शिव मंदिर में भगवान को मांगपत्र पढ़कर सुनाया संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने

शिव मंदिर में भगवान को मांगपत्र पढ़कर सुनाया संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने

  

सागर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत प्रदेश के 32000 संविदा कर्मचारी समस्त 51  जिला मुख्यालयों में चरणबद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आ गये हैं। हड़ताल के पहले दिन सागर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा परकोटा स्थित शिव मंदिर में भगवान को नियमितीकरण व निष्कासित-आउटसोर्स कर्मचारियों की बहाली संबंधित मांगपत्र पढ़कर सुनाया व भगवान को मांगपत्र की कॉपी अर्पित की। 
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए  मांगपत्र की प्रतियां लगाकर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि की कामना करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य की सारी उम्मीदें अब भगवान से ही बची हुई हैं जब तक ईश्वर सद्बुद्धि नहीं देंगे तभी सरकार संविदा हितों पर कार्यवाही करेगी। 

 इस अवसर पर संघ के प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे, शैलेश डेहरिया, राजेश श्रीवास्तव, सुरभि साहू, मनीष बोहरे, चन्द्रशेखर कोरी, नूर उल हसन,डॉ. अनूप साहू,डॉ हर्ष कोरी, संजीव पटैरिया, अनुराग मलैया, अखिलेश भट्ट, नरेश सैनी, डाॅ. राजेन्द्र तिवारी, रामकुमार श्रीवास्तव, सतीश वैद्य, संतोष पाठक, नीतेश पारोची, कविता चैरसिया, भूपेन्द्र सिंह लोधी, विजय अहिरवार, पवन विश्वकर्मा, डाॅ. मुकेश सेन, डाॅ. मोना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें