घटिया सड़क बनाने की खबर पर पत्रकार को धमकाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

घटिया सड़क बनाने की खबर पर पत्रकार को  धमकाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज


सागर। सागर जिले के देवरी के बिजौरा में बन रही सडक में हुए घटिया निर्माण का वीडियो कुछ दिन पहले एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया था। जो बेहद वायरल हुआ। जिसे क्षेत्रीय विधायक  हर्ष यादव ने भी संज्ञान लिया। वही स्थानीय पत्रकार राकेश यादव ने समाचार प्रकाशन किया।
वीडियो वायरल होने से बौखलाए सडक ठेकेदार अजय जैन पारस और एसडीओ ने युवक व स्थानीय पत्रकार राकेश यादव को धमकी दे डाली और झूठे केश में फसाने के साथ गाली गलौच कर दी। 
युवक व स्थानीय पत्रकार राकेश यादव ने इसकी शिकायत पुलिस की जिस पर ठेकेदार अजय जैन पारस के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है।
 दरअसल मामला बिजौरा में बनने वाली सडक का है जिसे वही के रहने वाले युवक विक्रम सूर्यवंशी ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया। वीडियो में युवक सडक को हाथो से उधेड़ता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ठेकेदार अजय जैन पारस द्वारा रातोरात सडक को फिर से बनाया गया और वीडियो वायरल करने वालो को फोन पर धमकी देने का भी काम किया।
इस मामले में पूर्व मंत्री हर्ष यादव का कहना है कि बिजोरा सड़क के घटिया निर्माण की जानकारी क्षेत्र के लोगो से मिली। इसके वीडियो भी सामने आए है। यह गलत है। निर्माण एजेंसी  पर कार्यवाही होना चाहिए। इसके लिए में चर्चा करूंगा। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें