अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा पगारा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ : शैलेंद्र जैन

अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा पगारा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ : शैलेंद्र जैन

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने निगम अध्यक्ष वृद्रावन अहिरवार,पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ पगारा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि रेलवे ओवरब्रिज से पगारा तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है, इसकी लागत ₹6 करोड़ 19 लाख रुपए है, निर्माण कार्य के पूर्व आज विधायक जैन ने स्थल का निरीक्षण किया  और कार्य को अगले सप्ताह के प्रारंभ में शुरू करने के निर्देश दिए,शुरुआत में सर्वप्रथम सड़क पर स्थित पुलिया के निर्माण के निर्देश दिए 6-6 मीटर के 3 स्पान में  एक लेबल कर निर्माण किया जाएगा, सड़क निर्माण ओवरब्रिज से पुलिया तक  7 मीटर चौड़ाई की सड़क मार्ग निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर अभी लगभग  400 मीटर ड्रेनेज बनाए जाने का प्रावधान है लेकिन अभी वर्तमान में जो ड्रेनेज है वह पर्याप्त नहीं है अतः सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस सड़क में जहां जहां सीसी रोड व्यवस्थित है उस पर बीसी करने एवं यहां पर सीसी सड़क डैमेज हुई है उस पर सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा,इसके अलावा पुलिया के दोनों ओर सीसी रोड बनाया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार शास्त्री वार्ड पार्षद संजय दुबे पीडब्ल्यूडी ईई हरिशंकर जयसवाल एसडीओ आठिया एवं उपयंत्री यशवंत नामदेव उपस्थित थे।

सी एम एच ओ एवं मेडिकल कालेज के डीन के साथ किया निरीक्षण


 विधायक शैलेंद्र जैन ने चमेली चौक पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि पूर्व में 10 बिस्तर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया था इसमें व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर विधायक शैलेंद्र जैन ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा एवं सी एम एच ओ डॉ ममता तिमोरी के साथ निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई  उसमे अस्पताल में प्रसव प्रक्रिया बाधित चल रही थी उसके लिए अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिए उसके अलावा ओपीडी नई बिल्डिंग में चल रही थी उसे पूर्व की तरह पुरानी बिल्डिंग में चालू करने और नई बिल्डिंग में स्त्री रोग विभाग की ओपीडी एवं प्रसव सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए, विधायक शैलेंद्र जैन को स्टाफ द्वारा सुरक्षा संबंधी जानकारी देने पर उन्होंने तत्काल मोतीनगर थाना के उपनिरीक्षक धुर्वे को बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए एवं सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल की बाउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया और पी डब्लू डी विभाग को इसका एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने बताया कि वर्ष 2017 में बजट सत्र के दौरान यह अस्पताल स्वीकृत की गई थी परंतु अववस्थाओं के चलते इसका ठीक तरह से संचालन नहीं हो सका यह सागर की काफी प्राचीन अस्पताल है जो शहर के लगभग 12 वार्डों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है, इसके अलावा अस्पताल के पुराने भवन को भी स्मार्ट सिटी के माध्यम से दुरुस्त किया जा रहा है और उसके जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive