतिक रूप से जवाब देंगे,l। यादव समाज के वरिष्ठ डॉ वीरेंद्र यादव और रिटायर्ड डीएसपी नवल यादव ने भी अपने विचार रखे।

ये रहे मोजूद

बैठक में जितेंद्र रोहन,संजय मोंटी यादव,रूपेश यादव,प्रमोद यादव, रमेश यादव  अतुल यादव मुकेश यादव लीलाधर यादव वीरसिंह यादव अनिकेत यादव अनिमेष यादव अनिल यादव सरपंच वर पानी पवन यादव वासु यादव कौशल यादव  गोपीलाल यादव कमलेश यादव  श्याम बाबू यादव संजीव यादव रुपेश यादव शनि यादव सोनू यादव पार्षद मकरोनिया संतोष लम्बरदार रामावतार यादव  उमेश यादव अभिषेक यादव सुधीर यादव जनपद सदस्य यश यादव दुलारे उस्ताद मनीष यादव  विमल यादव पार्षद केन्ट  डां अनुराग यादव श्वेता यादव पूर्व पार्षद राजेन्द्र यादव पगारा वीरेंद्र यादव पगारा मन्नू यादव मोनू यादव देव यादव राजकुमार यादव भैसा संदीप यादव मनिराम यादव अनंत राम यादव डां बद्रीप्रसाद यादव शिवप्रसाद यादव प्रेम बाबू यादव अमरसिंह यादव नाथूराम यादव अभि यादव बारे लाल यादव उमाशंकर यादव अमित यादव शेखर यादव अनुज यादव हेमन्त यादव  मुकुल यादव सुन्दर लाल यादव नरेश यादव  वैभव यादव राहुल यादव आजाद यादव हरदास यादव बलराम यादव शुभम यादव धर्मराज यादव अजय यादव शंकर यादव  मोनू यादव शरद यादव गणेश प्रसाद यादव प्रमोद यादव दीपक यादव आकाश यादव ऋषभ रोहण  लक्ष्मण यादव  शेखर यादव नंदकिशोर यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें