Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिक उत्सव : महाप्रसादी-भंडारा हजारों भक्तों ने ग्रहण की, रात्रि में हुई वैशाली रैकवार की भजन संध्या

श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिक उत्सव : महाप्रसादी-भंडारा हजारों भक्तों ने ग्रहण की, रात्रि में हुई वैशाली रैकवार की भजन संध्या


सागर । बुंदेलखण्ड में आज श्री गुलाब बाबा मंदिर भजन एवं भंडारे के लिए जाना जाता है और ब्रह्मलीन श्री गुलाब बाबा जी स्वयं भजन एवं भंडारे के लिए प्रेरित करते थे । ज्ञात हो कि श्री गुलाब बाबा मंदिर का इस वर्ष 15वाॅ वार्षिक उत्सव 28 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है गत रात्रि में मनीष अग्रवाल (मौनी भैया) अंगना पधारों महारानी गायक की भजन संध्या ने अर्द्धरात्रि तक भक्तों को अपनी भक्तिमयी प्रस्तुतियों से बांधा रखा था ।


व्यवस्थापन प्रमुख जयंत परासरे एवं किरण परासरे ने बताया कि सोमवार 5 दिसम्बर की रात्रि 10 बजे तक चले विशाल महाप्रसादी-भंडारा में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रात्रि तक अनवरत बनी रही, हजारों की संख्या में पूर्ण सम्मान के साथ महिला-पुरूष भक्तों ने पूर्ण व्यवस्था के साथ प्रसादी ग्रहण की । इतने विशाल एवं पारम्परिक भंडारा निर्माण के लिए महाराष्ट्र के भंडारा-माॅलेगांव से लगभग 100 रसोइये पारम्परिक ईधन भट्टी पर रोटी, चावल, सब्जी एवं मीठा का निर्माण पूर्ण शुद्धता एवं सुरक्षा के साथ करते रहे, एवं लगभग 200 सागर-दमोह-महाराष्ट्र के भक्तों की टीम परोसने का कार्य करती रही । पूर्ण सुरक्षा-व्यवस्था-पार्किंग हेतु 30 युवा भक्त स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ कार्य कर रहे थे । सागर के बाहर से आने वाले भक्तों की व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यालय के पास पूछताछ कार्यालय 24 घंटे चालू रख भक्तों की सभी व्यवस्थायें करता रहा । 


मंदिर अध्यक्ष भरत आनंद वाखले एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि मंदिर परिसर में बने श्री गुलाब सत्संग भवन के सामने श्री गुलाब बाबा की कुटिया बनी हुई है, साथ अत्यंत विशाल शिवलिंग-नंदी बिराजमान है जहां पर सैकड़ो भक्तों ने सेल्फी लेकर फोटोग्राफी की परिसर के अंदर वातावरण पूर्ण ग्रामीण परिवेश में था, तो मंदिरों के आसपास फूलों की सजावट, रंगीन एवं अत्याधुनिक लाइटें वृन्दावन के प्रेम मंदिर की अनुभूति दिला रही थी । अत्याधिक भीड़ के कारण मंदिर परिसर के सभी सी.सी.टी.बी. कैमरों को बाहर एक बहुत बड़ी स्क्रीन पर जोड़ा गया था, जहां पूरे परिसर स्थलों को सामान्य जन देख कर अभिभूत हो रहे थे । परिसर के अंदर पूरे समय चाय का निःशुल्क इंतजाम होने से भक्तों-दर्शकों ने दिनभर गुनगुनी धूप के साथ चाय-की चुस्कियां का आनंद लेकर एक अलग ही पारिवारिक माहौल निर्मित किया हुआ था । 


मंदिर के व्यवस्थापन सदस्य गोलू (प्रमेन्द्र) रिछारिया ने बताया कि उत्सव के समापन के अंतिम दिवस आज शाम में नागपुर के व्यास ढोगरवार की संध्या पश्चात् सोनी टी.व्ही, जी.टी.वी. फेम इंडियन आइडल वैशाली रैकवार के साथ झांकियों पर नृत्य प्रस्तुतियांे से इस आयोजन में सभी को थिरकाया । रात्रि 11ः32 तक चले इस आयोजन के पश्चात श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को भक्त अपने कंधे पर श्री गुलाब शक्तिपीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर के गर्भगृह में लेकर आये जहाॅ मंदिर ट्रस्ट की ज्योति अलमेड़ा (ताईजी), जयंत एवं किरण परासरे (मामाजी) ने आरती कर भक्तों की ओर से आराधना की। समापन अवसर पर सभी भक्तों ने ढोल तासे पर नृत्य कर आतिशबाजी का आनंद लिया ।


 संपूर्ण आयोजन में श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन हेतु विभिन्न टीमों ने कार्यकर वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया, एवं जिला पुलिस, नगर निगम सागर, नगर प्रशासन सागर, समस्त पत्रकार बंधुओं एवं वार्ड वासियों का सहयोग रहा । 
संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में डाॅ. हरीशंकर साहू, डाॅ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के,एल.नेमा, डालचंद पटेल (लम्बरदार), डाॅ. अजय विश्वकर्मा, डाॅ. अनिल साहू, डाॅ. शिवराम आठया, डाॅ. रजनीश विश्वकर्मा, डाॅ. तरूण बडोन्या, डाॅ. श्याम चैबे, डाॅ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, मनोज संगतानी, दीपक मेहरा, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, संुदरलाल करेले, संतोष करेले, सिद्धार्थ पण्डा, कैलाश साहू, अखलेश जैन, उत्तम पटैल,रविशंकर खटीक, दिनेश तंतवाल, मनोज बडोन्या, जसवंत सिंह ठाकुर, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटैल, लकी सराफ, गोपाल कोलते, संतोष दगडे (मुंबई) के साथ दमोह के श्री महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, श्री बी.एन.सोनी, सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखले, सविता सोनी, क्षिप्रा सराफ, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, अनीता आठ्या, हेमलता चैरसिया, सान्या सोनी, शुभि मिश्रा, राशि साहू, रिया ठाकुर आदि ने व्यवस्थायें संभाली है। आफिस व्यवस्था में मंुबई से सुभाष शिन्दे, निलेश गायकवाड, माधव पाटिल एवं प्रकाश नेमा का सहयोग रहा ।  

    
                   
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive