श्री गुलाब बाबा चरण पादुका शोभायात्रा का बड़े धूमधाम से हुआ आगमन श्री गुलाब बाबा मंदिर में
सागर । हिंदू सनातनी संस्कृति के बुंदेलखण्ड के अतिभव्य एवं सुंदर श्री गुलाब बाबा मंदिर का 15वाँ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हेतु नरसिंहगढ (दमोह) से पैदल-पैदल एवं वाहनों से आई - "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी शोभायात्रा के आज संध्या में मंदिर प्रवेश - स्वागत - आरती उपरांत श्री गुलाब पीठ पर स्थापना से आरंभ हुआ । मंदिर सचिव श्याम सोनी ने प्रेस को बताया कि हर वर्ष यह शोभायात्रा करीब 111 कि.मी. का सफर करते हुये सागर आती है, जिसका बड़े ही धूमधाम से चल समारोह बडेरिया तिगड्डा सागर से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ड्राइव होती हुई मंदिर में पहुंची ।
यात्रा में रामदल (अखाड़ा), चलित मलखंब पर प्रदर्शन करते बच्चे, भूतेश्वर मंदिर का डमरू दल के साथ सैकड़ों महिला- भक्त पैदल पैदल साथ चल रहे थे, बहुत ही सुंदर तरीके से फूलों से सजी एवं लाईटों से सुसज्जित श्री गुलाब बाबा पादुका रथ के आगे भक्तों की टोलियाँ पूर्ण धार्मिकता के साथ गोपाला जय गोपाला जय गोपाला श्री गुलाब बाबा गोपाला का मंत्र जाप करते हुये चल रहे थे ।
13 दिसम्बर शनिवार को मंदिर परिसर के अंदर लडकियों, महिलाओं की राँगोली प्रतियोगिता के साथ संध्या में बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायकों की भजन संध्या के साथ वेणु कला संस्थान के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, बधाई, नौरता महारास (मयूर नृत्य) एवं बरेदी नृत्य की प्रस्तुतियाँ होगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें